Aadhaar Bank Linking Status: आधार बैंक लिंकिंग स्टेटस देखे

यदि आप सरकारी पैसो का लाभ या आधार कार्ड के मदद से बैंकिंग सर्विसेज का लाभ प्राप्त करना चाहते है, तो यह पता करना बहुत ही जरुरी है कि बैंक अकाउंट से आधार लिंक है या नही. क्योकि सरकारी पैसे आधार कार्ड के माध्यम से ही लाभार्थी के बैंक खाता में जा रहा है. इसलिए यदि आपके खाते में आधार लिंक नही होगा, तो आपके खाते में पैसा नही पहुच पाएगा. अगर आप आधार बैंक लिंकिंग स्टेटस चेक कर, यह पता करना चाहते है कि आपके आधार बैंक से जुडा है या नही, तो इस पोस्ट में दिए प्रक्रिया को फॉलो करना होगा.

आधार लिंक बैंक अकाउंट स्टेटस चेक कैसे करे

  • आधार लिंक बैंक अकाउंट स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले Myaadhaar.uidai.gov.in के आधिकारिक वेबसाइट पर जाए.
  • अधिकारी वेबसाइट पर जाने के बाद Bank Seeding Status के आप्शन पर क्लिक करे.
npci aadhaar bank link status chek krne ke liye bank seending par click kare
  • इसके बाद अपना आधार नंबर इंटर करे और निचे कैप्चा कोड इंटर करे.
  • आधार नंबर और कैप्चा कोड इंटर करने के बाद निचे Login with OTP बटन पर क्लिक करे.
npci aadhaar bank link status chek krne ke liye login with otp par click kare
  • इसके बाद आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा.
  • उस OTP को दर्ज कर Login बटन पर क्लिक करे.
  • लॉग इन होने के बाद Bank Seeding Status पर क्लिक करे.
  • आपके आपके स्क्रीन पर पॉपअप मेनू ओपन होगा.
  • जिसमे आपके आधार लिंक बैंक अकाउंट स्टेटस दिख जाएगा. और कौन से बैंक अकाउंट में लिंक है, यह भी दिख जाएगा.

ध्यान दे: यदि आपके बैंक अकाउंट में आधार लिंक है, लेकिन Inactive है, तो आपके खाते में पैसा नही जाएगा. और यदि Active है, तो और जिस बैंक अकाउंट नाम दिखाई देगा उस बैंक खाते पैसा जाएगा.

बैंक शाखा में जाकर आधार बैंक लिंकिंग स्टेटस कैसे देखें

  • अपने बैंक खाते से अपने आधार नंबर लिंकिंग स्टेटस की जाँच करने के लिए अपने बैंक की नज़दीकी शाखा में जाए.
  • इसके बाद बैंक प्रतिनिधियों से यह पता लगाने के लिए सूचित करे कि आपके बैंक खाते को आपके आधार कार्ड से लिंक है या नहीं.
  • बैंक प्रतिनिधि आपके बैंक पासबुक और आधार नंबर मागेगा और जाँच करेगा.
  • इसके बाद आपको स्टेटस के बारे में सूचित करेगा की आपके बैंक खाते से आधार लिंक है या नही.

शरांश

यदि आपके बैंक खाते से आधार लिंक है, और एक्टिव है, तो किसी भी सरकारी पैसे का लाभ प्राप्त कर सकते है. क्योकि किसी भी  सरकारी योजना का पैसा DBT आधार कार्ड के माध्यम से ही लाभार्थी के बैंक खाता में जा रहा है. इसलिए यदि आपके बैंक खाते में आधार लिंक है, या नही या अपना आधार बैंक लिंकिंग स्टेटस के चेक कर पता कर सकते है.

Aadhaar Bank Linking Status: FAQs

Q. आधार बैंक लिंक स्टेटस कैसे चेक करें?

आधार बैंक लिंक स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले Myaadhaar.uidai.gov.in के आधिकारिक वेबसाइट पर जाए. इसके बाद Bank Seeding Status के आप्शन पर क्लिक करे और अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज कर चेक कर सकते है.

Q. मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरा डीबीटी खाता जुड़ा हुआ है?

आधार बैंक लिंकिंग स्टेटस चेक कर पता कर सकते है कि आपके खाता से डीबीटी जुड़ा है या नही. इसे चेक करने के लिए uidai.gov.in के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पता कर सकते है. या ब्रांच द्वारा पता कर सकते है.

Q. आधार लिंकिंग स्टेटस कैसे चेक करें?

आधार लिंकिंग स्टेटस चेक करने के लिए आधार में पंजीकृत मोबाइल नंबर का उपयोग करके *99*99*1# पर कॉल करे. इसके बाद 12 अंको का अपना आधार नंबर दर्ज करे और भेजे बटन पर क्लिक आधार लिंकिंग स्टेटस चेक कर सकते है.

संबंधित पोस्ट,

आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले 
आधार कार्ड से फोन पे कैसे चालू करें
आधार कार्ड से कितना पैसा निकाल सकते हैं
आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें
आधार कार्ड से पैसा कैसे ट्रान्सफर करे

Leave a Comment