Bank of Baroda Debit Card Tracking : बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम कहां पर है, कैसे चेक करे

आज के समय में लगभग सभी लोगो को एटीएम कार्ड की आवश्यकता पड़ रही है. क्योकि एटीएम से कैश निकालने के साथ साथ ऑनलाइन मोबाइल बैंकिंग का उपयोग आसान हो गया है. इसलिए यदि आप बैंक ऑफ बड़ौदा के नए  एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई किए है, लेकिन15 दिन से ज्यादा हो गया है, और अभी तक आपका एटीएम कार्ड नही आया है, तो यूज़ ट्रैक कर सकते है कि एटीएम कहां पर है.

लेकिन एटीएम कार्ड ट्रैक करने की जानकारी सभी बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहकों के पास नही होती है, इसलिए स पोस्ट में बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कार्ड ट्रैकिंग स्टेटस देखने की एक एक प्रोसेस को दिया गया है. जिसके मदद से बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कार्ड को ट्रैक कर सकते है. और अपने एटीएम कार्ड की जानकारी प्राप्त कर सकते है कि आपका एटीएम कार्ड अभी कहाँ पर है.

बैंक ऑफ बड़ौदा डेबिट कार्ड ट्रैक कैसे करें

यदि बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कार्ड अप्लाई किये है लेकिन 15 से 20 दिन के अन्दर नही आता है, तो निचे दिए गए प्रोसेस के माध्यम से एटीएम कार्ड को ट्रैक कर पता कर सकते है की आपक एटीएम कार्ड कहा तक आया है.

  • एटीएम कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले अपना ट्रैकिंग नंबर निकाले. यह नंबर एटीएम कार्ड अप्लाई करते समय रिसीविंग पर या आपके मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से आता है. जिसके माध्यम से एटीएम कार्ड का ट्रैकिंग नंबर पता कर सकते है.
  • ट्रैकिंग नंबर निकालने के बाद google क्रोम ओपन करे और search बार में india post लिख कर सर्च करे.
  • इसके बाद निचे Track Consignment के आप्शन पर क्लिक कर ओपन करे. यह यहाँ दिए गए Track Consignment के लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट ओपन कर सकते है.
bob debit card tracking krne ke liye track consignment par clik kare
  • इसके बाद एक पेज ओपन होगा. जिसमे दो आप्शन दिखाई देगा. एक consignment का और दूसरा Ref No का जिसमे आप consignment को select करे.
  • यदि आपके पास Ref No है, तो उसे भी सेलेक्ट कर एटीएम कार्ड को ट्रैक कर सकते है.
  • अब इसके निचे Enter consignment number में अपना एटीएम कार्ड का consignment number या tracking number इंटर करे.
bob debit card tracking krne ke liye consignment number darj ka search par clik kare
  • इसके बाद Evaluate the Expression में कैप्च कोड दर्ज करे और निचे search बटन पर क्लिक करे.

इसके बाद अलगे पेज में आपके एटीएम कार्ड का पूरा विवरण स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी. इसमें आप देख सकते है की एटीएम कार्ड अभी कहाँ तक आया है.

मोबाइल नंबर से बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम ट्रैक कैसे करे

मोबाइल नंबर के माध्यम से भी बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम कार्ड की स्तिथि को ट्रैक कर सकते है, जिसकी प्रोसेस निचे दिया गया है. लेकिन आपके अकाउंट में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए.

  • सबसे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा के कस्टमर केयर नंबर पर अपने बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर से कॉल करे.
  • इसके बाद बैंक के कस्टमर केयर अधिकारी से एटीएम कार्ड स्टेटस के बार में पूछताछ करे.
  • बैंक के कस्टमर केयर अधिकारी आप से अकाउंट नंबर और अन्य जानकारी प्राप्त करेगा.
  • इसके बाद आपके अकाउंट के एटीएम कार्ड की जानकारी आपको प्रदान कर देगा कि आपका एटीएम कार्ड कहा पे है, और कब तक आपके के एड्रेस पर जाएगा.

SMS से बैंक ऑफ बड़ौदा डेबिट ट्रैक कैसे करे

मैसेज send कर के भी बैंक ऑफ बड़ौदा डेबिट कार्ड का स्तिथि को ट्रैक कर सकते है. इसकी प्रोसेस निचे दिया गया है. इस प्रोसेस को फॉलो कर मैसेज कर सकते है.

  • बैंक ऑफ बड़ौदा डेबिट कार्ड का स्तिथि को ट्रैक करने के लिए अपने अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर से SMS करे.
  • DEBIT लिख कर स्पेस डाले और अकाउंट नंबर का लास्ट चार अंक लिखे. फिर स्पेस डाले और डेबिट कार्ड नंबर लिखे.
  • मैसेज ऐसे टाइप करे, DEBIT T < space> खाता संख्या के अंतिम 4 अंक < space>DEBIT TYPE
  • उदाहरण के लिए, यदि खाता संख्या 17610400000511 और DEBIT T 0511टाइप करें.
  • इसके बाद बैंक ऑफ बड़ौदा के इस SMS नंबर 8422009988 पर मैसेज send कर दे.
  • अब आपके डेबिट कार्ड ट्रैकिंग की स्थिति आपके मोबाइल नंबर पर SMS में प्राप्त हो जाएगा.

दिए गए इन तीनो तरीको में से किसी भी माध्यम से बैंक ऑफ बड़ौदा के डेबिट कार्ड को ट्रैक कर सकते है, और यह पता लगा सकते है एटीएम कार्ड अभी कहाँ पर है और कब तक आ जाएगा.

बैंक ऑफ बड़ौदा डेबिट कार्ड ट्रैकिंग से संबधित प्रश्न: FAQs

Q. बैंक ऑफ बड़ौदा डेबिट कार्ड डिलीवरी कैसे ट्रैक करें?

बैंक ऑफ बड़ौदा डेबिट कार्ड की डिलीवरी ट्रैक करने के लिए बैंक के टोल फ्री नंबर पर बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर से कॉल कर ट्रेकिंग स्तिथि जान सकते है, या sms सेंड कर डेबिट कार्ड ट्रैकिंग की स्थिति को चेक कर सकते है.

Q. बॉब डेबिट कार्ड कैसे ट्रैक करें?

एटीएम कार्ड को ट्रैक करने के लिए पहले indiapost.gov.in के वेबसाइट को ओपन करे. इसके बाद Track N Trace के नीचे Consignment के Option को Select कर और Consignment Number डाले. फिर काप्त्चा कोड भरे और search के बटन पर क्लिक करे.

Q. बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम कार्ड कितने दिन में आ जाता है?

बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम कार्ड अप्लाई करने के बाद आमतौर पर कार्ड आपके एड्रेस तक पहुँचने में लगभग 7 से 15 कार्य दिवस का समय लगता है.

संबंधित पोस्ट,

बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम फॉर्म कैसे भरें
बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड के फायदे
बैंक ऑफ बड़ौदा स्टेटमेंट कैसे निकाले
बैंक ऑफ बड़ौदा का अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करे
बैंक ऑफ बड़ौदा का चेक बुक अप्लाई कैसे करे

Leave a Comment