बैंक से पैसा कैसे निकाले: अब बैंक से पैसा निकालना हुआ बिलकुल आसान

यदि आप बैंक पैसा कैसे निकालने के लिये सोच रहे है, तो बैंक ने खाताधारको के सुविधा के लिए बैंक से पैसा निकालने के कई तरीके उपलब्ध कर दिया है, जैसे बैंक ब्रांच द्वारा विथ्द्रोव्ल फॉर्म भर कर या चेक द्वारा, एटीएम कार्ड के द्वारा, आधार कार्ड आदि के द्वारा खाताधारक बैंक से आसानी से पैसा निकाल सकते है.

लेकिन सभी तरीको से बैंक से पैसा निकालने के लिए बैंक के प्रोसेस को फॉलो करना होगा. जैसे की बैंक ब्रांच जाना होगा और विथ्द्रव्ल फॉर्म को भरना होगा. इसकी प्रकिया इस पोस्ट में उपलब्ध किया गया है. इन दिए गए प्रोसेस को फॉलो कर अपने बैंक अकाउंट से पैसा निकाल सकते है.

विथ्द्रव्ल फॉर्म के द्वारा बैंक से पैसा कैसे निकाले

withdrawal फॉर्म के द्वारा बैंक से पैसा निकालने के प्रकिया निचे दिए गया है.

  • सबसे पहले अपने बैंक ब्रांच जाए और बैंक कर्मचारी से withdrawal फॉर्म प्राप्त करे.
  • withdrawal फॉर्म में सबसे पहले अपने नाम लिखे जो बैंक पास बुक पर है.
  • इसके बाद अपने बैंक ब्रांच का नाम लिखे, जहाँ पर आपका बैंक है.
  • अब Date लिखना है. वही डेट लिखे जिस दिन आप पैसा निकाल रहे है.
  • इसके बाद बैंक अकाउंट नंबर भरे यह आपके बैंक पासबुक पर मिल जाएगा.
  • अब आपको जितना पैसा निकालना है उतना पैसा लिखे.
  • इसके बाद जितना पैसा अंक में लिखे है उसे सब्दो मे लिखे.
  • अब निचे खाताधारक का हस्ताक्षर/signature के जगह पर अपना हस्ताक्षर करे.
  • इसके बाद withdrawal फॉर्म को अपने बैंक पासबुक के साथ जमा कर बैंक से पैसा निकाल सकते है.

चेक से बैंक से पैसा कैसे निकाले

चेक के माध्यम से बैंक से पैसा निकालने के लिए चेक फॉर्म कैसे भरे इसकी प्रकिया निचे दिया गया है

  • चेक में सबसे पहले तिथि यानि DD/MM/YYYY में अपना डेट, महिना और साल को भरे.
  • इसके बाद निचे सबसे पहले Pay वाले आप्शन में अपना नाम लिखे.
  • अब Rupees वाले लाइन में जितना पैसा निकलना है उतने पैसे सब्दो में लिखे.
  • इसके बाद रूपये वाले बॉक्स में जितना पैसा निकालने के लिये सब्दो में लिखे है उतना पैसा अंक में लिखे.
  • अब निचे अपने नाम के उपर अपना हस्ताक्षर/signature करे.
  • इसके बाद चेक के पीछे दो बार अपना हस्ताक्षर करे और मोबाइल नंबर लिखे.
  • अब बैंक में कैश काउंटर पर अपना चेक को जमा कर पैसा निकाल सकते है.

आधार कार्ड से बैंक से पैसा कैसे निकाले

बैंक से आधार कार्ड से पैसा निकालने के लिए आपके बैंक अकाउंट में आधार लिंक होना चाहिए, इसके पश्चात आप आधार कार्ड से बैंक से पैसा निकाल सकते है.

  • आधार कार्ड से पैसा निकालने के लिए अपने बैंक ब्रांच में आधार कार्ड लेकर जाए.
  • इसके बाद अपने आधार कार्ड को कैश काउंटर पर बैंक अधिकारी को दे और पैसा निकालने के लिए बोले.
  • अब बैंक अधिकारी को जितना पैसा निकालना है उसे बताए.
  • इसके बाद अपना फिंगर वेरिफिकेशन कराए.
  • अब आपके खाते से पैसा निकाल जाएगा.

एटीएम से पैसा कैसे निकाले

यदि आपके पास आपके बैंक का एटीएम कार्ड है, तो एटीएम मशीन द्वारा आसानी से पैसा निकाल सकते है. इसकी प्रकिया निचे दिया गया है.

  • एटीएम से पैसा निकालने के लिए सबसे पहले अपने नजदीकी एटीएम मशीन पर जाए.
  • इसके बाद अपने एटीएम कार्ड को मशीन में लगाए.
  • अब स्क्रीन पर भाषा को सेलेक्ट करने का आप्शन आएगा अपने अनुसार किसी भी भाषा को सलेक्ट करे.
  • इसके बाद अपने एटीएम पिन को दर्ज करे.
  • ध्यान दे: यह प्रकिया एटीएम मशीन के चेंज भी होता है, यानि किसी एटीएम मशीन में एटीएम पिन पहले मागता है और किसी एटीएम मशीन में बाद में मागता है.
  • इसके बाद एटीएम मशीन के सक्रीन कई आप्शन आएगा, जिसमे Withdrawal के आप्शन को सेलेक्ट करे.
  • अब जितना पैसा निकालना है उतना पैसा एंटर करे और Confirm बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद कुछ सेकंड में एटीएम मशीन कलेक्ट कर पैसा दे देगा.

FAQs

Q. बैंक अकाउंट से पैसे कैसे निकाले जा सकते हैं?

बैंक अकाउंट से कई तरीके से पैसा निकाले जा सकते है. जैसे बैंक ब्रांच से विथ्द्रव्ल फॉर्म को भर कर या चेक के द्वारा, आधार कार्ड से, एटीएम कार्ड आदि के द्वारा अकाउंट से पैसा निकाल सकते है.

Q. 1 दिन में बैंक से कितना पैसा निकाला जा सकता है?

1 दिन में बैंक से पैसा 1 लाख तक निकाल सकते है. यदि लिमिट की बात करे तो यह आपके अकाउंट के उपर निचेर करती है और बैंक पर भी निर्भर करती है की कौन से बैंक कितना एक दिन में कैश पैसा दे सकती है, इसकी जानकरी अपने नजदीक बैंक ब्रांच जा कर ले सकते है.

Q. आधार कार्ड से बैंक से पैसे कैसे निकाले जाते हैं?

आधार कार्ड से पैसा निकालने के लिये माइक्रो एटीएम में अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज कर वेरिफिकेशन के लिए फिंगरप्रिंट स्कैन कर ट्रांज़ैक्शन के ऑप्शन दिखा जाएंगे. जिसमें मनी ट्रांसफर कर पैसा निकाल सकते है.

संबंधित पोस्ट:

क्रेडिट कार्ड से पैसा कैसे निकाले
आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले
बैंक ऑफ बड़ौदा मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन कैसे करे
बजाज ईएमआई कार्ड से पैसे कैसे निकाले
ग्रामीण बैंक का एटीएम कार्ड एक्टिवेट कैसे करे

Leave a Comment