यदि आपका अकाउंट सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में है और आप CBI एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते है, तो ऑनलाइन बैंकिंग या ब्रांच से आपको आवेदन करना होगा. यह नेट बैंकिंग और ऑफलाइन दोनों प्रकार से डेबिट कार्ड हेतु अप्लाई करने की सुविधा प्रदान करती है.
लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जिन्हें एटीएम कार्ड अप्लाई करने के बारे में जानकारी नही है. इसलिए, हमने इस पोस्ट में एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करने हेतु सभी प्रक्रिया बताया है, साथ लगने वाले आवश्यक डॉक्यूमेंट के भी बारे में जानकारी उपलब्ध किया है.
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया एटीएम कार्ड अप्लाई ऑनलाइन करे
- स्टेप: 1 सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया डेबिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले Cent Mobile को इनस्टॉल करे
- स्टेप: 2 Cent Mobile एप्लिकेशन को डाउनलोड करने के बाद इस एप्लीकेशन को ओपन करे. Application ओपन होने के बाद Username और Password दर्ज करके लाॅगिन करे.
- स्टेप: 3 Cent Mobile को लॉग के बाद एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए Cards वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- स्टेप: 4 अब कार्ड से सम्बंधित कई सर्विस के विकल्प दिखेगा. इसमें से apply for new debit card के ऑप्शन पर क्लिक करे.
- स्टेप: 5 जब आप apply for new debit card के आप्शन पर क्लिक करेंगे, तो आपके स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा. इसमें अकाउंट नंबर, अकाउंट होल्कर नाम अर्थात, आपके बैंक अकाउंट पर का ही नाम रखना चाहते हैं, तो do you want same account holder name on the card में yes ऑप्शन को सेलेक्ट करे.
- स्टेप: 6 या कोई दूसरा नाम या छोटा नाम एटीएम कार्ड पर रखना चाहते है तो आपको no पर क्लिक करके नीचे Name on card के बॉक्स में अपना नाम भरे.
- स्टेप: 7 अब इसके निचे card type में सेलेक्ट करना है की आप कौन सा कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते है उसे सेलेक्ट करे. क्योकि सेंट्रल बैंक अपने ग्राहकों को कई तरह के डेबिट कार्ड मुहैया करती है.
- स्टेप: 8 अब एटीएम कार्ड से सम्बंधित सभी डिटेल्स दर्ज करने के बाद, ट्रांजैक्शन पासवर्ड को इंटर करना है और सबमिट के बटन पर क्लिक करे.
- स्टेप: 9 अब आप सेंट्रल बैंक एटीएम कार्ड के लिए सफलतापूर्वक अप्लाई कर दिया है. अब आपके एड्रेस पर 4 से 10 दिन के अंदर आपका एटीएम कार्ड पहुँचा दिया जायेगा.
- अगर इन दिन के अंदर एटीएम कार्ड नहीं आता है, तो रफरेंस नंबर द्वारा पता कर सकते है, की एटीएम कार्ड कहाँ तक पहुँचा है.
ब्रांच से CBI एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करे
- आपने सेंट्रल बैंक के शाखा में जाकर बैंक कर्मचारी से डेबिट कार्ड अप्लाई करने के लिए फॉर्म प्राप्त करे.
- अब फाॅर्म में दी गई सभी डिटेल्स को अच्छे से भर देना है और जो भी डाक्यूमेंट्स की कॉपी बैंक कर्मचारियों द्वारा साथ अटैच करने को कहा जाता है अटैच कर देना है.
- जैसे;
- बन ब्रांच नाम, आपका surname, name and middle name
- एटीएम कार्ड पर जिस नाम को चाहते हैं उसे भरे.
- पिता का नाम, डेट ऑफ बर्थ, लिंग आदि भरे.
- अपना एड्रेस दर्ज करे, जिस एड्रेस पर आपका एटीएम कार्ड पहुंचाया जाएगा.
- मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस, भरे.
- अब आपको अपने बैंक डिटेल्स दर्ज करना है जिस पर आप एटीएम कार्ड बनाना चाहते हैं.
- अब नीचे आपको डेट डालकर सिग्नेचर करे.
- सभी डिटेल्स को भरकर यह फाॅर्म बैंक के ब्रांच मैनेजर या बैंक अधिकारी के पास जमा करे.
- आप अपना ओरिजिनल डॉक्यूमेंट साथ अवश्य लेकर जाएं क्योंकि बैंक कर्मचारी सत्यापन के लिए आपके ओरिजिनल डॉक्युमेंट मांग सकते हैं.
- यह फॉर्म सबमिट होने के बाद लगभग सात से आठ दिनों के अंदर आपका एटीएम कार्ड दिए गए एड्रेस पर पहुंचा दिया जायेगा.
Note: अगर बैंक में डेबिट कार्ड अप्लाई करने का फॉर्म उपलब्ध नही है, तो आपको आवेदन पत्र लिखना होगा, जिसमे बैंक सम्बंधित सभी जानकारी और अपना व्यक्तिगत पहचान प्रदान करना होगा. इसके बाद आधार कार्ड और पैन कार्ड के कॉपी कॉपी के साथ आवेदन पत्र को बैंक अधिकारी के पास जमा कर सकते है.
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया एटीएम कार्ड अप्लाई करने हेतु डॉक्यूमेंट
- बैंक पासबुक
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
सारांश:
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करने हेतु मोबाइल में Cent Mobile इनस्टॉल करें. इसके बाद अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें. इसके बाद बैंकिंग सर्विस में कार्ड सेक्शन में जाए और apply for new debit card विकल्प को को सेलेक्ट करे. अब एटीएम कार्ड से सम्बंधित सभी आवश्यक डिटेल्स भरें और सबमिट करे.
पूछे जाने वाले सामान्य प्रश्न: FAQs
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया का एटीएम फॉर्म सबमिट करने के बाद लगभग सात से आठ दिनों के अंदर आपका एटीएम कार्ड दिए गए एड्रेस पर पहुंचा दिया जाता है.
पहले अपने नजदीकी ब्रांच में जाए और आवेदन हेतु फॉर्म मांगे. फॉर्म में पूछे गए सभी आवश्यक जानकारी जैसे नाम, उम्र, लिंक, मोबाइल नंबर एवं अन्य जानकारी डाले. इसके बाद फॉर्म के साथ सभी दस्तावेज लगाए एवं फॉर्म को जमा कर दे.
अपने मोबाइल से सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करने हेतु पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और लॉग इन करे. इसके बाद डेबिट कार्ड को सेलेक्ट कर अप्लाई पर क्लिक करे. क्लिक करने के बाद फॉर्म को भरे और सबमिट कर दे.
सम्बंधित पोस्ट: