फिनो पेमेंट बैंक कैसे खोले: फिनो बैंक में ज़ीरो बैलेंस खाता ऑनलाइन कैसे खोले

अगर फिनो पेमेंट बैंक में आप जीरो बैलेंस अकाउंट खोलें खोलना चाहते है, तो अपने एरिया के ग्रहणक सेवा केन्द्र पर जाकर फिनो पेमेंट्स बैंक में अकाउंट ओपन करवाना होगा. साथ ही पैसे जमा करना, निकालना और भुगतान करना जैसी सेवाओ का लाभ प्राप्त कर सकते है. यह बैंक उन लोगों के लिए सबसे ज्यादा उपयोगी है, जो बड़े शहरों से दूर रहते हैं या जिनके पास बैंकिंग सेवाओं तक पहुचने में परेशानी होती है.

क्योकि फिनो पेमेंट्स बैंक में आप घर बैठे भी ऑनलाइन एप्लीकेशन के मदद से मिनटो में खाता खोल सकते है. इसके लिए कुछ आवश्यक डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है, जिसकी जानकारी एवं आवेदन प्रक्रिया इस पोस्ट में दिया है, जिसे आप फॉलो कर सकते है.

फिनो पेमेंट बैंक में खाता खोलने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

  • आधार कार्ड
  •  पैन कार्ड
  • सिग्नेचर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जन्मतिथि
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • मोबाइल नंबर
  • राशन कार्ड

फिनो पेमेंट बैंक में खाता खोलने के लिए योग्यता

  • खाता खुलवाने वाले व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए.
  • खाता खुलवाने वाले की आयु 18 साल से ऊपर होनी चाहिए.
  • फिनो पेमेंट बैंक में नबालिक भी खाता खुलवा सकते है. लेकिन उनके पैरेंट्स का डॉक्यूमेंट लगेगे.
  • खाता खुलवाने के लिए उसके पास भारत सरकार द्वारा प्रमाणित दस्तावेज होने चाहिए.
  • खाता खुलवाते समय सभी डॉक्यूमेंट पास में होना चाहिए.
  • खाता खुलवाते समय 449 रुए दर्ज करना होगा.

फिनो पेमेंट बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोले

  • .Fino Payment Bank Account खोलने के लिए आपको सबसे पहले फिनो पेमेंट बैंक में ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए या FionPay एप्लीकेशन को डाउनलोड कर ओपन करे.
  • इसके बाद होम पेज पर Digital a/c opening के आप्शन पर क्लिक करे.
  • अब अगला पेज में अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज कर Next बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद आपके दर्ज की गई मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा, जिसे बॉक्स में दर्ज कर Next बटन पर क्लिक करे.
  • अब फिर से दुसरे पेज में अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड का नंबर दर्ज करे.
  • इसके निचे चेक बॉक्स दिखाई देगा, जिसे टिक कर Next बटन पर क्लिक करे.
  • आपके आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा उस OTP को दर्ज कर Next बटन पर क्लिक करे.
  • अब अगले पेज में आपके आधार कार्ड से फैच कर आपकी डिटेल्स दिखाई देगी. जिसे वेरीफाई कर Next बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद दुसरे पेज में अपने माता का नाम, फिर अपना एजुकेशन, ओपुकेशन, एनुयल इनकम, मेरिटल स्टेटस आदि दर्ज करे.
  • अब i want to add nominee पर टिक करे.
  • इसके बाद नोमिनी का नाम तथा नोमिनी से रिलेशनशिप क्या हैं, नोमिनी का एड्रेस आदि जानकारी को दर्ज करे.
  • इसके बाद निचे term and condation को टिक कर Next बटन पर क्लिक करे.
  • अब डेबिट कार्ड लेना चाहते है, तो डेबिट कार्ड पर जो नाम रखना चाहते है, उसे दर्ज कर reviwe पर क्लिक करे.
  • फिर निचे आपको next का बटन देगा जिस पर क्लिक करे.
  • अब आप अपना जो भी डिटेल्स फिल किया होगा वो सबी डिटेल्स दिखाई देगा, यदि उसमे कोई गलत हुआ है, तो पेंसिल के आइकॉन पर क्लिक कर edit कर next सकते है.
  • यदि आपका कोई डिटेल्स गलत नही है तो next पर क्लिक करे
  • अब आपका अकाउंट ओपन हो जाएगा. लेकिन आपको funding amount 450 रुपए पे करना होगा. तभी आप फिनो पेमंट बैंक के सभी सर्विसेस का लाभ ले सकते है.
  • funding अमाउंट पे करने के लिए निचे पे बटन पर क्लिक कर अपना अमाउंट पे करे.
  • इसके बाद आपको video kyc का आप्शन आएगा. जिसे पर क्लिक कर अपना video kyc कर अपना अकाउंट पूरी तरह से खोल सकते है.

फिनो पेमेंट बैंक में खाता कैसे खोले

  • फिनो पेमेंट बैंक में खाता खोलने के लिए सबसे पहले अपने नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र पर जाए.
  • खाता खोलने के लिए अपने सभी डॉक्यूमेंट को लेकर जाए, डॉक्यूमेंट की जानकारी इस पोस्ट में दी गई है.
  • इसके बाद अधिकारी से फिनो पेमेंट बक में खाता खोलने के लिए सूचित करे.
  • अब अपना डॉक्यूमेंट को उसके पास दर्ज करे.
  • इसके बाद अधिकारी आपके फिनो पेमेंट बैंक में खाता खोल देगा.

पूछे जाने वाले संबंधित प्रश्न: FAQs

Q. फिनो बैंक का खाता कितने रुपए में खुलता है?

यदि फिनो बैंक का खाता खोलना चाहते है, तो आपको 449 रुपये दर्ज करने होगे. क्योकि फिनो पेमेंट बैंक एक साल का सर्विक्स चार्ज 449 रुए चार्ज करता है.

Q. फिनो पेमेंट्स बैंक का अकाउंट कैसे खोलें?

फिनो पेमेंट्स बैंक में अकाउंट कई तरीका से खोल सकते है. यदि ऑनलाइन फिनो पेमेंट बैंक में खाता खोलना चाहते है, तो FionPay एप्लीकेशन या ऑफिसियल वेबसाइट से खोल सकते है. या अपने नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र पर जाकर फिनो पेमेंट बैंक में खाता खोल सकते है.

Q. फिनो बैंक लोन देता है क्या?

फिनो पेमेंट बैंक लोन नही देता है. इस बैंक में अपना पैसे जमा करना, निकालना और भुगतान करना और ऑनलाइन जैसी सेवाओ का लाभ प्राप्त कर सकते है.

संबंधित पोस्ट,

बच्चो का खाता कैसे खोले
बिना पैन कार्ड के खाता कैसे खोलें
पोस्ट ऑफिस में खाता कैसे खोलें ऑनलाइन मोबाइल से
फिनो बैंक में कितना पैसा रख सकते है

Leave a Comment