इंडसइंड बैंक मोबाईल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें

मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन मौजूदा समय में सबसे आवश्यक है. क्योंकि मोबाइल बैंकिंग सर्विस बिना गए सभी सुविधाओ का लाभ प्राप्त करने में मदद करती है. मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन के लिए बैंक में पहले से मोबाइल नंबर लिंक होना आवश्यक है. क्योंकि इस प्रक्रिया के दौरान OTP वेरीफाई करना आवश्यक है. बैंक ग्राहकों के सुविधा हेतु मोबाइल बैंकिंग की सर्विसेज प्रदान करती है, जिससे घर बैठे बैंक से जुड़ी सभी जरूरी सुविधाएँ जैसे; बैलेंस चेक, पैसे ट्रांसफर, पासबुक, बिल पेमेंट, रिचार्ज, फिक्स्ड डिपॉजिट, कार्ड ब्लॉक आदि कर सकते हैं. इस लेख में हमने रजिस्ट्रेशन करने की पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप दिया है.

मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन से जुड़े जरुरी बातें

जरूरी चीजेंविवरण
मोबाइल नंबरबैंक खाते में पहले से रजिस्टर्ड होना चाहिए
ATM/डेबिट कार्डकार्ड नंबर / Expiry / PIN आवश्यक
स्मार्टफोन और इंटरनेटऐप डाउनलोड और OTP वेरिफिकेशन के लिए
SMS बैलेंसOTP रिसीव करने के लिए जरूरी

इंडसइंड बैंक मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करें

  • ऑनलाइन मोबाइल से रजिस्ट्रेशन करने हेतु आवश्यक प्रक्रिया इस प्रक्रार है.
  • सबसे पहले Google Play Store से INDIE by IndusInd Bank ऐप को इनस्टॉल करे.
  • ऐप को ओपन कर बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर डाले और सबमिट करे.
  • अब रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे दर्ज कर वेरीफाई करे.
  • अब Authentication के लिए Netbanking User ID & Password या Debit/Credit Card Details का विकल्प चयन करे.
  • इसके बाद डिटेल्स दर्ज कर लॉग इन आईडी सेट करे.
  • लॉग इन आईडी सेट करने के बाद Primary Account चयन करें.
  • इसके बाद इंडसइंड बैंक मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा हो जाएगा और इसका उपयोग भी कर पाएँगे.

मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन के अन्य तरीके

ऑनलाइन मोबाइल ऐप से मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन के साथ अन्य तरीके से भी कर सकते है जिसकी प्रक्रिया इस प्रकार है.

बैंक ATM द्वारा:

  • सबसे पहले नजदीकी बैंक के एटीएम मशीन पर जाए.
  • अपना डेबिट कार्ड डालकर पिन डाले और Mobile Banking Registration पर क्लिक करे.
  • अब अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर मांगे गए जानकारी डाले और सबमिट करे.
  • अब मोबाइल पर आए OTP को दर्ज कर वेरीफाई करे.
  • इसके बाद आपके मोबाइल या ईमेल पर यूजर आईडी और पासवर्ड आ जाएगा, जिसके मदद से लॉग इन कर अपना मोबाइल बैंकिंग उपयोग कर सकते है.

शाखा से रजिस्ट्रेशन:

  • पहले जिस बैंक में आपका अकाउंट है उसके शाखा में जाए.
  • बैंक अधिकारिक से संपर्क कर मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने हेतु फॉर्म मांगे.
  • फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी जैसे नाम, अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर आदि भरे.
  • फिर फॉर्म के साथ जरुरी डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक आदि जमा करे.
  • अधिकारिक आपके डिटेल्स की जाँच कर मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कर देगा, जिसके बाद आप मोबाइल बैंकिंग ऐप का उपयोग कर सकेंगे.

मोबाइल बैंकिंग की सुविधाएँ

फीचरविवरण
बैलेंस चेक / मिनी स्टेटमेंटतुरंत Account Summary देखें
Money TransferNEFT / IMPS / RTGS / UPI
बिल पेमेंटबिजली-पानी-DTH-रिचार्ज आदि की सुविधा
कार्ड मैनेजमेंटकार्ड ऑन/ऑफ, लिमिट सेट, PIN चेंज आदि.
Cheque Servicesचेक बुक रिक्वेस्ट
InvestmentFD / RD खोलें
Customer Supportचैट/रिक्वेस्ट

FAQs

Q. क्या IndusInd Bank मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन के लिए शुल्क लगता है?

नही, IndusInd Bank में मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने में कोई शुल्क नही लगता है.

Q. मोबाइल नंबर रजिस्टर न हो तो क्या करें?

अगर बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर नही है तो मोबाइल बैंकिंग एक्टिव नही होगा. इसके लिए पहले मोबाइल नंबर को बैंक में रजिस्टर करना होगा फिर मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है.

Q. क्या बिना डेबिट कार्ड मोबाइल बैंकिंग रजिस्टर हो सकता है?

हाँ, बिना डेबिट कार्ड के भी मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन हो सकता है. इसके लिए Netbanking User ID / Password का उपयोग करना होगा.

Q. इंडसइंड बैंक में मोबाइल बैंकिंग से बैलेंस चेक कर सकते है?

हाँ, मोबाइल बैंकिंग से बैलेंस चेक करने के साथ अन्य सभी प्रकार के जानकारी चेक कर सकते है.

बिना एटीएम के गूगल पे कैसे बनायेबंधन बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करे
पीएनबी केवाईसी स्टेटसमोबाइल से बैंक अकाउंट कैसे खोलें
बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करेमोबाइल से पैसे कैसे ट्रांसफर करें

Leave a Comment