अगर फ़ोन पे से किसी बैंक अकाउंट में पैसा ट्रान्सफर करना है, तो आसानी से ऑनलाइन घर बैठे पैसा ट्रान्सफर कर सकते है. इसके लिए आपको फ़ोन पे एप्लीकेशन को ओपन करना है और होम स्क्रीन पर To Bank/UPI ID के आप्शन पर क्लिक कर अपना बैंक अकाउंट को ऐड कर पैसा ट्रान्सफर कर सकते है.
बहुत से लोग ऐसे है, जो फ़ोन पे मोबाइल नंबर से पैसा तो ट्रान्सफर कर लेते है. लेकिन बैंक अकाउंट में पैसा ट्रान्सफर करने की जानकारी नही है. इसलिए इस पोस्ट में फ़ोन पे से अकाउंट में पैसा ट्रान्सफर करने के प्रकिया को उपलब्ध किया गया है. जिसके मदद से आसानी से फ़ोन से बैंक अकाउंट में पैसा ट्रान्सफर कर सकते है.
फ़ोन पे से अकाउंट में पैसा ऐसे ट्रान्सफर करे
फ़ोन पे एप्लीकेशन से बैंक अकाउंट में पैसा ट्रान्सफर करने के लिए निचे दिए गए प्रकिया को फॉलो कर आसानी से बैंक अकाउंट में पैसा ट्रान्सफर कर सकते है.
- सबसे पहले अपने मोबाइल में फ़ोन पे एप्लीकेशन को ओपन करे.
- फ़ोन पे एप्लीकेशन ओपन होने के बाद PhonePe की होम स्क्रीन पर कई आप्शन दिखाई देगा.
- इसमें To Bank/UPI ID के आप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद ADD BANK ACCOUNT के आप्शन पर क्लिक कर बैंक को सेलेक्ट करे या सर्च बार में बैंक का नाम दर्ज करके भी अपना बैंक खोज सकते हैं.
- बैंक को सेलेक्ट कर बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करे.
- फिर निचे IFSC कोड दर्ज कर Next बटन पर क्लिक करे.
- इसके बाद Confirm करने के लिए फिर से अकाउंट नंबर दर्ज करे.
- अब निचे account holder name में जिस व्यक्ति के खाते में पैसा भेज रहे है. उसका नाम लिखे.
- इसके निचे Nickname में नाम लिख सकते है या इसे छोड़ भी सकते है.
- सभी डिटेल्स को भरने के बाद निचे Proceed to Pay पर क्लिक करे.
- अब जितना पैसा ट्रान्सफर करना चाहते है उतना पैसा इंटर करे और Pay के बटन पर क्लिक करे.
- इसके बाद आपने अपने फ़ोन पे का जो UPI पिन सेट किया है उसे दर्ज कर साइन के आइकॉन पर क्लिक करे.
- इसके बाद आपका पैसा ट्रान्सफर हो जाएगा.
Phone pe में एक अकाउंट से दुसरे अकाउंट में पैसा कैसे भेजे
अगर आप फ़ोन पे में दो बैंक अकाउंट को ऐड कर के रखे है और एक आकोउंत से दुसरे अकाउंट में पैसा ट्रान्सफर करना है, तो Self Transfer के आप्शन पर क्लिक कर ट्रान्सफर कर सकते है. इसकी प्रकिया निचे दिया गया है.
- सबसे पहले फ़ोन पे एप्प को ओपन करे और होम पेज पर To Self Account के आप्शन पर क्लिक करे.
- इसके बाद आपके फ़ोन पे में जितना बैंक अकाउंट वह दिखाई देगा.
- अब जिस भी बैंक अकाउंट में पैसा ट्रान्सफर करना चाहते है, उस के उपर क्लिक करे.
- इसके बाद जितना पैसा ट्रान्सफर करना है उतना अमाउंट इंटर कर और Proceed To Pay पर क्लिक करे.
- अब अपना जो UPI PIN पिन बनाये है उसे दर्ज कर साइन के आइकॉन पर टिक करे.
- इतना प्रोसेस करने के बाद आपके एक अकाउंट से दुसरे अकाउंट में पैसा ट्रान्सफर हो जाएगा.
ध्यान दे: यदि बैंक खाते में किए गए भुगतानों को History/पुराने लेनदेन देखन चाहते है, तो History पर टैप करके देख सकते हैं कब कितना पैसा ट्रान्सफर किये है.
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs
फोनपे से अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करने के लिए फोनपे एप्प को ओपन करे और To Bank/UPI ID के आप्शन पर क्लिक करें और बैंक अकाउंट और IFSC कोड दर्ज कर Next बटन पर क्लिक करे. फिर अमाउंट को दर्ज कर Proceed To Pay पर क्लिक कर ट्रान्सफर कर सकते है.
हाँ फोनपे से बैंक अकाउंट में पैसा ट्रान्सफर कर सकते है. इसके लिए फ़ोन पे के होम पेज पर To Bank/UPI ID के आप्शन में जाकर अपना बैंक अकाउंट को ऐड कर बैंक अकाउंट में पैसा ट्रान्सफर कर सकते है.
PhonePe से पैसा ट्रान्सफर करने की सीमा ₹1 लाख है. ध्यान दे PhonePe से 24 घंटे में अधिकतम 20 बार ही पैसे ट्रान्सफर कर सकते है. लाख तक ट्रांसफर कर सकते हैं. जिसे प्रतिदिन कुल 20 लेनदेन में विभाजित किया जा सकता है.
संबंधित पोस्ट: