SBI चेक बुक के लिए अप्लाई कैसे करे: चेक बुक अप्लाई करने का सबसे आसान तरीका

एसबीआई बैंक अपने सभी ग्राहकों को चेक बुक की सुविधा प्रदान करता है. अगर आपके पास अभी तक चेक बुक नही है, तो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों की तरीके से चेक बुक हेतु अप्लाई सकते है.

इसके लिए आपको ऑनलाइन बैंकिंग में लॉग इन या ब्रांच जाना होगा. आपको फॉर्म भर कर या आवेदन पत्र लिखकर आवेदन करना होगा. इस सम्बन्ध में हमने पूरी जानकारी इस पोस्ट में उपलब्ध की है, जो SBI चेक बुक अप्लाई करने में मदद करेगा.

ऑनलाइन SBI चेक बुक अप्लाई कैसे करे?

यदि आप घर बैठे ऑनलाइन एसबीआई चेक बुक के लिए अप्लाई करना चाहते है, तो निचे दिए गए पॉइंट्स को फॉलो कर सकते है.

  • अब अपना User Id और Password दर्ज कर लॉग इन करे.
  • Login करने के बाद होम पेज पर Request And Enquiries के आप्शन में जाए और Cheque Book Services के विकल्प पर क्लिक करे.
  • अब ड्रॉप डाउन के मेनू में जाए और Cheque Book Request’ के ऑप्शन पर क्लिक करे.
  • अब अपने बैंक अकाउंट को सेलेक्ट करे, जिससे अकाउंट का चेक बुक प्राप्त करना चाहते है.
  • अब आप कितने पेज का चेक बुक लेना चाहते है, उसे सेलेक्ट कर submit बटन पर क्लिक करे. इसके साथ ही अपना एड्रेस दर्ज करना है. जिस एड्रेस पर चेक बुक प्राप्त करना चाहते है.
  • अब वेरिफिकेशन के लिए रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे दर्ज कर वेरिफाई करे.
  • वेरिफाई होने के 7 से 10 दिन के अंदर आपके एड्रेस पर SBI Cheque Book भेज दी जाएगी.

Note: Online चेक बुक रिक्वेस्ट करने के साथ अन्य तरीका भी है, जिसका विवरण निचे उपलब्ध है.

SBI Yono App द्वारा चेक बुक के लिए अप्लाई कैसे करे

SBI Yono App द्वारा चेक बुक अप्लाई करने के लिए निचे दिए गए निम्नलिखित पॉइंट्स को फॉलो करना होगा.

  • यदि आपके मोबाइल में SBI Yono एप्लीकेशन नही है, तो SBI Yono एप्लीकेशन पहले इनस्टॉल करे.
  • सबसे पहले SBI Yono एप्लीकेशन को ओपन करे.
  • अब अपना MPIN दर्ज कर Login करे.
  • Login करने के बाद SBI Yono एप्लीकेशन का डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा.
  • अब 3 लाइन के आप्शन पर क्लिक कर Service Request के ऑप्शन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद Cheque Related Services के विकल्प पर क्लिक करे.
  • अब अपना बैंक खाता को सेलेक्ट करे, जिस खाता के लिए चेक बुक अप्लाई करना चाहते है.
  • अब अपना एड्रेस दर्ज करे ताकि आपके एड्रेस पर चेक बुक आ जाए.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद Confirm के बटन पर क्लिक करे.
  • Confirm करने के बाद एक Reference Number मिलेगा, इसे नोट कर ले, ताकि चेक बुक सही समय पर नहीं पहुंचती है, तो इस Reference Number के जरिए बैंक में पूछताछ कर सकते हैं.
  • हालाकि 7 दिन के अंदर SBI Cheque Book आपके एड्रेस पर भेज दी जाती है.

ऑफलाइन SBI चेक बुक के लिए अप्लाई कैसे करे

  • सबसे पहले SBI बैंक ब्रांच में जाए.
  • बैंक अधिकारी से Cheque Book Issue करने के Form मागे.
  • फॉर्म लेने के बाद उसमे पूछे गए सभी आवश्यक जानकारी स्टेप by स्टेप दर्ज करे.
  • फॉर्म के साथ सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों की फोटो कॉपी अटैच करे.
  • अब फॉर्म को बैंक अधिकारी के पास जमा कर दे.
  • फॉर्म जमा करने के कुछ दिन बाद आपके एड्रेस पर SBI Cheque Book आ जाएगी.

SBI Customer Care द्वारा चेक बुक अप्लाई कैसे करे

वे SBI ग्राहक जिनका घर SBI Branch से दूर है, तो वे नेट बैंकिंग के जरिए SBI Cheque Book के लिए अप्लाई कर सकते हैं. और यदि वे नेट बैंकिंग को इस्तेमाल करना नहीं जानते है, तो SBI Customer Care की सहायता से भी SBI चेक बुक हेतु आवेदन कर सकते हैं.

सबसे पहले टोल फ्री नंबर 1800 425 3800 पर कॉल करे, उसके बाद Verification के लिए अपने सभी डिटेल्स कस्टमर अधिकारी से बताए. उसके बाद कस्टमर केयर आपके द्वारा दर्ज की गई जानकारी को Verify करेगा, और कुछ दिनों के बाद SBI Cheque Book आपके पते पर भेज दी जाएगी.

इसे भी पढ़े,

FAQs

Q. ऑनलाइन एसबीआई बैंक में चेक बुक के लिए कैसे अप्लाई करें?

सबसे पहले SBI बैंक के अदिकारिक वेबसाइट पर जाए, और User Id और Password दर्ज कर लॉग इन करे. इसके बाद Request And Enquiries के आप्शन में जाए, और Cheque Book Services के आप्शन पर क्लिक कर अकाउंट नंबर सेलेक्ट करे,और submit बटन पर क्लिक करे.

Q.बैंक चेक बुक कितने दिन में आ जाता है?

चेकबुक अप्लाई करने के बाद पोस्ट ऑफिस के द्वारा आवेदनकर्ता के घर पर 7 से 10 दिनों में आ जाता है.

Q. SBI चेक बुक अप्लाई करने के लिए कितनी फीस लगती है?

SBI चेक बुक अप्लाई करने के लिए कुछ फीस देने पड़ सकते है. जैसे यदि 40 पेज वाली SBI Cheque Book लेते हैं, तो आपके ₹75 लगेंगे और GST Charges अलग से देने पड़ सकते है.

Leave a Comment