UCO बैंक चेक बुक ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे

यूको बैंक अपने खाताधारको को बैंक से बड़ा अमाउंट निकलने के लिए चेक बुक कि सुविधा देता है. जिसके मदद से ग्राहक अपने अकाउंट के पैसा ज्यादा से ज्यादा निकाल सके. इसलिए यदि आप भी आपने UCO बैंक अकाउंट का चेक बुक लेना चाहते है. तो इसके ऑनलाइन या ऑफलाइन अप्लाई कर सकते है.

यूको बैंक ऑनलाइन चेक बुक अप्लाई करने के लिए UCO बैंक के मोबाइल एप्लीकेशन को ओपन कर लॉग इन करे. इसके बाद होम पेज पर स्क्रूल कर नीच आए और Cheque Book के आप्शन पर क्लिक करे और अपना अकाउंट, कितने पेज का चेक बुक आदि को सेलेक्ट कर प्रोसीड पर क्लिक करे. UCO बैंक चेक बुक अप्लाई करने कि प्रोसेस को निचे विस्तार में दिया गया है, जिसे फॉलो कर सकते है.

ऑनलाइन यूको बैंक चेक बुक अप्लाई कैसे करे

  • यूको बैंक के चेक बुक ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में UCO mBanking Plus मोबाइल बैंकिंग एप्प को डाउनलोड करे.
  • UCO mBanking Plus एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन कर रजिस्ट्रेशन कर M-Pin बनाए.
  • M-Pin बनाने के बाद UCO mBanking Plus मोबाइल बैंकिंग एप्प को ओपन कर अपना M-Pin डालें कर लॉगिन करें.
  • UCO mBanking Plus एप्लीकेशन में Login करने के बाद कई आप्शन दिखाई देगा. जिसे स्क्रोल कर निचे आए.
  • निचे आने के बाद Cheque Book के आप्शन में चार आप्शन मिलेगा, जिसमे Cheque Book के आप्शन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद एक दूसरा पेज ओपन होगा. जिसमे अपना अकाउंट नंबर को सेलेक्ट करे.
  • अब निचे आपको कितने पेज का चेक बुक चाहिए उसे सेलेक्ट करे.
  • ध्यान दे: चेक बुक के एक पेज का 4.24 रूपये लगेगा. यदि आप 25 पेज का चेक बुक लेते है, तो आपको 106 रूपये लगेगे. यह पैसे आपके बैंक अकाउंट से कट जाएगे.
  • इसके बाद कितने चेक बुक चाहिए उसे सलेक्ट करने के बाद Proceed बटन पर क्लिक करे.
  • अब आपके UCO बैंक का चेक बुक के लिए अप्लाई हो जाएगा. और एक हपते के अन्दर आपके एड्रेस पर आपकी चेक बुक आ जाएगी.

ब्रांच से यूको बैंक चेक बुक अप्लाई कैसे करे

यूको बैंक के ब्रांच से भी चेक बुक के लिए अप्लाई कर सकते है. जिसकी प्रोसेस निचे दिया गया है.

  • सबसे पहले अपने यूको बैंक के ब्रांच में जाए.
  • अपने बैंक कर्मचारी से Cheque Book Form प्राप्त करे.
  • फॉर्म में दी गई सभी डिटेल्स जैसे, नाम, अकाउंट नंबर, एड्रेस, मोबाइल नंबर, कितने पेज का चेक बुक चाहिए आदि कि सभी जानकरी को सही सही भर ले.
  • फॉर्म को भरने के बाद फॉर्म के साथ अपने डॉक्यूमेंट कि फोटोकॉपी जैसे बैंक पासबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि को लगाए.
  • इसके बाद फॉर्म को अपने बैंक कर्मचारी के पास जमा कर दे.
  • फॉर्म जमा होने के कुछ दिन बाद आपके एड्रेस पर आपका चेक बुक आ जाएगा.

Note: यदि यूको बैंक चेक बुक से सम्बंधित किसी प्रकार कि कोई समस्या हो या फिर अपने चेक बुक अप्लाई कि स्टेटस जानना चाहते है, तो यूको बैंक के टोल फ़्री नंबर 1800 103 0123 पर कॉल कर जानकरी ले सकते हैं. या फिर अपनी चेक बुक कि समस्या सम्बंधित hoatm.calcutta@ucobank.co.in पर ईमेल कर सकते हैं. 

पुछे जाने वाले सम्बंधित प्रश्न: FAQs

Q. यूको बैंक में चेक बुक स्टेटस कैसे चेक करें?

यूको बैंक के चेक बुक स्टेटस चेक करने के UCO बैंक के वेबसाइट पे जाकर या फिर यूको बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर अपने चेक बुक कि स्तिथि कि जाँच कर सकते है.

Q. क्या यूको बैंक में चेक बुक फ्री है?

यूको बैंक में प्रत्येक वर्ष 20 पन्नों की एक चेक बुक निःशुल्क प्रदान की जाती है. अगर इसके अतिरिक्त चेक बुक लेते है, तो आपको बैंक के चेक बुक शुल्क देना होगा.

Q. मैं यूको बैंक कस्टमर केयर नंबर 24 घंटे नियर से कैसे संपर्क कर सकता हूं?

अगर आप यूको बैंक के कस्टमर केयर से 24 घंटो में कभी भी सम्पर्क करना चाहते है, तो यूको बैंक कॉल सेंटर टोल फ्री नंबर 18001030123 पर कॉल कर कसते है.

Related Post

UCO बैंक स्टेटमेंट निकालने के 6 सबसे आसन तरीका
 यूको बैंक का नेट बैंकिंग चालू करे
डीबीटी लिंक्ड अकाउंट कैसे चेक करें: एक्टिव है या नही
UCO बैंक KYC फॉर्म कैसे भरे
यूनियन बैंक चेक बुक के लिए अप्लाई कैसे करे
बैंक अकाउंट में पैन कार्ड लिंक कैसे करे: जाने 4 सबसे आसन तरीका

Leave a Comment