यूनियन बैंक अपने ग्राहकों को कई प्रकार के बैंकिंग सुविधाए प्रदान करता है. अगर आप भी यूनियन बैंक में अकाउंट खोलना चाहते है, तो इसके लिए एक फॉर्म भरकर जामा करना होगा. यह फॉर्म यूनियन बैंक के ब्रांच से या ऑफिसियल वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है.
सबसे पहले बैंक से यूनियन बन अकाउंट ओपेंनिंग फॉर्म प्राप्त कर उसे अच्छे से पढ़े. फॉर्म में मांगे गए सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरे. ध्यान दे, फॉर्म भरने के दौरान आपके आधार कार्ड और पैन कार्ड जैसे डाक्यूमेंट्स होने चाहिए, ताकि नाम एवं व्यक्तिगत जानकारी में कोई गलती न हो. आपके सुविधा के लिए इस पोस्ट में यूनियन बैंक खाता खोलने का फॉर्म भरने का पूरा प्रक्रिया निचे दिया है.
यूनियन बैंक खाता खोलने का फॉर्म भरने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
बैंक अकाउंट ओपनिंग फॉर्म में डिटेल्स दर्ज करने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ती है, जो इस प्रकार है:
- आधार कार्ड,
- पैन कार्ड,
- पासपोर्ट साइज़ फोटो,
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- नॉमिनी डिटेल्स
यूनियन बैंक में खाता खोलने के लिए पात्रता
यूनियन बैंक ने खाता खोलने के लिए निम्न पात्रता लागु किया है. जिसको पूरा करने के बाद खाता खुलवा सकते है.
- आवेदक भारत का मूल नागरिक होना चाहिए.
- खाताधारी का उम्र कम से कम 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए.
- यदि खाताधारी का उम्र 18 वर्ष से कम है, तो उसके डॉक्यूमेंट के साथ उसके पैरेंट्स का डॉक्यूमेंट लगेगा.
- खाताधारी का निवास ग्रामीण क्षेत्र या शहरी क्षेत्र से इसका प्रमाण होना चाहिए.
- खाता खोलने के लिए न्यूनतम राशि 500 रुपये होनी चाहिए.
यूनियन बैंक में खाता खोलने का फॉर्म कैसे भरे
- यदि ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म डाउनलोड नही किया है तो बैंक ब्रांच में जाए और कर्मचारी से खाता खोलने का फॉर्म प्राप्त करे.
- Branch में सबसे पहले अपने शाखा का नाम लिखे.
- Date में जिस दिन फॉर्म जमा करना है उस दिन का दिनांक लिखे.
- Name में first नाम अपना पूरा नाम लिखे. last name में कुमार लिखे. या आपका जो टाइटल लिखे.
- Date of birth में अपना जन्मतिथि लिखे.
- Gender मे अपना लिंग चुने, यदि आप पुरुष है तो Male पर टिक करे, और यदि आप महिला है तो Female पर टिक करे.
- Marital Status में यदि आप सादी सुदा है तो Married पर टिक करे और यदि आप सादी सुदा नहीं है तो Unmarried को टिक करे.
- Name of: यदि आपका सादी हो गया है तो Spouse पर टिक करे. यदि नही हुआ है, तो अपने Father Name, या Mother Name. पर टिक करे. जिसके भी नाम पर टिक करे उसका नाम निचे बॉक्स में लिखे.
- Name of Guardian: यदि आप उम्र 18 वर्ष से कम है तो आप आपने Guardian का नाम भरे, जैसे, अपने Father Name, या Mother Name.
- Nationality में in India को टिक करे. country name में india लिखे.
- Occupation Type में इसमें अपना व्यवसाय का नाम को सेलेक्ट करे. यदि पढ़ते है, तो student पर टिक करे.
- Religion में अपना धर्म को टिक करे, यदि आप हिंदू हैं तो हिंदू पर टिक करे या अन्य धर्म के है तो उसे टिक करे.
- Category में आप किस जाति से संबंधित आते है उसे टिक करे. जैसे: General, OBC, SC, ST
- Educational Qualification में आप कितना पढ़े है उसे टिक करे.
- PAN Card Number में अपने पैन कार्ड का नंबर लिखे.
Contact Details
- कांटेक्ट डिटेल्स में आपको अपना कांटेक्ट डिटेल्स को भरना है जिससे बैंक आप से कांटेक्ट कर किसी भी इनफार्मेशन ओ शेयर कर सके.
- Mobile Number में अपना मोबाइल नंबर लिखे.
- ध्यान दे: वही मोबाइल नंबर लिखे जो एसबीआई बैंक अकाउंट से लिंक करना हैं और वह नंबर चालू हो.
- Email Id में अपना ईमेल आईडी भरें.
Proof of Identity/Address Details
- जो भी डॉक्यूमेंट देना है यूज़ टिक करे और निचे उस दोचुनेट का नंबर लिखे.
- Documents Number में अपने दस्तावेज का नंबर लिखे.
- Expiry Date में आप जो दस्तावेज लिखे उसके Expiry Date लिखे.
Address Details
- Address Type में अपने पता का प्रकार को सेलेक्ट करे. यदि आपका घर Residential है तो Residential पर टिक करे.
- Address में अपने जगह का पूरा पता लिखे.
- City/Village में अपने गांव या शहर का नाम लिखे.
- District में अपने जिले का नाम लिखे.
- State में अपने राज्य का नाम लिखे.
- Pin Code में अपने शहर यानि जिले का पिन कोड लिखे.
- Country में आप अपने देश का नाम लिखे.
- Photo में आप अपना एक पासपोर्ट साइज फोटो चिपका दें.
- Signature/Thumb impression of the Applicant के बॉक्स में अपना हस्ताक्षर करे.
- अब अगले पेज में जाए.
- Type of account में कौन सा अकाउंट खुलवाना चाहते है. जैसे Seving Account, या Current Account उसे सेलेक्ट करे.
- A Mode Of Operation: में यदि आपका Joint अकाउंट नहीं है तो Self को टिक करे.
- C Service Require: में आपको अकाउंट ओपन के साथ – साथ क्या चाहिए वो सेलेक्ट करे. जैसे: चेक बुक, पासबुक, एटीएम कार्ड. नेट बैंकिंग आदि.
FORM DA-1 Nomination form
- इसके बाद अगले पेज में nominee में अपने नॉमिनी का details को दर्ज करे.
- I/We के बाद अपना नाम लिखे और union Bank of India में अपनी बैंक शाखा का नाम लिखे.
- Name: में आप जिस व्यक्ति का नाम डालना चाहते उस नॉमिनी का नाम लिखे.
- Relationship With depositor में नॉमिनी के साथ आपका सम्बन्ध क्या है उसे लिखे.
- Age में नॉमिनी की आयु कितनी है उसे लिखे.
- Address of nominee में नॉमिनी का एड्रेस लिखे.
- Signature/Thumb impression of the Applicant: के बॉक्स में अपना हस्ताक्षर करे.
FAQs: संबंधित प्रश्न
यूनियन बैंक में खाता खुलवाने के लिए व्यक्तिगत जानकरी के साथ साथ निम्नलिखित दस्तावेज की आवश्यकता होती है. जो इस प्रकार है:
>>आधार कार्ड,
>>पैन कार्ड,
>>पासपोर्ट साइज़ फोटो,
>>मोबाइल नंबर
>>ईमेल आईडी
>>एड्रेस प्रूफ ऑफ
यूनियन बैंक के सभी ग्राहकों के लिए पैन कार्ड की प्रति अनिवार्य है और आवेदक द्वारा जमा किए गए सभी दस्तावेजों की प्रतियां स्वयं प्रमाणित होनी चाहिए जससे बैंक आपके डिटेल्स को जाँच कर सके. और आपके अकाउंट को सुरक्षित कर सके.
संबंधित पोस्ट,