बैंक ऑफ़ महाराष्ट्रा मोबाइल नंबर चेंज कैसे करे

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्रा में खाता है, जिसका लिंक मोबाइल नंबर चेंज करना चाहते है, तो आपको बैंक ऑफ़ महाराष्ट्रा के ब्रांच में जाकर कस्टमर रिक्वेस्ट फॉर्म को भर कर अपने अकाउंट का मोबाइल नंबर चेंज कर सकते है. अगर बैंक ऑफ़ महाराष्ट्रा के अकाउंट में ऑनलाइन नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से मोबाइल नंबर चेंज करना चाहते है, तो यह प्रोसेस को ऑनलाइन उपलब्ध नही किया गया है.

इसलिए बैंक ऑफ़ महाराष्ट्रा के बैंक अकाउंट में ऑफलाइन ही मोबाइल नंबर चेंज फॉर्म को फिल कर अपना मोबाइल नंबर चेंज कर सकते है. बैंक ऑफ़ महाराष्ट्रा मोबाइल नंबर चेंज फॉर्म को भरने कि एक-एक जानकरी निचे दिए गया है, जिसके मदद से आसानी से फॉर्म को फिल कर सकते है.

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्रा मोबाइल नंबर चेंज फॉर्म कैसे भरे

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्रा के खाते में रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर को चेंज या अपडेट करना चाहते है तो आप नीचे बताए सभी प्रोसेस को फॉलो कर फॉर्म को फिल करे.

  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र के अकाउंट में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए सबसे बैंक ब्रांच जाए.
  • ब्रांच जाने के बाद बैंक कर्मचारी से मोबाइल नंबर चेंज फॉर्म मागे, फिर आपको CUSTOMER REQUEST FORM मिलेगा.
bank of maharashtra mobile number change form
  • फॉर्म में सबसे पहले Branch name में अपने बैंक ब्रांच का नाम लिखे.
  • इसके बाद साइड में Date के बॉक्स में जिस दिन फॉर्म फिल कर रहे है, उस दिन का डेट लिखे.
  • अब निचे 1st Applicant Name में खाताधारक का नाम लिखे.
  • इसके बाद Account Number में अपने बैंक अकाउंट नंबर को लिखे.
  • अब साइड में Mobile number के बॉक्स में, जो नया मोबाइल नंबर अपने खाते में लिंक करना चाहते है, उस मोबाइल नंबर को इंटर करे.
  • इसके निचे A/C Type में यदि सेविंग अकाउंट है, तो SB के बॉक्स में टिक करे या करंट अकाउंट है, तो CB के बॉक्स में टिक करे.
  • अब निचे आगे सीधे 10 नंबर बॉक्स को टिक करे और अपना मोबाइल नंबर को इंटर करे, जो नुंबर मोबाइल नंबर लिंक करना है.
  • अब सबसे निचे आए और first account holder signature के बॉक्स में अपना सिग्नेचर करे.
  • इसके बाद फॉर्म के साथ अपने डॉक्यूमेंट कि फोटोकॉपी जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, आवेदन पत्र आदि को लगाए.
  • अब अपने फॉर्म को बैंक अधिकारी के पास जमा करे. फिर अधिकारी आपक अकाउंट का मोबाइल नंबर अपडेट कर दिया जाएगा.

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्रा मोबाइल नंबर चेंज आवेदन पत्र कैसे लिखे

सेवा में,

शाखा प्रबंधक महोदय,
बैंक ऑफ महाराष्ट्र, [शाखा का नाम]

विषय: बैंक खाते में मोबाइल नंबर बदलने हेतु आवेदन पत्र

महोदय,

सवनिय निवेदन है, कि मेरा नाम अभिषेक रॉय है और मेरा बैंक खाता संख्या XXXXXXXXX2302 है. मैं अपने बैंक खाते में अपना मोबाइल नंबर बदलना चाहता हूं. क्योकि मेरे अकाउंट में पुराने लिंक मोबाइल नंबर गुम हो गया है. जिससे अपने बैंकिंग के किसी भी इनफार्मेशन को प्राप्त करने में असमर्थ हूँ. इसलिए पुराना मोबाइल नंबर को चेंज कर नया मोबाइल नंबर XXXXXX2476 को लिंक करना चाहता हूँ.

अत: श्रीमान आप से नम्र निवेदन है कि जल्द से जल्द मेरे बैंक खाते में मेरा मोबाइल नंबर बदलने की कृपा करे, इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूगां.

धन्यवाद!

आपका विश्वासी,

आपका नाम:————————-

आपका खाता संख्या:————————-

आपका पुराना मोबाइल नंबर:——————-

आपका नया मोबाइल नंबर:———————-

सिग्नेचर:—————-

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्रा में मोबाइल नंबर चेंज करने हेतु अधिक जानकारी के लिए बैंक शाखा या टोल फ्री नंबर पर कॉल करे.

FAQs

Q. मोबाइल नंबर बदलने के लिए मुझे किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी?

मोबाइल नंबर बदलने के लिए आपको आमतौर पर पहचान का प्रमाण (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट)
पते का प्रमाण (जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट, बिजली का बिल) और बैंक पासबुक कि आवश्यकता होती है.

Q. मोबाइल नंबर बदलने में कितना समय लगता है?

मोबाइल नंबर बदलने में लगने वाला समय बैंक शाखा और आपके द्वारा उपयोग कि जाने वाले तरीके के आधार पर भिन्न होता है. आमतौर मोबाइल नंबर अपडेट होने में एक सप्ताह तक लग सकती है.

Q. बैंक ऑफ़ महाराष्ट्रा में ऑनलाइन मोबाइल नंबर चेंज कैसे करे

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्रा में ऑनलाइन मोबाइल नंबर चेंज नही कर सकते है. क्योकि बैंक ऑफ़ महाराष्ट्रा में ऑनलाइन मोबाइल नंबर चेंज करने कि प्रोसेस उपलब्ध नही है. इसलिए आपको ब्रांच द्वारा फॉर्म फिल कर मोबाइल नंबर चेंज करना होगा.

संबंधित पोस्ट:

बैंक ऑफ इंडिया नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करे
एचडीएफसी बैंक सिग्नेचर चेंज फॉर्म
IDBI बैंक में मोबाइल नंबर चेंज कैसे करें
एक्सिस बैंक डेबिट कार्ड पिन जनरेट कैसे करे

Leave a Comment