यदि आप एक्सिस बैंक के खाताधारक है और आपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर रहे थे, लेकिन किसी कारण वस अपने क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक कर दिया है. तो इसे फिर से अनब्लॉक कर सकते है. क्रेडिट कार्ड अनब्लॉक करने के लिए एक्सिस बैंक ने अपने ग्राहकों को ऑफलाइन और ऑनलाइन सुविधा प्रदान करती है. यदि ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड अनब्लॉक करना चाहते है, तो यह भी प्रकिया बहुत ही आसान है.
जिसे घर बैठे अपने क्रेडिट कार्ड अनब्लॉक कर सकते है. लेकिन सभी को ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड अनब्लॉक करने की जानकारी नही है. जिसे कई लोग तो फिर से दुबारा क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते है. इसलिए अब परेसान होने की आवश्यकता नही है, क्योकि एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड अनब्लॉक करने की एकएक जानकारी को दिया गया है, जिसके मदद से घर बैठे भी क्रेडिट कार्ड अनब्लॉक कर सकते है.
एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड अनब्लॉक करने के तरीके
एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड अनब्लॉक करने के कई तरीके दिए गए है, जिसे फॉलो कर ऑनलाइन घर बैठे ही क्रेडिट कार्ड अनब्लॉक कर सकते है., जो इस प्रकार है.
- ऑनलाइन एक्सिस बैंक के एप्प से,
- ईमेल करके,
- बैंक ब्रांच जाकर
ऑनलाइन एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड अनब्लॉक कैसे करे
यदि अपने एक्सिस बैंक के क्रडिट कार्ड को ब्लाक कर दिया है और उसे फिर से अनब्लॉक करना चाहते है, तो निचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो कर ऑनलाइन आसानी से क्रेडिट कार्ड को अनब्लॉक कर सकते है.
- एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड अनब्लॉक करने एक लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में Axis Mobile एप्लीकेशन को डाउनलोड करे.
- यदि पहले इसे उपयोग कर करते है, तो उसे ओपन करे और लॉग इन करे
- लॉग इन करने के बाद More के आप्शन पर क्लिक करे.
- More के आप्शन पर क्लिक करने के बाद कई आप्शन दिखाई देगा. जिसमे क्रडिट कार्ड के आप्शन पर क्लिक करे.
- इसके बाद दुसरे पेज में निचे control center के आप्शन पर क्लिक करे.
- अब फिर दुसरे पेज में Domestics Usage के आप्शन पर क्लिक करे.
- इसके बाद सभी आप्शन को ऑन करे और अप्लाई बटन पर क्लिक करे.
- फिर international Usage के आप्शन पर क्लिक करे और सभी आप्शन को ऑन करे.
- इसके बाद निचे दिए गए अप्लाई बटन पर क्लिक करे.
- इसके बाद आपके क्रडिट कार्ड अनब्लॉक हो जाएगा. जिसे आप फिर से इस्तेमाल कर सकते है.
ब्रांच द्वारा एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड अनब्लॉक कैसे करे
एक्सिस बैंक के किसी भी शाखा में जाकर एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड को अनब्लॉक करने के लिए अनुरोध कर सकते है.
- आपने किसी भी नजदीकी एक्सिस बैंक शाखा पर जाएँ.
- अधिकारी से बताए क्रेडिट कार्ड ब्लॉक हो गया है और इसे अनब्लॉक करें.
- इसके बाद अधिकारी आपके आईडी या पहचान पत्र और प्रासंगिक विवरण जमा करें.
- यदि आपका क्रेडिट कार्ड क्रेडिट हो तो आप अपना बकाया राशि का भुगतान करें.
- Note: एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड अनब्लॉक कराने के लिए आपको अपने साथ निम्नलिखित दस्तावेज लेकर जाने होंगे: जैसे अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस आदि साथ लेकर जाए.
- यदि आपका क्रेडिट कार्ड क्रेडिट है, तो आप बकाया राशि का भुगतान करने के लिए चेक या डिमांड ड्राफ्ट साथ रखें.
- अधिकारी आपका विवरण को जांच करेगा और आपके कार्ड को अनब्लॉक कर देगा.
- इसेक बाद अधिकारी आपको कार्ड अनब्लॉक होने का एक रसीद भी देगा.
मेल कर एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड अनब्लॉक कैसे करे
यदि आपके बैंक अकाउंट से आपका ईमेल आईडी लिंक है, तो मेल कर के भी क्रेडिट कार्ड को अनब्लॉक करने के लिए request दर्ज कर सकते है. मेल करने की प्रकिया निचे दिया गया है.
- सबसे पहले अपने मोबाइल में gmail को ओपन करे.
- इसके बाद FORM मे अपना ईमेल आईडी दर्ज करे.
- अब निचे subject में axis bank credit card unblock request. लिखे.
- इसके बाद अपना नाम लिखे जैसे NAME: RAKESH KUMAR
- फिर निचे अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर लिखे. MOBILE NO. :9859954***
- इसके बाद अपना बैंक अकाउंट नंबर लिखे. ACCOUNT NUMBER: 954589857******
- अब निचे Request लिखे अपने क्रेडिट कार्ड को अनब्लॉक करने के लिए रिक्वेस्ट करे. जैसे Request: Please unblock my axis bank credit card my all duse are clear.
- इसके बाद मेल को send कर दे. आपका मेल एक्सिस बैंक को चला जाएगा.
- आपके मेल को वैरीफिकेशन कर आपके मेल आईडी पर sms आजेगा.
एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड अनब्लॉक करने के लिए तिन तरीको को उपलब्ध किया गया है, जिसके मदद से अपने एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड अनब्लॉक करा सकते है.
पूछे जाने वाले संबंधित प्रश्न: FAQs
Q. मैं अपने एक्सिस कार्ड को ऑनलाइन कैसे अनब्लॉक कर सकता हूं?
एक्सिस बैंक मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन के माध्यम से अपने एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन अनब्लॉक करा सकते हैं. या अपने निकटतम एक्सिस बैंक शाखा पर जाकर क्रेडिट कार्ड को अनब्लॉक करा सकते है.
क्रेडिट कार्ड को अनब्लॉक करने के लिए सभी बैंको का अलग अलग नियम होता है. कुछ बैंक में तुरंत अनब्लॉक कर दिया जाता है और कुक बैंक ऐसे है, जो कुछ दिन का समय लेता है.
यदि आपका क्रेडिट कार्ड ब्लॉक हो गया है, तो आपको घबराने की जरूरत नही है आप ग्राहक सेवा नंबर पर कॉल कर अनब्लॉक करने का अनुरोध कर सकते हैं या बैंक की वेबसाइट को लॉगइन करके ऑनलाइन प्रक्रिया से अनब्लॉक कर सकते हैं.
संबंधित पोस्ट,