आईडीबीआई बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड करे

आईडीबीआई बैंक अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड करने के कई तरीके जैसे नेट बैंकिंग, एसएमएस बैंकिंग, मिस्ड कॉल और mPassbook ऐप आदि है. इसके लिए आपका मोबाइल नंबर और आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए तब स्टेटमेंट निकाल सकते है. इस प्रक्रिया के बारे में निचे विस्तार से जानकारी उपलब्ध किया है, जिसे आपको जानना चाहिए.

ऑनलाइन आईडीबीआई बैंक का स्टेटमेंट निकाले

  • आईडीबीआई बैंक स्टेटमेंट ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिये सबसे पहले अपने मोबाइल में IDBI Bank GO Mobile+ को प्ले स्टोर से इनस्टॉल करे.
  • इसके बाद आईडीबीआई मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन में रजिस्ट्रेशन कर ले. यदि पहले से रजिस्ट्रेशन किए है, तो अपना एमपिन दर्ज कर लॉग इन कर ले.
  • लॉग इन करने के बाद डैशबोर्ड पर मिनी स्टेटमेंट का आप्शन दिखाई देगा. यदि अपने अकाउंट के पिछेले 10 ट्रांजेक्शन का स्टेटमेंट चाहिए, तो Mini Statement पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते है.
  • यदि अपने अकाउंट का एक महीने, तीन महीने, 6 महीने या उससे अधिक का स्टेटमेंट निकालना चाहते है, तो निचे Account के आप्शन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद A/C Statement Request के आप्शन पर क्लिक करे.
  • अब दुसरे पेज में पहले अपने अकाउंट नंबर को सेलेक्ट करे.
  • इसके बाद निचे यदि 1 महीने का स्टेटमेंट चाहिए, तो Last Month को सलेक्ट कर सकते है.
  • यदि 3 महीने का, 6 महीने का या1 साल का स्टेटमेंट चाहिए, तो दिए गए आप्शन को सेलेक्ट करे.
  • यदि एक साल से अधिक का स्टेटमेंट चाहिए, तो निचे दिए गए आप्शन में अपना डेट को सेलेक्ट करे.
  • इसके बाद निचे दो आप्शन मिलेगा, एक Get on Email और दूसरा Download PDF
  • इसमें Download PDF के आप्शन को सेल्क्ट कर निचे Submit पर क्लिक करे.
  • अब आपके मोबाइल में अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड हो जाएगा.

आईडीबीआई बैंक ब्रांच से स्टेटमेंट निकले

  • आईडीबीआई बैंक शाखा से अकाउंट का स्टेटमेंट निकलने के लिये सबसे पहले अपने बैंक ब्रांच जाए.
  • ब्रांच जाने के बाद अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट निकालने के लिए एक आवेदन पत्र लिख कर दे.
  • आवेदन पत्र के साथ अपने बैंक पासबुक का फोटोकॉपी लगाए.
  • इसके बाद आवेदन पत्र को बैंक अधिकारी के पास जमा करे.
  • बैंक अधिकारी आपके बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट निकाल कर दे देगा.
  • उपर दिए गए प्रोसेस के माध्यम से आसानी से आईडीबीआई बैंक का स्टेटमेंट को निकाल सकते है.

मिस्ड कॉल से आईडीबीआई बैंक का स्टेटमेंट निकाले

  • मिस्ड कॉल सर्विसेज से अकाउंट का स्टेटमेंट निकलने के लिये आपके अकाउंट में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए.
  • मिस्ड कॉल से मिनी स्टेटमेंट निकालने के लिये अपने अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर से इस नंबर 18008431133 पर मिस्ड कॉल करे.
  • मिस्ड कॉल करने के दो रिंग बाद कॉल कट जाएगा. और आपके मोबाइल नंबर पर SMS में पिछले 5 से 10 ट्रांजेक्शन का स्टेटमेंट प्राप्त होगा.

अधिक जानकारी हेतु बैंक शाखा या टोल फ्री नंबर पर संपर्क करे. तथा OTP, एटीएम कार्ड, कार्ड नंबर किसी को भी न बताए.

FAQs

Q. आईडीबीआई बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले?

आईडीबीआई बैंक का स्टेटमेंट निकालें के लिये सबसे पहले IDBI Bank GO Mobile+ एप्लीकेशन को ओपन कर लॉग इन करे. इसके बाद अकाउंट के आप्शन पर क्लिक करे और A/C Statement Request के आप्शन पर कर अपने अकाउंट का स्टेटमेंट निकाल सकते है.

Q. मोबाइल पर आईडीबीआई बैंक स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करें?

मोबाइल पर आईडीबीआई बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिये अपने अकाउंट में लिंक मोबाइल नंबर से इस नंबर 18008431133 पर मिस्ड कॉल कर स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते है या sms में txn 400001′ दर्ज कर इस नंबर 9820346920 या 9821043718 पर मेसेज भेज कर प्राप्त कर सकते है.

Q. आईडीबीआई बैंक स्टेटमेंट की पीडीएफ कैसे खोलें?

आईडीबीआई बैंक स्टेटमेंट की पीडीएफ खोलने के लिये अपने अकाउंट का कस्टमर आईडी दर्ज कर पीडीऍफ़ खोल सकते है.

संबंधित पोस्ट:

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट निकालने का आसान तरीका
UCO बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करे
इलाहाबाद बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें
IDBI बैंक में मोबाइल नंबर चेंज कैसे करें

Leave a Comment