अगर आईडीबीआई बैंक के मोबाइल बैंकिंग को फर्स्ट टाइम रजिस्ट्रेशन कर ऑनलाइन बैंकिंग सर्विसेज का यूज करना चाहते है, तो आईडीबीआई बैंक के मोबाइल बैंकिंग को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करे और अपने पर्सनल डिटेल्स और बैंकिंग डिटेल को दर्ज कर ऑनलाइन आईडीबीआई बैंक के मोबाइल बैंकिंग को रजिस्ट्रेशन कर सकते है.
यदि ऑनलाइन खुद से आईडीबीआई बैंक के मोबाइल बैंकिंग को रजिस्ट्रेशन नही कर पा रहे है, तो बैंक ब्रांच जाकर भी मोबाइल में रजिस्ट्रेशन करा सकते है. लेकिन ब्रांच से मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन को चालू करने के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट देने होगे, जिसकी जानकरी इस पोस्ट में दिया गया है, जो आपको IDBI मोबाइल बैंकिंग चालू करने में मदद करेगा.
मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट
अगर आईडीबीआई बैंक का मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कर रहे है, तो निचे दिए डॉक्यूमेंट होने चाहिए.
- एंड्राइड मोबाइल
- बैंक अकाउंट में लिंक मोबाइल नंबर
- एटीएम कार्ड
- बैंक पासबुक
- आधार कार्ड
आईडीबीआई मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कैसे करे.
- आईडीबीआई बैंक का स्टेटमेंट ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिये सबसे पहले अपने मोबाइल में IDBI Bank GO Mobile+ को प्ले स्टोर से डाउनलोड करे.
- इसके बाद आईडीबीआई मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन को ओपन करे और परमिशन को Allow करे.
- अब Select Language के एरो पर क्लिक कर अपना लैंग्वेज को सलेक्ट करे. जैसे: हिंदी या इंग्लिश.
- अपना लैंग्वेज को सेलेक्ट करने के बाद Submit बटन पर क्लिक करे.
- इसके बाद IDBI Bank GO Mobile+ एप्प को लॉग इन करने के लिए कस्टमर आईडी और MPIN मागेगा. लेकिन उसके निचे Activate App पर क्लिक करे.
- अब अगले पेज में Customer ID मागेगा. जिसमे अपना कस्टमर आईडी इंटर कर Activate के बटन पर क्लिक करे. कस्टमर आईडी आपके बैंक पासबुक पर मिल जएगा, या IDBI बैंक के कस्टमर केयर में कॉल कर पता कर सकते है.
- इसके बाद IDBI बैंक फिर से परमिशन मागेगा, जिसमे Allow करे और Verify के आप्शन पर क्लिक करे.
- अब मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के लिए सिम कार्ड सेलेक्ट करने का आप्शन आएगा, जो आपके बैंक अकाउंट में नंबर लिंक होगा, उस कार्ड को सेलेक्ट करे और Verify Mobile Number पर क्लिक करे.
- इसके बाद Allow के आप्शन पर क्लिक कर सभी परमिशन, लोकेशन आदि को ओपन कर Verify बटन पर क्लिक करे .
- अब आपको मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जएगा, जिसमे Enter MPIN में 4 डिजिट का एमपिन दर्ज करना है, और फिर से Re Enter MPIN में वही वाला MPIN को दर्ज करे.
ध्यान दे: मोबाइल बैंकिंग का MPIN सेट करने के बाद, उसे याद रखे या कही लिख कर रख ले. क्योकि MPIN के द्वारा ही कभी भी IDBI मोबाइल बैंकिंग को लॉग इन कर सकते है.
- इसके बाद निचे दो चेक बॉक्स मिलेगा, जिसमे दोनों को टिक कर Submit पर क्लिक करे.
- अब IDBI Moblie Banking Activation Successfully का मेसेज सो हो जाएगा, और आपको IDBI बैंक में रजिस्ट्रेशन हो जएगा और आपको लॉग इन पे पर Re Direct कर देगा.
- अब लॉग इन पेज पर जाने के बाद जो MPIN सेट किये उसे फिलअप कर लॉग इन करे.
- लॉग इन करने के बाद Debit कार्ड के आप्शन को सेलेक्ट करने के बाद एटीएम कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट और एटीएम पिन नंबर दर्ज कर Continue पर क्लिक करे.
- अब Ok बटन पर क्लिक करे, फिर कुछ क्वेश्चन दिया रहेगा, जिसका आंसर देकर Continue पर क्लिक करे.
- इसके बाद आपके मोबाइल बैंकिंग फाइनली एक्टिवेट हो जाएगा और मोबाइल बैंकिंग के का डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा. जहाँ से ऑनलाइन बैंकिंग का यूज कर सकते है.
ब्रांच से IDBI मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करे
- यदि ब्रांच से IDBI मोबाइल बैंकिंग कि रजिस्ट्रेशन कर अपना मोबाइल बैंकिंग चालू करना चाहते है, तो अपना एंड्राइड मोबाइल लेकर जाए.
- बैंक ब्रांच जाने के बाद बैंक अधिकारी से मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने कि जानकरी दे.
- इसके बाद बैंक कर्मचारी आपको एक फॉर्म देगा, जिसमे पर्सनल डिटेल्स को बैंकिंग डिटेल्स को फिलअप करे.
- अब बैंक अशिकारी को अपना फॉर्म को जमा करे.
- इसके बाद बैंक अधिकारी आपके एंड्राइड मोबाइल लेगा और आपका मोबाइल बैंकिंग को ओपन कर देगा.
- मोबाइल बैंकिंग ओपन करने के बाद आपको MPIN प्रदान कर देगा, जिसे मोबाइल बैंकिंग को लॉग इन कर सकते है.
FAQs
आईडीबीआई मोबाइल बैंकिंग रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले IDBI Bank GO Mobile+ एप्प गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करे. इसके बाद अपना लैंग्वेज को सेलेक्ट करे, फिर अपना मोबाइल नंबर को वेरीफाई कर डेबिट कार्ड डेबिट कार्ड डिटेल्स को दर्ज कर मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कर सकते है.
आईडीबीआई बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ऑनलाइन बदलने के लिए IDBI Bank GO Mobile+ को ओपन करे और थ्री लाइन पर क्लिक करे. इसके बाद MY Profile के में जाकर मोबाइल नंबर के आप्शन पर जाकर edit पर क्लिक कर बदल सकते है.
अगर आपके पास आईडीबीआई बैंक का डेबिट कार्ड नही है, तो अपने बैंक शाखा में जाकर नेट बेकिंग को सक्रिय करा सकते है.
संबंधित पोस्ट: