यस बैंक के ऑनलाइन बैंकिंग सर्विसेज का उपयोग करने के लिए यस बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर नेट बैंकिंग को रजिस्ट्रेशन करना होगा. यस बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने के लिए yes बैंक के वेबसाइट पर जाए और Login पर क्लिक करे, फिर YES Online के आप्शन पर क्लिक कर Register Here के आप्शन पर क्लिक कर अपनी बैंकिंग डिटेल्स को दर्ज कर नेट बैंकिंग में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है.
यस बैंक नेट बैंकिंग कि रजिस्ट्रेशन बैंक ब्रांच से कर सकते है, इसके लिए आपको अपने बैंक जाए और नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन फॉर्म को फिल कर ऑफलाइन भी नेट बैंकिंग कि रजिस्ट्रेशन करा सकते है. लेकिन नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने के लिए कुछ रिक्वायर्ड डॉक्यूमेंट कि आवश्यकता होती है, इसलिए इस पोस्ट में YES बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने के सभी प्रोसेस को उपलब्ध किया गया है, जिसे आसानी से नेट बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन कर सकते है.
नेट बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन करने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट
ऑनलाइन नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट
- बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर
- डेबिट कार्ड
- डेबिट कार्ड पिन
ऑफलाइन नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट
- बैंक पासबुक
- रजिस्टर मोबाइल नंबर
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
ऑनलाइन YES बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करे
- यस बैंक के नेट बैंकिंग में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले yesbank.in के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए.
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद Login बटन पर क्लिक कर YES Online के आप्शन पर क्लिक करे.
- इसके बाद एक मेनू ओपन होगा, जिसमे लॉग इन करने के लिए आपको Login ID और Password मागेगा. लेकिन रजिस्ट्रेशन करने के लिए निचे Register Here के लिंक पर क्लिक करे.
- इसके बाद Terms & Conditions को एक्सेप्ट कर Proceed बटन पर क्लिक करे.
ध्यान दे: यस बैंक के नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने में 5 मिनिट का समय होता है, जिसके अन्दर आपको रजिस्ट्रेशन कि प्रकिया को पूरी करनी होती है. यदि 5 मिनिट से अधिक समय लगता है, तो आपका रजिस्ट्रेशन कि प्रकिया पूरी नही हो पायेगी. जिसे पुनः फिर से आपको रजिस्ट्रेशन कि प्रकिया को करना होगा.
- अब अगले पेज में आपको Enter Details में निचे Register Via में एरो के आप्शन पर क्लिक कर Debit कार्ड के आप्शन को सेलेक्ट करे.
- Debit कार्ड को सलेक्ट करने के बाद आपको निचे Enter Customer ID में आपको अपना कस्टमर आईडी दर्ज करे.यह आपको बैंक पासबुक पर मिल जाएगा.
Note: यदि आपको कस्टमर आईडी नही मिल रहा है, तो Know Your Customer ID पर क्लिक करे.
अब Select Country में India को सेलेक्ट करे.
इसके बाद आपके बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर को इंटर करे.
अब Date Of Birth के आप्शन को सेलेक्ट करे और निचे अपना डेट ऑफ़ बिर्थ को इंटर करे, फिर निचे Proceed पर क्लिक करे.
इसके बाद आपके अकाउंट का कस्टमर आईडी मिल जाएगा, जिसे फिल कर सकते है.
- अब निचे Enter Card Number में अपना एटीएम कार्ड नंबर को इंटर करे.
- इसके बाद उसके निचे Enter Debit Card No. में अपने एटीएम कार्ड का पिन नंबर दर्ज करे. यानि जो 4 अंको ट्रांजेक्शन पिन
- इसके बाद Next बटन पर क्लिक करे.
- अब Set Login आईडी में आप अपने अनुसार कोई भी आईडी को सेट कर सकते है. यदि आपके लॉग इन आईडी अविलाब्ले नही है, तो लेटर को चेंज कर सकते है.
- इसके बाद निचे Enter Password अपना लॉग इन पासवर्ड बना है, जैसे Yert@57487#
- अब निचे Confirm password में फिर से वही पासवर्ड को दर्ज करे.
यदि SMS और Missed कॉल बैंकिंग को एक्टिवेट करना चाहते है, तो निचे बॉक्स में टिक करे.
- अब आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा, जिसे इंटर कर प्रोसीड बटन पर क्लिक करे.
ध्यान दे: लॉग इन आईडी और पासवर्ड को याद रखे या कही लिख कर ले. क्योकि नेट बैंकिंग में लॉग इन करने के लिए यही लॉग इन आईडी और पासवर्ड को दर्ज कर लॉग इन करना होगा.
- इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन Successfully हो जाएगा.
- अब नेट बैंकिंग को लॉग इन करने के लिए Login पेज पर जाए और जो लॉग इन आईडी और पासवर्ड को बनाये है, उसे इंटर कर Login बटन पर क्लिक करे.
- अब आपके सेट सिक्यूरिटी Questions आएगा, जिसे आपको सभी का आंसर देना होगा, जिसे बाद Next बटन पर क्लिक करे.
- इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा, जिसे इंटर कर Proceed बटन क्लिक करे.
- अब आपका Reference Number मिल जाएगा, जिसे निचे Dashboard पर क्लिक करे.
- इसके बाद आपके सभी डिटेल्स दिखाई देगा, जिसके निचे Yes पर क्लिक करे.
- अब किस लैंग्वेज में रखा चाहते है, उसे सेलेक्ट करे.
- अब आपके नेट बैंकिंग का डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा, यहाँ से ऑनलाइन यस बैंक का नेट बैंकिंग का उपयोग कर सकते है.
ऑफलाइन ब्रांच से यस बैंक नेट बैंकिंग चालू कैसे करे
- सबसे पहले नजदीकी बैंक शाखा में जाए और Internet Banking Registration Form प्राप्त करे.
- फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी जैसे, नाम, एड्रेस, मोबाइल नंबर, अकाउंट नंबर, आदि डिटेल्स को भरे.
- अपने सभी डिटेल्स और एड्रेस आधार कार्ड या बैंक पासबुक के अनुसार भरे.
- इसके बाद अपने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी हस्ताक्षर कर लगाए.
- फॉर्म पर Signature में अपना हस्ताक्षर सभी जगह करे.
- अंत में फॉर्म को बैंक अधिकारी के पास जमा करे.
- इसके बाद बैंक अधिकारी आपके नेट बैंकिंग को चालू कर देगा और आपको लॉग इन आईडी और पासवर्ड को दे देगा, जिसे अपने नेट बैंकिंग को कभी भी लॉग इन कर सकते है.
FAQs
यस बैंक के नेट बैंकिंग में बिना डेबिट कार्ड के रजिस्टर करने के लिए आपका क्रेडिट कार्ड या लोन अकाउंट का उपयोग कर नेट बैंकिंग में रजिस्टर कर सकते है.
यस बैंक में लॉग इन आईडी बनाने के लिए यस बैंक के नेट बनिंग में रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके लिए yes बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए और register here के बटन पर क्लिक करे. फिर अपने डेबिट कार्ड के डिटेल्स को दर्ज कर लॉगिन आईडी बना सकते है.
बिना डेबिट कार्ड के भी नेट बैंकिंग खोल सकते है, इसके लिए अपने बैंक ब्रांच जाए और नेट बैंकिंग registration फॉर्म को फिल कर नेट बैंकिंग खोल सकते है.
संबंधित पोस्ट: