एयरटेल पेमेंट्स बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले

अगर आपने एयरटेल पेमेंट्स बैंक के अकाउंट स्टेटमेंट निकालना चाहते है, ऑनलाइन अपने मोबाइल ही बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट निकाल सकते है. क्योकि यह सुविधा एयरटेल पेमेंट बैंक ने अपने ग्राहकों को प्रदान किया है, जिसे आसानी से अपने अकाउंट का स्टेटमेंट निकाल सकते है.

एयरटेल पेमेंट्स बैंक अकाउंट स्टेटमेंट निकालने के लिये Airtel Thanks App को ओपन करे और Pay के सेक्शन में जाए और Transaction History पर क्लिक करे. इसके बाद Savings Account / Wallet के आप्शन पर क्लिक कर एयरटेल पेमेंट बैंक का स्टेटमेंट निकाल सकते है. इसक पूरी प्रकिया निचे विस्तार में दी गई है, जो एयरटेल पेमेंट बैंक का स्टेटमेंट निकालने में आपकी मदद करेगा.

एयरटेल पेमेंट बैंक स्टेटमेंट ऑनलाइन कैसे निकाले

एयरटेल पेमेंट बैंक स्टेटमेंट निकालने की पूरी प्रकिया निचे दिया गया है, जिसे फॉलो करे.

  • एयरटेल पेमेंट बैंक स्टेटमेंट निकलने के लिए सबसे Airtel thanks App को प्ले स्टोर से डाउनलोड करे.
  • इसके बाद Airtel thanks App को ओपन करे और थैंक्स एप्प में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन करे.
  • लॉग इन करने के बाद Pay के ऑप्शन पर क्लिक करे.
airtel payment bank statement nikale ke liye pay par click kare
  • Pay के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद बहुत सारे आप्शन दिखाई देगा. जिसे स्क्रॉल कर सबसे निचे आए और Transaction History के ऑप्शन पर क्लिक करे.
airtel payment bank statement nikale ke liye transaction history par click kare
  • इसके बाद Savings Account / Wallet के आप्शन पर क्लिक करे.
airtel payment bank statement nikale ke liye Savings Account / Wallet par click kare
  • अब एयरटेल पेमेंट्स बैंक अकाउंट के 4 डिजिट के एमपिन एंटर करे.
  • इसके बाद अगले पेज में आपके बैलेंस और एक महीने की ट्रांजेक्शन स्टेटमेंट दिखाई देगा.
  • अब यदि एक महीने का स्टेटमेंट निकलना है तो Download Statement के आप्शन पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते है.
  • यदि एक महीने से अधिक के स्टेटमेंट निकलना है, यानि 3 महीने, 6 महीने या Custom को सेलेक्ट कर अपना डेट डाल सकते है. जितने तारीख से जितने तारीख तक चाहिए.
  • इसके बाद निचे Download के बटन पर क्लिक करे. अब आपके स्टेटमेंट आपके ईमेल आईडी पर गई होगी जहाँ से ओपन कर चेक कर स्स्कते है.

एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट का पासवर्ड कैसे खोले

अगर आपने एयरटेल पेमेंट बैंक का स्टेटमेंट डाउनलोड कर रहे है, तो बैंक आपके अकाउंट सिक्यूरिटी परपस से पासवर्ड लगता है, जिसे आपका अकाउंट सिक्योर रहे है. यदि आप भी एयरटेल पेमेंट बैंक का स्टेटमेंट डाउनलोड किए है, जिसका पासवर्ड खोलना चाहते है, तो एयरटेल पेमेंट बैंक स्टेटमेंट का पासवर्ड खाताधारी के जन्मतिथि और उसके मोबाइल नंबर पासवर्ड होता है.

उदहारण के लिए: यदि आपका जन्मतिथि 12/05/2003 है और आपका मोबाइल नंबर XXXXXX5412 है, तो आपके एयरटेल पेमेंट बैंक का स्टेटमेंट पासवर्ड 12052003XXXXXX5412 होगा.

एयरटेल पेमेंट्स बैंक कस्टमर नंबर

अगर आपके एयरटेल पेमेंट बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड करने में कोई इसु आ रही है, या फिर एयरटेल पेमेंट बैंक से संबंधित कोई जानकरी लेना है, तो निचे दिए गए नंबर या ईमेल पर संपर्क कर जानकारी ले सकते है.

  • एयरटेल पेमेंट बैंक कॉल सेंटर नंबर 1800-23400
  • ईमेल : wecare@airtelbank.com
  • एयरटेल पेमेंट्स बैंक की वेबसाइट: www.airtel.in/bank

पूछे जाने वाले सम्बंधित प्रश्न: FAQs

Q. एयरटेल पेमेंट्स बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले?

एयरटेल पेमेंट्स बैंक अकाउंट स्टेटमेंट निकालने के लिये Airtel Thanks App को ओपन करे और Pay के सेक्शन में जाए और Transaction History पर क्लिक करे. इसके बाद Savings Account / Wallet के आप्शन पर क्लिक कर एयरटेल पेमेंट बैंक का स्टेटमेंट निकाल सकते है.

Q. एयरटेल पेमेंट बैंक में कितना पैसा रख सकते हैं?

एयरटेल पेमेंट बैंक में अधिकतम एक लाख रूपये रख सकते है.

Q. एयरटेल में 6 महीने का स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करें?

अगर आप एयरटेल पेमेंट बैंक के 6 महिना का स्टेटमेंट निकालना चाहते है, तो Airtel Thanks App को ओपन करे और Pay के सेक्शन में जाए और Transaction History पर क्लिक करे. इसके बाद Savings Account / Wallet के आप्शन पर क्लिक करे और 6 महीने के आप्शन को सलेक्ट कर download पर क्लिक कर निकाल सकते है.

Q. एयरटेल पेमेंट बैंक में 1 दिन में कितना ट्रांजैक्शन कर सकते हैं?

एयरटेल पेमेंट बैंक में 1 दिन में कितना ₹100,000 रूपये की ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. क्योकि यह एयरटेल पेमेंट बैंक के नियम के अनुसार एयरटेल पेमेंट बैंक से 1 लाख रूपये का ही ट्रांजेक्शन कर सकते है.

संबंधित पोस्ट:

एयरटेल पेमेंट बैंक केवाईसी कैसे करें
एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट नंबर कैसे पता करे
एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट ओपन कैसे करे
एयरटेल पेमेंट बैंक बंद कैसे करें: खाता बंद करने का तिन सबसे आसान तरीका
जीरो बैलेंस अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं: देखे पूरी जानकारी

Leave a Comment