डिजिटल इंडिया के तहत ज्यादातर लोग एयरटेल का सिम इस्तेमाल कर रहे है. इसलिए इसके माध्यम से एयरटेल कंपनी ने अपने कस्टमर को एयरटेल पेमेंट बैंक की भी सुविधा प्रदान की है. जिसके मदद से एयरटेल के कस्टमर बैंकिंग सुविधा का लाभ प्राप्त कर सके. लेकिन अभी भी कुछ ऐसे लोग है, जिन्हें यह जानकारी नही है कि एयरटेल पेमेंट बैंक क्या है. एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट ओपन कैसे करे.
यदि आपको एयरटेल पेमेंट बैंक के बारे में जानकारी नही है, तो इस पोस्ट में बैंक से सम्बंधित जानकारी एवं अकाउंट खोलने की प्रक्रिया दी गई है. निचे गए गए जानकारी के मदद से अकाउंट ओपन कर सकते है.
एयरटेल पेमेंट बैंक क्या है
एयरटेल पेमेंट बैंक एक प्रकार बैंकिंग सेवा है. जिसे एयरटेल कंपनी के तरफ से शुरू किया गया है. जिसके माध्यम से कस्टमर लेन देन कर सके. इसलिए यदि एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट ओपन रन चाहते है तो एयरटेल एप्लीकेशन के माध्यम से आप इसमें खाता खोल सकते हैं.
एयरटेल पेमेंट बैंक में ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से भी खाता खोल सकते हैं. इसके लिए एयरटेल पेमेंट बैंक की बहुत सारी शाखाएं हैं. जहाँ पर जाकर अकाउंट खोल सकते हैं. यदि घर बैठे ऑनलाइन खाता खोलना चाहते हैं तो इस लेख में दिए गए प्रकिया को फॉलो करे.
एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट ओपन करने के लिए जानकारी
यदि एयरटेल पेमेंट बैंक में अकाउंट ओपन करना चाहते है. तो इसके लिए कुछ पात्रता निर्धरित की गई है. इसके पश्चत है. एयरटेल पेमेंट बैंक में अकाउंट ओपन कर सकते है. जो इस प्रकार है.
- खाताधारक का उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होना चाहिए.
- वह व्यक्ति भारत का मूल नागरिक होना चाहिए.
- भारत के कर निवासी
- खाताधारक के पास valid identity proof होना चाहिए.
एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट ओपन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता खोलने के लिए निचे दिए गए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट होना चाहिए. इसके पश्चात ही सम्पूर्ण तरीके से एयरटेल pyment बैंक में अकाउंट खोल सकते है.
- एयरटेल कंपनी का मोबाइल नंबर होना चाहिए
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- ईमेल आईडी
- आधार कार्ड और पैन कार्ड से मोबाइल नंबर का होना आवश्यक है.
ऑनलाइन एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट ओपन कैसे करे
एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट ओपन करने के लिए निचे दिए गए स्टेप by स्टेप प्रोसेस को फॉलो करे.
- सबसे पहले अपने मोबाइल में playstore को ओपन करे और airtel thanks app को डाउनलोड करे.
- डाउनलोड करने के बाद airtel thanks app को ओपन करे.
- ओपन करने के बाद “Let’s Start” के ऑप्शन पर Click करे. और सभी परमिशन को Allow करे.
- अब Login करने के लिए Mobile Number दर्ज करे. और नीचे Send OTP बटन पर क्लिक करें.
- अब मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा ,उस OTP को इंटर कर Login के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- लॉग इन करने के बाद एयरटेल thanks एप्प के होम पेज पर आ जाना है. इसके बाद Get Wallet के आप्शन पर क्लीक करे.
- Get Wallet के आप्शन पर क्लिक करने के बाद Get start के आप्शन पर क्लिक करे.
- इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा. जिसमे Personal detailes भरना है. जैसे:
- First Name
- Last Name
- Date of Birth
- Email Id
- Pin Code
- इसके बाद ID Proof सेलेक्ट करें. जैसे: Passport, Driving license, Voter ID, Adhar Card ) आदि.
- यदि आधार कार्ड select किया है तो, आधार कार्ड नंबर इंटर करे और नीचे दिए गए Check box पर टिक कर Continue के बटन को क्लिक करें.
- अब mPin Create करना है. जिसके मदद से एयरटेल थैंक्स एप में Login करेंगे
- mPin को इंटर करे. और निचे फिर उसी पिन को confirm करे. इसके बाद Done के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. उस OTP को इंटर कर Confirm के आप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद Sucessful wallet Open हो गया है. इसके बाद explore के बटन पर क्लीक कर होम पेज पर आ जाएगे.
- होम पेज पर upgrade account के आप्शन पर क्लिक कर Let’s Start” के ऑप्शन पर Click करे.
- इसके बाद आधार नंबर और पैन कार्ड नंबर दर्ज करे. और चेक बॉक्स में टिक कर next बटन पर क्लीक करे.
- अब आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक एक OTP आएगा. उस OTP को इंटर कर next बटन पर क्लिक करे.
- इसके बाद एक selfy लेना है. selfy लेने के बाद आपका कुछ details ले लेगा. जिसमे कुछ details को फिल करना होगा.
- इसके बाद निचे corresponding एड्रेस में यदि id proff पर same है तो yes बटन पर टिक कर submit कर देना है. और नही है तो No पर टिच कर कर्रेक्ट एड्रेस दर्ज कर submit बटन पर क्लिक करे.
- इसके बाद nominee details को दर्ज करना है.
- नॉमिनी डिटेल्स को दर्ज करने के बाद video kyc करने के लिए Schedule Now पर क्लिक करे.
- इसके बाद now बटन पर क्लीक करे. इसके बाद एक एजेंट कनेक्ट हो जाएगा. जो आपसे कुछ डिटेल्स मागेगा जिससे उससे बताना होगा.
- विडियो kyc करते समय कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट पास में रखे
- PAN Card (original)
- Aadhaar Card (original)
- सादा पेपर और नीला या काला पेन होना चाहिए. जिस पर सिग्नेचर कर सके.
- इसके बाद आपका अकाउंट ओपन हो जाएगा.
इस प्रकार एयरटेल पेमेंट बन अकाउंट ओपन कर सकते है.
Note: यदि आपको एयरटेल पेमेंट बैंक में अकाउंट ओपन करने में परेशानी हो रही हो, तो कस्टमर केयर अधिकारी के पास कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते है.
इससे भी पढ़े,
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs
एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता खोलने के लिए सबसे पहले एयरटेल thanks app को downlod करे. इसके बाद मोबाइल नंबर दर्ज कर लॉग इन करे. फिर wellet को रजिस्टर करे. इसके बाद मागे गए सभी details को दर्ज करे.
एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता खोलने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट लगते है. एयरटेल कंपनी का मोबाइल नंबर होना चाहिए, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ईमेल आईडी, आधार कार्ड और पैन कार्ड से मोबाइल नंबर का होना आवश्यक है.
एयरटेल पेमेंट बैंक में पैसे जमा करने के लिए कोई लिमिट नही है. आप अपने अकाउंट कितना भी पैसा रख सकते है.
इस बैंक में ट्रांजेक्शन की कोई लिमिट नहीं है, लेकिन, एक महीने में किसी भी अकाउंट से अधिकतम 10,000 तक का लेनदेन की अनुमति है.