डिजिटल इंडिया तहत सभी बैंको ने अपने ग्राहकों के लिए कई सारी सुविधाए उपलब्ध किया है. जिसके माध्यम से ग्राहक अपने घर बैठे बैंकिंग सेवाओ का लाभ प्राप्त कर सकते है. लेकिन अभी भी कई एसे ग्राहक है. जिन्हें इन सभी सुविधाओ के बारे में जानकरी नही है. जिसके कारण यदि उनको अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस भी पता करना होता है तो वे लोग बैंक ब्रांच में जाकर अपने काउंट का बैलेंस पता करते है.
लेकिन बैलेंस चेक करने के लिए अब आपको कही जाने की आवश्यकता नही है. क्योकि इस पोस्ट में बैंक अकाउंट नंबर से अपने अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक करे कि सम्पूर्ण जानकरी स्टेप by स्टेप्स दिया गया है, जिससे जिससे फोलो कर आसानी से अपने घर बैठे अपने अकाउंट का बैलेंस आसानी से चेक कर सकते है.
अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस कैसे जांचें
अपने बैंक खाते का बैलेंस चेक करने के लिए निचे दिए गए निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना होगा.
- सबसे पहले आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर्ड होना चाहिए. क्योकि, एसएमएस प्राप्त करने और भेजने और कॉल करने के लिए मोबाइल नंबर अकाउंट मर रजिस्टर्ड होना चाहिए.
- यदि स्मार्टफोन रखे है तो आपके मोबाइल में सक्रिय इंटरनेट कनेक्शन के साथ, आप बैंकिंग ऐप या यूपीआई ऐप जैसे विभिन्न ऐप का उपयोग कर बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपके बैंक खाते के साथ आपका एटीएम या डेबिट कार्ड सक्रिय होना चाहिए.
बैंक अकाउंट नंबर से बैलेंस कैसे चेक करे
यदि आप अपने बैंक खाते का बैलेंस अकाउंट नंबर से पता करना चाहते है. तो इसके लिए आपको पाने बैंक में sms भेज कर अपने अकाउंट का बैलेंस पता कर सकते है. इसके लिए आपको नहीं बैंक जाने की जरूत है और नाही किसी वेबसाइट में लॉग इन करने के जरूत है. और न ही आपको स्मार्टफोन की आवश्यकता है. इसलिए यदि अपने अकाउंट नंबर से अपने बैंक का पैसा चेक करना है, तो नचे दिए गए प्रकिया को फॉलो करे.
एसबीआई बैंक: एसबीआई एसएमएस बेकिंग सेवा के लिए पंजीकरण करने के लिए <खाता संख्या> को 919223766666 पर भेजें और खाते की शेष राशि की जानकारी के लिए ‘BAL’ को 919223766666 पर एसएमएस करें और अपना एसबीआई खाता शेष बैलेंस एसएमएस से प्राप्त करें.
एचडीएफसी बैंक: एचडीएफसी-एसएमएस बैंकिंग के लिए पंजीकरण करने के लिए <खाता संख्या> को 5676712 पर “रजिस्टर” भेजें, अपने खाते की शेष राशि की जांच करने के लिए 5676712 पर “BAL” भेजें. इसके बाद एसएमएस पर अपने एचडीएफसी खाते की शेष राशि प्राप्त करें.
एक्सिस बैंक: – एक्सिस एसएमएस बैंकिंग के लिए पंजीकरण करने के लिए <खाता संख्या> 15 अंक 5676782 पर भेजना होगा. और फिर एक्सिस बैंक खाते का पैसा जानने के लिए 1800 419 5959 डायल करना होगा.
पीएनबी बैंक: – किसी भी पीएनबी शाखा में जाएं और अपना मोबाइल नंबर खाते में पंजीकृत कराएं. यदि बैंक खाते से आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर है तो इस 1800 180 2223 टोल नंबर 0120-2303090 पर मिस्ड कॉल दें. इसके बाद एसएमएस के माध्यम से आपके पीएनबी खाते की शेष राशि प्राप्त हो जाएगा.
बैंक बैलेंस चेक करने के तरीके
बैंक बैलेंस चेक करने के लिए निम्नलिखित तरीके है जो इस पर है:
पासबुक से बेक बैलेंस कैसे चक करे
बैंक खाता खुलवाते समय बैंक सभी ग्राहकों के लिए पासबुक जारी करता है. पासबुक में आपके खाते के सभी लेनदेन की जानकारी होती है. अपने खाते का बैलेंस चेक करने के लिए अपनी पासबुक खोल कर चेक कर सकते हैं. आप सभी डेबिट और क्रेडिट लेनदेन की सूची देख सकते हैं. इसके लिए, अपनी पासबुक को हर समय अपडेट रखना जरूरी है. लेकिन अपनी पासबुक को अपडेट करने के लिए हर बार बैंक जाना होगा.
एटीएम या डेबिट कार्ड बेक बैलेंस कैसे चेक करे
एटीएम से बैलेंस चेक करने के चरण निम्नलिखित हैं
- सबसे पहले नजदीकी एटीएम पर जाए.
- एटीएम या डेबिट कार्ड स्वाइप करें
- 4 अंकों का एटीएम पिन दर्ज करें
- “शेष राशि पूछताछ यानि Balance Enquary विकल्प पर क्लिक करे.
- इसके बाद आपके अकाउंट का बैलेंस स्क्रीन पर दिख जाएगा.
मिस्ड कॉल नंबर से अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक करे
बैंक खाते की शेष राशि की पता करने के लिए अपने बैंक के टोल-फ्री नंबर, पर मिस्ड दे. मिस कॉल देने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर SMS में मिनी स्टेटमेंट प्राप्त प्राप्त हो जाएगा. इसमें अपने बैंक का बैलेंस पता कर सकते है.
संबंधित पोस्ट:
bank account se paise kaise check kare: FAQs
खाता नंबर से बैंक बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए अपने बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से बैंक के टोल फ्री नंबर पर अपने अकाउंट नंबर के अंतिम 4 अंक दर्ज कर SMS कर अपने खाता का पैसा चेक कर सकते है.
किसी भी बैंक का पैसा चेक करने के लिए अपने बैंक के टोल-फ्री नंबर, पर मिस्ड दे. मिस कॉल देने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर SMS में मिनी स्टेटमेंट प्राप्त प्राप्त हो जाएगा. इसमें अपने बैंक का बैलेंस पता कर सकते है.
ऑनलाइन बैंक खाता का पैसा चेक करने के लिए नेट बैंकिंग या बैंकिंग ऐप या यूपीआई ऐप जैसे विभिन्न ऐप का उपयोग कर बैलेंस चेक कर सकते हैं.