बिना इंटरनेट के अब चुटकियो में होगा पैसा ट्रान्सफर: जाने अब बिना इन्टरनेट के पैसा ट्रान्सफर कैसे करे

सम्पूर्ण भारत में लगभग सभी बैंको ने घर बैठे पैसा ट्रांसफर करने की सुविधा उपलब्ध की है. जिससे अब कुछ ही मिनटों में अपने मोबाइल या कंप्यूटर से पैसा ट्रान्सफर कर सकते है. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जो नार्मल फोन का उपयोग कर पैसा ट्रान्सफर करते है. लेकिन आप के पोस्ट में कुछ ऐसे स्टेप्स के बारे में बात करेंगे जिसके मदद से आप बिना इन्टरनेट के पैसा ट्रान्सफर करने में सफल होंगे.

बिना इंटरनेट के ऑनलनी मनी ट्रांसफर करने के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया यानि National Payments Corporation of India (NPCI) ने एक नया तरीका निकाला है, जो बिना इंटरनेट और मोबाइल ऐप के यूपीआई (UPI) के माध्यम से पैसा ट्रान्सफर करने की सुविधा प्रदान करता है. आइए जानते है, बिना इंटरनेट के पैसा ट्रान्सफर करने की पूरी प्रक्रिया”

बिना इन्टरनेट के पैसा ट्रान्सफर कैसे करे

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने USSD सर्विस *99# लॉन्च किया है. इस सर्विस के माध्यम से आप बिना इंटरनेट और बिना मोबाइल डाटा के आप आने पैसे को ट्रान्सफर कर सकते है. और नन-स्मार्टफोन यूजर भी इसका सुविधा का लाभ ले सकते है. तो चलिए शुरू करते है.

स्टेप 1: सबसे पहले मोबाइल में कॉलिंग ऐप ओपन करे और *99# कोड को डायल करे. ध्यान रहे आपके बैंक खाता में जो नंबर रजिस्टर है उसी नंबर से यह कोड डायल करे.

स्टेप 2: अपनी भाषा को सलेक्ट करना है. जैसे- इंग्लिश या हिंदी या अन्य भाषा को सेलेक्ट करने के बाद Send बटन पर क्लिक करे.

स्टेप 3: अब बैंक नाम या IFSC कोड के प्रथम चार अंको डायल करे, और send बटन पर क्लिक करे.

स्टेप 4: अब स्क्रीन पर अलग-अलग आप्शन दिखाई देगे. जिसमे पैसा ट्रान्सफर करने के लिए send money वाले ऑप्शन को चुने और send बटन पर क्कलिक करे.

स्टेप 5: अब आप किस माध्यम से पैसा ट्रान्सफर करना चाहते है, उसे सलेक्ट करे. जैसे- मोबाइल नंबर के द्वारा, यूपीआई, बेनेफिशरी, अकाउंट नंबर इत्यादि.

स्टेप 6: जिस खाते में पैसे ट्रांसफर करना हैं, उस खाते का IFSC कोड दर्ज कर send के ऑप्शन पर क्लिक करे.

स्टेप 7: जिस अकाउंट में पैसा ट्रान्सफर करना है. अकाउंट नंबर दर्ज कर send के ऑप्शन पर क्लिक करे.

स्टेप 8: जितना अमाउंट ट्रान्सफर करना है. उतना इंटर करे और send के ऑप्शन पर क्लिक करे.

स्टेप 9: अब PIN डालकर send ऑप्शन पर क्लिक करे.

स्टेप 10: कुछ ही समय में बैंक द्वारा बिना इन्टरनेट के पैसा ट्रान्सफर हो जायेगा.

Note: यदि आपको बिना इन्टरनेट के पैसा ट्रान्सफर करने में कोई परेशानी हो रही हो, या किसी सेटअप के बारे में जानकारी चाहते है, तो UPI के टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते है.

शरांश:

बिना इंटरनेट के पैसा ट्रांसफर करने के लिए USSD कोड *99# को अपने मोबाइल में डायल करें. इसके बाद अपनी भाषा सेलेक्ट कर सबमिट करे. फिर पैसा ट्रांसफर करने का विकल्प चुनें और जिसके अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करना है, उसके अकाउंट की डिटेल्स दर्ज करे. इसके बाद अपना पिन एंटर वेरीफाई करे. वेरिफिकेशन पूरा होते ही अकाउंट में पैसा ट्रांसफर हो जाएगा.

इसे भी पढ़े,

पूछे जाने वाले समान्य प्रश्न: FAQs

Q. अपने मोबाइल से बिना इंटरनेट के पैसे ट्रांसफर कैसे करें

अपने फ़ोन में सबसे पहले कालिंग एप को ओपन कर और *99# कोड को डायल कर के कॉल के बटन पर क्लिक करे. इसके बाद दिए हुए आप्शन में send money के आप्शन को सेलेक्ट करे अपना पैसा भेज सकते है.

Q. मोबाइल से पैसा ट्रांसफर कैसे किया जाता है?

सबसे पहले आप अपने मोबाइल में बैंकिंग ऐप जैसे- google pay, phone pe आदि को डाउनलोड करे और उसमे आपको अपना account बनाकर उसमें बैंक अकाउंट ऐड करना होता है. जो आपके फ़ोन नंबर जो बनके अकाउंट में रजिस्टर्ड होना है. तब आप अपने मोबाइल से पैसा ट्रान्सफर कर कसते है.

Q. क्या मैं बिना इंटरनेट के पैसे ट्रांसफर कर सकता हूं?

हाँ, बिना इंटरनेट के भी किया जा सकता है, अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से *99# डायल कर पैसा ट्रान्सफर करने वाले अकाउंट को दर्ज कर OTP वेरीफाई करे.

Q. बिना इंटरनेट बैंकिंग के मैं पैसे कैसे भेज सकता हूं?

इंटरनेट बैंकिंग के बिना पैसे भेजने के कई तरीके हैं जैसे चेक, नगद, बैंक ट्रांबैंक ट्रांसफरसफर, पेमेंट गेटवे आदि. इसके अलावे, अपने मोबाइल वॉलेट का उपयोग करके किसी अन्य मोबाइल वॉलेट में पैसे भेज सकते है.

Q. बिना इंटरनेट के पैसे कैसे चुकाते हैं?

बिना इन्टरनेट के पैसा ट्रान्सफर करने के लिए अपने फ़ोन पर UPI ​​नंबर *99# दर्ज करें. इसके बाद पैसा भेजने के लिए 1 का चयन करे, अब उस व्यक्ति का यूपीआई आईडी/फ़ोन नंबर/बैंक अकाउंट नंबर डालना होगा.

Leave a Comment