बैंक ऑफ़ इंडिया का एटीएम पिन बनाना मौजूदा समय में आसान हो गया है. इसके लिए आपको एटीएम मशीन पर जाना होगा, फिर अपना एटीएम स्वाइप कर मांगे गए जानकारी दर्ज कर एटीएम पिन बनाना होगा. इस प्रक्रिया के दौरान आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आए OTP को वेरीफाई करना होगा. इसलिए, बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए. अगर आपको BOI एटीएम पिन बनाने में परेशानी होती है, तो इस पोस्ट में दिए प्रक्रिया को जरुर फॉलो करे.
बैंक ऑफ़ इंडिया एटीएम पिन जनरेट कैसे करें
- अपने नजदीकी बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम पर जाए.
- अब एटीएम मशीन में अपने डेबिट कार्ड अथवा एटीएम कार्ड को स्वाइप करे.
- अब आपको भाषा का चयन करना है उसमे आप अपनी भाषा सेलेक्ट करे.
- अब स्क्रीन पर दो आप्शन मिलेगा. इसमें (FORGOT/CREATE PIN) GREEN PIN के विकल्प चुने.
- इसके बाद GENERATE OTP के विकल्प पर क्लिक करे.
- अब आपके अकाउंट में रजिस्टर मोबाईल नंबर पर 6 अंको का OTP आएगा.
- मोबाइल पर आए OTP को डाले और Continue के आप्शन पर क्लिक करे.
- अब नए पिन कोड इंटर करने का विकल्प दिखाई देगा. इसमें अपने अनुसार कोई भी 4 अंक दर्ज करे.
- इसके बाद Re-enter PIN दर्ज करे.
- इस प्रकार आपके बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम पिन बन जायेगा.
मोबाइल बैंकिंग से बैंक ऑफ इंडिया का पिन कैसे करे
- सबसे पहले अपने मोबाइल में बैंक ऑफ़ इंडिया का अधिकारिक एप्लीकेशन को इनस्टॉल करे.
- इसके बाद ओपन करे और अपने यूजर आईडी और पासवर्ड को डालकर लॉग इन करे.
- लॉग इन होने के बाद डैशबोर्ड दिखाई देगा इसमें Card Service पर क्लिक करे.
- इसके बाद अलग अलग विकल्प दिखाई देगा. इसमें से BOI PIN Generate के आप्शन पर क्लिक करे.
- अब रजिस्टर मोबाइल नम्बर पर एक OTP आएगा, उसे दर्ज कर वेरीफाई करे.
- इसके बाद 4 अंको का एटीएम पिन टाइप कर सबमिट बटन पर क्लिक करे.
- पुनः बैंक ऑफ़ इंडिया के ट्रांजैक्शन पासवर्ड डाले और सबमिट बटन पर क्लिक करे.
- एटीएम पिन बनने के बाद रजिस्टर मोबाईल नंबर पर successful का मैसेज आएगा.
नेट बैंकिंग से बैंक ऑफ़ इंडिया का एटीएम पिन कैसे बनाए
- सबसे पहले बैंक ऑफ़ इंडिया के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए.
- इसके बाद आपको यूजर आईडी और पासवर्ड डाल कर लॉग इन करे.
- अब डेबिट कार्ड के विकल्प पर क्लिक करे.
- इसके बाद पिन जनरेट के विकल्प पर क्लिक करे.
- रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे इंटर कर वेरीफाई करे.
- अब 4 अंक का नए पिन कोड इंटर करे.
- इसके बाद आपको दुबारा से पिन कोड डालने के लिए कहा जायेगा उसमें वापिस वही पिन कोड इंटर कर दे.
- अंत में सबमिट बटन पर क्लिक कर एटीएम पिन वेरीफाई करे.
SMS से BOI का एटीएम पिन कैसे बनाए?
- सबसे पहले अपने मोबाइल के SMS बॉक्स में जाए और निम्न एसएमएस टाइप करे.
- एसएमएस में “ग्रीन पिन <डेबिट कार्ड नंबर के आखिरी 4 अंक>” लिखे.
- इसके बाद मेसेज को 8422009988 पर भेज दें.
- सेंड करने के बाद एक ओटीपी आएगा, जो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर होगा.
- ओटीपी को नोट करें और दोबारा एक SMS “ATMPIN <OTP> <New 4 digit ATM PIN> लिखे और सेंड करे.
- इसके बाद BOI का एटीएम पिन जनरेट हो जाएगा.
Note: बैंक अपने सुविधा अनुसार BOI एटीएम पिन जनरेट करने की सुविधा प्रदान करती है. कभी कभी एटीएम मशीन के अलावे सभी विकल्प बंद भी कर देती है. इसलिए, आप जब भी एटीएम पिन बनाने के बारे में सोचे तो पहले आप पता अवश्य करे की कौन से विकल्प एटीएम पिन बनाने के लिए उपलब्ध है.
टोल फ्री नम्बर से बैंक ऑफ इंडिया एटीएम का पिन कैसे बनाएं?
- अपने बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से बैंक ऑफ इंडिया के कस्टमर केयर नंबर 1800 220 229 या 022-40919191 पर कॉल करें.
- कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से बात करते समय अपने ATM PIN जनरेट करने की request करें.
- अधिकारी द्वारा आपसे कुछ व्यक्तिगत विवरण और खाते की जानकारी मांगी जाएगी. जैसे; खाता संख्या, डेबिट कार्ड विवरण आदि उन्हें प्रदान करें.
- कॉल के दौरान एक OTP नंबर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भेजा जाएगा. प्राप्त OTP को कस्टमर एक्जीक्यूटिव के साथ शेयर करे.
- ओटीपी सत्यापित होने के बाद, एक नया ATM PIN जनरेट कर आपको प्रदान किया जाएगा.
- इस नए ATM PIN के मदद से पैसा ट्रान्सफर, बैलेंस निकलना आदि जैसे कार्य कर सकते है.
पूछे जाने वाले सामान्य प्रश्न: FAQs
सबसे पहले बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम मशीन पर जाए और एटीएम स्वीप करे. इसके बाद अपनी भाषा चुने और CREATE PIN पर क्लिक कर Generate Otp को सेलेक्ट करे. इसके बाद OTP वेरीफाई करे और अपना पिन जनरेट करे.
पहले अपने नजदीकी बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम मशीन पर जाए और एटीएम स्वीप करे. इसके बाद अपनी भाषा चुने और FORGOT PIN पर क्लिक कर Generate Otp को सेलेक्ट करे. और अपना एटीएम पिन रिसेट करे.
सबसे पहले BOI के अधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर अपने यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग कर लॉग इन करे. इसके बाद “ATM/Debit Card” के ऑप्शन सेलेक्ट करें. और pin generation पर क्लिक कर debit card number, expiry date और ccv number डाले और पिन बनाए.
सम्बंधित पोस्ट: