यदि आप बैंक ऑफ़ इंडिया में अकाउंट खोलना चाहते है, तो इसके लिए एक फॉर्म भरना होगा. यह फॉर्म बैंक ऑफ़ इंडिया के ब्रांच से या ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है. या इसके आलावे बैंक ऑफ़ इंडिया में ऑनलाइन माध्यम से भी अकाउंट खोल सकते है. यदि आप ऑफलाइन माध्यम से खाता खोलना चाहते है, तो इसके लिए बैंक ऑफ़ इंडिया का एक फॉर्म भरना होगा.
लेकिन बहुत से एसे लोग है, फॉर्म प्राप्त कर लेते है. लेकिन उन्हें बैंक ऑफ़ इंडिया का खाता खोलने का फॉर्म कैसे भरे इसके बारे में जानकरी नही है. इसलिए यदि आपको बैंक ऑफ़ इंडिया में खाता खोलने का फॉर्म भरने में परेसानिया हो रही है तो इस पोस्ट में एक एक कर पूरी जानकरी दिया गया है. जिसके मदद से आसानी से बैंक ऑफ़ इंडिया में खाता खोलने का फॉर्म भर सकते है.
बैंक ऑफ़ इंडिया ए खाता खोलने का फॉर्म भरने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
यदि बैंक में खाता खोलने के लिए फॉर्म भर रहे है, तो फॉर्म में डिटेल्स दर्ज करने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ती है, जो इस प्रकार है:
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- वोटर आईडी कार्ड
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
बैंक ऑफ़ इंडिया में खाता खोलने का फॉर्म भरने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बाते ध्यान दे
बैंक में खाता खोलने का फॉर्म भरने से पहले निचे दिए गए कुछ निम्नलिखित बातो पर ध्यान दे जो इस प्रकार है:
- खाता खोलने का फॉर्म को नीला या काला पेन से भरे.
- फॉर्म को सही तरीके से भरे.
- फॉर्म को कैपिटल लेटर में भरे.
- लिखकर काटे नही, अन्यथा फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया जाएगा.
- अपने डॉक्यूमेंट के अनुसार जानकारी भरे.
बैंक ऑफ़ इंडिया में खाता खोलने का फॉर्म कैसे भरे
खाता खोलने का फॉर्म भरना बहुत ही आसान है, लेकिन कुछ एसे लोग है, जिन्हें बक ऑफ़ इंडिया में खाता खोलने का फॉर्म भरने के बारे में बिलकुल जानकरी नही होता है. जो इसके निचे दिए गए पॉइंट्स को आसानी से फॉर्म को भर सकते है.
- Branch में सबसे पहले अपने बैंक ऑफ़ इंडिया के शाखा का नाम लिखे जहाँ पर बैंक है.
- Date में जिस दिन फॉर्म जमा करना है उस दिन का दिनांक लिखे.
- अब इसके निचे customer id, account number, kyc id आदि को छोड़ देना है.
- इसके निचे RS में आप खाता खुलवाते समय कितना पैसा जमा कर रहे है. उसे दर्ज करे.
- Type of account में कौन सा अकाउंट खुलवाना चाहते है जैसे Seving Account, या Current Account उसे सेलेक्ट करे.
- Full Name में अपना पूरा नाम लिखे जैसे फर्स्ट नाम में मनीष और लास्ट नाम में कुमार
- Date of birth में अपना जन्मतिथि लिखे.
- PAN में अपने पैन कार्ड का नंबर लिखे. यदि नही है, तो खाली भी छोड़ सकते है.
- Matrial Status में यदि आपका शादी हो गया है, तो marid, यदि नही हुआ है, तो unmarid लिखे.
- Nationality में Indian लिखे.
- Relationship with 1st Applicant में यदि आपका Joint अकाउंट नहीं है तो Self लिखे.
- Father Name में अपने पिता का नाम लिखे.
- Mother Name में अपने माता का नाम लिखे.
- Facllities required में आपको अकाउंट ओपन के साथ – साथ क्या चाहिए वो सेलेक्ट करे. जैसे: चेक बुक, पासबुक, एटीएम कार्ड. नेट बैंकिंग आदि.
- Document for Proof of Identity आप जो डॉक्यूमेंट देना चाहते है. उसे टिक करे और निचे टाइप में उस डॉक्यूमेंट का नाम लिखे और नंबर में उस डॉक्यूमेंट का नंबर लिखे.
- Parmanent Address : में अपने पूरा एड्रेस लिखना है. जैसे:
- City/Distric में अपने गांव या जिला का नाम लिखे.
- State में अपने राज्य का नाम लिखे.
- Pin Code में अपने शहर यानि जिले का पिन कोड लिखे.
- Mobile Number में अपने मोबाइल का नंबर लिखे.
- इसके निचे Communation address में फिर से वही एड्रेस लिखना है जो इसके उपर लिखे है.
- Aadhaar number में अपने आधार कार्ड का नंबर लिखे.
- अब अगले पेज में निचे Name के बॉक्स में अपना नाम लिखे.
- अब साइड में signature में अपना हस्ताक्षर करे.
- अब photograph के बॉक्स में अपना एक पासपोर्ट साइज़ फोटो चिपकाए.
- इसके बाद निचे for office use के निचे नही भरना है.
- Signature of Applicant के बॉक्स में अपना हस्ताक्षर करे.
- इसके बाद अगले पेज में nominee में अपने नॉमिनी का details को दर्ज करे.
- I/We के बाद अपना नाम लिखे और Bank of India में अपनी बैंक शाखा का नाम लिखे.
- Name of Nominee में आप जिस व्यक्ति का नाम डालना चाहते उस नॉमिनी का नाम लिखे.
- Address of nominee में नॉमिनी का एड्रेस लिखे.
- Relationship With depositor में नॉमिनी के साथ आपका सम्बन्ध क्या है उसे लिखे.
- Age में नॉमिनी की आयु कितनी है उसे लिखे.
- अब आपको फॉर्म में कुछ भी नही भरना है, आपका बक ऑफ़ इंडिया का खाता खोलने का फॉर्म में पूरी जानकारी भर दी जाएगी.
Note: फॉर्म भरने के बाद दिए गए सभी डॉक्यूमेंट का फोटो कॉपी का संलग्न करे, यदि फॉर्म भरने में किसी भी तरह के कोई दिक्कित हो रही है तो बैंक कर्मचारी से सम्पर्क कर सकते है.
अक्सर पूछे जाने वाले सामान्य प्रश्न: FAQs
बैंक ऑफ़ इंडिया में खाता खोलने के लिए सभी डॉक्यूमेंट को एकत्र करे. और अपने बैंक ऑफ़ इंडिया के ब्रांच में जाए और फॉर्म प्राप्त कर फॉर्म को भर कर जमा कर खाता खुलवा सकते है.
बैंक ऑफ इंडिया में खाता खुलवाने के लिए 500 रूपये लगता है. न्यूनतम जमा न रखने पर कोई सेवा शुल्क नहीं. यदि आप अपने अकाउंट मे पैसा नही रखते है, तो आपका अकाउंट बंद बी हो सकता है.
बैंक में खाता खोलने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट लगता है, जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, मोबाइल नंबर, फोटो आवेदन फॉर्म आदि.
संबंधित पोस्ट