इंडियन पोस्ट Payment बैंक में आधार अपडेट करने के लिए पहले अपने नजदीकी आधार सेंटर, या फिर Indian Post Office में जाना पड़ता था. लेकिन India Post Payment Bank ने एक नई सर्विस शुरू की है, जिससे मदद से ऑनलाइन India Post Payment Bank में आधार या मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते है.
लेकिन इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के इस सर्विस द्वारा आधार अपडेट करने के बारे में ज्यादातर लोगो को जानकरी नही है. इसलिए इस आर्टिकल में इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक में आधार अपडेट करने की पूरी जानकरी दिया गया है.
क्या घर बैठे बैठे आधार मोबाइल नंबर लिंक हो जाएगा
इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक से Aadhar Update Mobile Number Online घर बैठे कर सकते है. लेकिन ऑनलाइन नही, क्योकि Indian Post Payment Bank आपको Doorstep की सर्विस देता है.
इसलिए आधार में Mobile Number अपडेट करने के लिए Indian Post Payment Bank की वेबसाइट पर जाकर Aadhar Mobile Number Update के लिए अप्लाई करना होगा. इसके पश्चात कुछ दिनों बाद Indian Post Payment Bank का अधिकारी आपके घर आकर, आपके आधार कार्ड पर नंबर को अपडेट कर देगा.
इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक आधार अपडेट करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईसी
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
ऑनलाइन IPPB आधार अपडेट कैसे करे
- सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में आईपीपीबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए.
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज पर Service Request के विकल्प पर क्लिक करे.
- इसके बाद निचे Non IPPB Customers के आप्शन पर क्लिक कर Doorstep Banking के आप्शन पर क्लिक करे.
- Doorstep Banking के आप्शन पर क्लिक करने के बाद एक SERVICE REQUEST FORM – DOORSTEP BANKING के आप्शन दिखेगा.
- SERVICE REQUEST FORM – DOORSTEP BANKING में AADHAAR – MOBILE UPDATE के आप्शन पर टिक करे.
- “AADHAAR – MOBILE UPDATE” के आप्शन पर टिक करने के बाद फॉर्म ओपन होगा.
- इस फॉर्म में दिए गए सभी जानकी को दर्ज करे.
- इसके बाद I agree बॉक्स में टिक करे.
- इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज कर Submit बटन पर क्लिक करें.
- अब आपके स्क्रीन पर Your submission has been successful का मैसेज आजेगा.
- कुछ दिनों बाद IPPB का अधिकारी आपके घर पर आ कर Aadhar Card Phone Number Update कर दिया जाएगा.
ऑफलाइन इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक आधार अपडेट करे
- सबसे पहले इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक की निकटतम शाखा में जाना होगा.
- अब शाखा से आधार अपडेट फॉर्म प्राप्त करना होगा.
- फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी जैसे नाम, एड्रेस, आदि भरना होगा.
- अब फॉर्म के साथ सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स के फोटो कॉपी लगाना होगा.
- ध्यान दे, आधार अपडेट करने के लिए कुछ फ़ीस जैसे कि 25 लगता है, जिसे आपको जमा करना होगा.
- अब फॉर्म को अपने शाखा में जमा कर दे, कुछ समय बाद आपका आधार अपडेट हो जाएगा.
इससे भी पढ़े,
FAQs
Q. इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक से ऑनलाइन आधार में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें?
सबसे पहले इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट ippbonline.com. पर जाए, इसके service request बटन पर क्लिक कर Doorstep Banking के आप्शन पर क्लिक करे. इसके बाद AADHAAR – MOBILE UPDATE के आप्पशन पर टिक करे, इसके बाद फॉर्म ओपन हो जाएगा. इस फॉर्म में दी गई सभी जानकरी को दर्ज कर submit बटन पर क्लिक करे.
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट ippbonline.com है.
इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक ने Doorstep Banking सर्विक शुरू किया है.
आधार लिंक करने के लिए पहले भारतीय डाक भुगतान बैंक के अधिकारिक वेबसाइट या ऐप को ओपन कर लॉग इन करे. इसके बाद आधार सीडिंग के विकल्प को पूरा करे, आपका आधार कार्ड लिंक हो जाएगा.