बैंक अपने ग्राहकों के लिए आधार कार्ड से पैसा ट्रान्सफर करने की सुविधा प्रदान कर रही है, जिसके लिए आपके पास आधार माइक्रो एटीएम होना चाहिए. बैंक सम्बंधित ATM कार्ड, मोबाइल वायलेट आदि नही है, तो भी केवल आधार कार्ड से पैसा ट्रान्सफर कर सकते है.
इसके लिए अब बैंक के ब्रांच में जाने की कोई आवश्यकता नही है. इसका लाभ लेने के लिए आपका आधार कार्ड नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए. आधार कार्ड से पैसा ट्रान्सफर कैसे करे की स्टेप बाय स्टेप जानकारी दिया गया है, जिसे फॉलो कर आप भी केवल आधार कार्ड से पैसा भेज सकते है.
आधार कार्ड से पैसे ट्रान्सफर करने की तरीके
यदि आपके पास एटीएम कार्ड नही है और पैसा ट्रान्सफर करना चाहते है, तो अपने आधार कार्ड से पैसा ट्रान्सफर कर सकते है. आधार कार्ड से पैसा ट्रान्सफर करने में micro atm मदद करेगी.
Aadhar Micro ATM बिल्कुल atm swipe machine के तरह होता है. इस मशीन से अपने आधार कार्ड से पैसों की लेनदेन से संबंधित सारे काम कर सकते हैं. इसके लिए आधार कार्ड नंबर आपके बैंक अकाउंट में लिंक होना चाहिए.
यदि किसी भी कारण वस आप अभी तक अपना आधार नंबर अपने बैंक अकाउंट से लिंक नहीं किया है और इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं, तो पहले आधार नंबर अपने बैंक अकाउंट से लिंक करवा लीजिए.
आधार कार्ड से पैसा ट्रान्सफर कैसे करे करे
अपने आधार कार्ड से पैसा ट्रान्सफर करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है. क्योंकि, यह तरीका पैसा भेजने में सबसे अधिक मदद करता है.
- सबसे पहले अपने नजदीकी Aadhar Micro ATM पर जाए.
- आधार माइक्रो एटीएम में अपना 12 डिजिट का आधार नंबर दर्ज करें, जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो.
- इसके बाद biometric मांगा जाएगा,अर्थात अंगूठा स्कैन करने के लिए बने हुए स्कैनर पर रखना होगा.
- Adhar Micro ATM मशीन द्वारा आपका अंगूठा स्कैन किया जाएगा, आपका फिंगरप्रिंट को मैच किया जाएगा.
- आपका फिंगरप्रिंट स्कैन पूरा होते ही आपके बैंक अकाउंट ओपन हो जाएगी.
- यदि आपके पास एक से अधिक बैंक अकाउंट है और सभी में अपना आधार नंबर लिंक है तो आप उस बैंक अकाउंट को सेलेक्ट करे, जिससे आपको पैसा ट्रान्सफर करना है.
- बैंक सेलेक्ट करने के बाद money transfer और money withdrawal के options दिखाई देगा.
- पैसे ट्रांसफर करने के लिए money transfer के विकल्प पर क्लिक करे.
- अब जिस व्यक्ति के पास पैसा ट्रान्सफर करना है, उया व्यक्ति का आधार नंबर पता होना चाहिए. इसके अलावे, उस व्यक्ति का भी आधार बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए.
- इसके बाद जिस व्यक्ति के पास पैसा ट्रान्सफर करना है, उसका आधार नंबर डाल कर confirm बटन पर क्लिक कर के पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.
- इस तरह से आप बहुत ही आसानी से बिना बैंक ब्रांच में जाये हुए अपने आधार कार्ड से पैसे ट्रान्सफर कर सकते है.
आधार कार्ड से पैसे ट्रांसफर करने के फायदे
- अब भारत के किसी भी राज्य में आधार कार्ड से पैसे निकाल और भेज सकते है.
- एटीएम, credit, debit card, मोबाइल बैंकिंग के अलावे आधार कार्ड से भी पैसा ट्रान्सफर कर सकते है.
- आधार कार्ड से पैसे भेजने और निकालने की सुविधा प्राप्त करना चाहते है, तो बैंक अकाउंट में आधार कार्ड लिंक कराना अनिवार्य है.
- प्रत्येक समय ATM, डेबिट कार्ड पास रखना अब अनिवार्य नही है. क्योंकि, आधार कार्ड ATM Card और डाक्यूमेंट्स दोनों का काम करेगा.
- ध्यान दे, अभी बहुत से ऐसे गाँव और शहर है, जहाँ इस प्रकार की सुविधा उपलब्ध नही है. लेकिन भारत सरकार के निर्देशानुसार जल्द ही भारत के प्रत्येक शहर में ऐसी सुविधा उपलब्ध की जाएगी.
Note: उपरोक्त प्रक्रिया के मदद से आधार कार्ड से पैसा ट्रान्सफर करना बेहद सरल हो जाता है. क्योंकि, इस प्रक्रिया में बैंक में जाने की आवश्यकता नही है. आप घर बैठे ऑनलाइन ही अपने मोबाइल के माध्यम से आधार कार्ड से पैसा भेज सकते है.
आधार कार्ड से पैसा ट्रांसफर करते समय निम्न बातों का ध्यान रखें
- यह सुनिश्चित करें कि पैसा प्राप्त करने वाले के आधार कार्ड में कोई त्रुटि न हो.
- ध्यान दें आधार कार्ड एक दिन में अधिकतम 10,000 रूपये तक पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है.
- पैसा ट्रान्सफर फेल होने पर उसका विवरण पर ध्यान अवश्य दे.
- आधार आधारित डिजिटल ऐप जैसे Paytm, PhonePe, या Google Pay से भी पैसा ट्रांसफर कर सकते है.
इससे भी पढ़े,
पूछे जाने वाले सामान्य प्रश्न: FAQs
आधार कार्ड से पैसा ट्रांसफर करने के लिए पहले paynearby ओपन कर लेना है.अब आपके wallet balance में पैसा जमा देना है. इसके लिए वॉलेट बैलेंस के साइड में प्लस के आइकॉन में क्लिक करके आपके बैंक से पैसा ऐड कर सकते है. इस बार आपको Money transfer पर क्लिक कर के पैसा ट्रान्सफर कर सकते है.
आधार कार्ड से लेनदेन करने के लिए पहले अपने नजदीकी Aadhar माइक्रो ATM में जाए और अपना आधार नंबर डाले और अपने बैंक अकाउंट को सेलेक्ट करे. इसके बाद जिस व्यक्ति को पैसा भेजना है, उस व्यक्ति का आधार नंबर डाले और पैसा दर्ज कर सेंड पर क्लिक कर दे.
अपने मोबाइल में ऐप ओपन कर आधार वेरिफिकेशन करे. आधार से लिंक जितने बैंक होंगे उसकी जानकारी स्क्रीन आ जाएगी. उसके बाद आप जिस खाते से पैसे निकालना या भेजना चाहते है, उसे सिलेक्ट कर लें. अब आधार कार्ड से लेनदेन कर सकते है.