ICICI बैंक अपने ग्राहकों अकाउंट में शामिल एड्रेस को बदलने का सुविधा देता है. लेकिन इसके लिए आपके पास एड्रेस का प्रूफ होना आवश्यक है. आईसीआईसीआई बैंक में एड्रेस चेंज ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से हो सकता है. ऑफलाइन एड्रेस बदलने के लिए आपको बैंक में उचित दस्तावेज के साथ एप्लीकेशन देना होगा.
लेकिन ऑनलाइन एड्रेस चेंज करने के लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. फिर लॉग इन कर सर्विस रिक्वेस्ट के सेक्शन में से एड्रेस चेंज के विकल्प पर क्लिक कर सभी विवरण भरना होगा. इस प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए हमने पूरी जानकारी इस पोस्ट में उपलब्ध की है, जिसे घर बैठे पूरा कर सकते है.
आईसीआईसीआई बैंक में एड्रेस चेंज हेतु डॉक्यूमेंट
यदि आप आईसीआईसीआई बैंक में एड्रेस चेंज करना चाहते है, तो वर्तमान के सभी डॉक्यूमेंट होना चाहिए.
- बैंक पासबुक
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- मोबाइल नंबर
- फोटो
Note: यदि ऑनलाइन से आईसीआईसीआई बैंक में एड्रेस चेंज करना चाहते है, तो सभी डॉक्यूमेंट का फोटो स्कैन कर अपलोड करना होगा, जो PDF/JPEG फॉर्मेट में होना चाहिए और 4 kb से अधिक नही होना चाहिए.
ICICI बैंक पता ऑनलाइन अपडेट कैसे करें
आईसीआईसीआई बैंक में एड्रेस को ऑनलाइन चेंज करने के लिए निचे दिए गए एक एक पॉइंट्स को फॉलो करे.
- आईसीआईसीआई बैंक में एड्रेस चेंज करने के लिए अधिकारिक icicibank.com को ओपन करे.
- वेबसाइट पर जाने के बाद login बटन पर क्लिक करे और अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें.
- लॉग इन करने के बाद उपर menu बार में Customer Services के लिंक पर क्लिक करे.
- अब Customer Service के सेक्शन में Service Requests के आप्शन पर क्लिक करे.
- इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा. जिसमे address change के आप्शन पर क्लिक करे.
- अब एक नया पेज ओपन होगा. जिसमे select address proff document to upload में select पर क्लिक करे. ro आपके पास जो डॉक्यूमेंट है उसे सलेक्ट करे. जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड आदि.
- इसके बाद जो डॉक्यूमेंट select किये है. उसके निचे उस डॉक्यूमेंट की फोटो अपलोड करे.
- अब अपना नया एड्रेस दर्ज करे जिसमें house number, bilding name, street name, landmark, city, state, PIN code,आदि दर्ज करे.
- सभी एड्रेस दर्ज करने के बाद निचे चेक बॉक्स को टिक करे, और preview final address पर क्लिक करे.
- इसके बाद अगले पेज में अपने एड्रेस को फिर से जाँच करे और Submit बटन पर क्लिक करे.
- अब आपके एड्रेस चेंज के लिए request submit हो जाएगा. और स्क्रीन पर service request confirmation प्राप्त हो जाएगा.
- इसके बाद 24 से 48 घंटे के अंदर आपके आईसीआईसीआई बैंक का एड्रेस चेंज हो जाएगा.
आईसीआईसीआई बैंक द्वारा एड्रेस चेंज कैसे करे
- सबसे पहले अपने नजदीकी icici बैंक में जाए
- इसके बाद बैंक अधिकारी से अपना एड्रेस बदलने के लिए सूचित करे.
- इसके बाद बैंक अधिकारी आपको एक आवेदन फॉर्म प्रदान करेगा.
- अब फॉर्म में मांगे गए सभी जानकारी ध्यान से डाले. जैसे: अपना नाम, माता-पिता का नाम आधार कार्ड के अनुसार दर्ज करे.
- इसके बाद जो भी एड्रेस बदलना चाहते है, उसे अपने डॉक्यूमेंट के अनुसार लिखे.
- अब फॉर्म के साथ आपके एड्रेस को प्रूफ करने वाले सभी डाक्यूमेंट्स का फोटो कॉपी लगाए.
- सभी जानकारी भरने के बाद बैंक अधिकारी के पास जमा कर दे.
- इसके बाद बैंक अधिकारी आपके बैंक अकाउंट में एड्रेस बदल चेंज कर देगा.
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs
आईसीआईसीआई बैंक शाखा पर जाएं और पता/एड्रेस चेंज करने का अनुरोध फॉर्म मांगें और फॉर्म भरें इसके बाद अपना पते का प्रमाण प्रदान करें फिर आवेदन फॉर्म को शाखा में अधिकारियों द्वारा सत्यापित किया जाएगा और आपके एड्रेस में चेंज कर दिया जाएगा.
सबसे पहले आईसीआईसीआई बैंक के इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल पर जाए. और अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन करें इसके बाद Customer Services टैब के अंतर्गत Service Requests विकल्प को सेलेक्ट करे. इसके बाद address change पर क्लिक कर एड्रेस चेंज कर सकते है.
सबसे पहले आईसीआईसीआई बैंक के अधिकारी वेबसाइट पर जाए. इसके बाद लॉग इन बटन पर क्लिक कर लॉग इन करे या आईसीआईसीआई बैंक शाखा में जमा करके आईसीआईसीआई खाते में अपना नाम बदल सकते हैं.
संबंधित पोस्ट