इंडसइंड बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले

अगर इंडसइंड बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड निकालना चाहते है, तो कई आसान तरीका है जैसे नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, WhatsApp बैंकिंग, बैंक शाखा आदि. ऑनलाइन इंडसइंड बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए मोबाइल बैंकिंग ऐप में लॉग इन करे और होम पेज पर Statement के आप्शन पर क्लीक करे फिर अपना डेट सेलेक्ट कर डाउनलोड कर सकते है.

यदि इंडसइंड बैंक का स्टेटमेंट नेट बैंकिंग या ब्रांच से निकालना है, तो इस पोस्ट में इंडसइंड बैंक का स्टेटमेंट डाउनलोड करने से एक-एक प्रोसेस निचे उपलब्ध किया गया है, जिसके मदद से आसानी से अपने इंडसइंड बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते है.

ऑनलाइन इंडसइंड बैंक स्टेटमेंट निकाले

  • इंडसइंड बैंक का ऑनलाइन स्टेटमेंट हेतु IndusMobile एप्प को ओपन करे और अपना MPIN दर्ज कर लॉग इन करे.
  • IndusMobile एप्प को लॉग इन करने के बाद होम पेज पर आपका बैंक अकाउंट नंबर और बैलेंस दिखाई देगा.
  • उसके निचे Statement और Account Details का आप्शन दिखेगा, जिसमे Statement के आप्शन पर क्लिक करे.
  • स्टेटमेंट के आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके अकाउंट का स्टेटमेंट दिखाई देगा.
  • अब इसमें आपके चार आप्शन दिखाई देगा. This Month, Last Month, Last 3 Month और Costume

ध्यान दे: यदि This Month पर क्लिक करेंगे तो प्रेजेंट महीने का स्टेटमेंट मिलेगा, और Last Month पर क्लिक करेगे , तो पिछले महीने का स्टेटमेंट मिलेगा, और Last 3 Month पर क्लिक करेगे. तो पिचले तिन महीने तक का स्टेटमेंट मिलेगा और Custom पर क्लिक करेगे, तो जितने दिन का स्टेटमेंट चाहिए, उस डेट को सलेक्ट कर स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते है.

  • अब दिए गए चारो आप्शन में Costume को सलेक्ट करे, इसमें भी आपको चार आप्शन मिलगा, जिसमे Select Date Range को सेलेक्ट करे.
  • अब निचे Form Date में जितने तारीख से स्टेटमेंट चाहिए उस डेट को डाले और TO Date में जितने तारीख तक चाहिए उस डेट को डाले.
  • इसके बाद निचे View PDF और Send Email का आप्शन मिलेगा, जिसमे ईमेल आईडी से डाउनलोड करना चाहते है, तो Send Email पर क्लिक करे. या View PDF पर क्लिक करे.
  • अब आपके इंडसइंड बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड हो जाएगा.

नेट बैंकिंग से इंडसइंड बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड करे

  • सबसे पहले इंडसइंड बैंक के नेट बैंकिंग को ओपन करे और अपना यूजर आईडी और पासवर्ड को दर्ज कर लॉग इन करे.
  • नेट बैंकिंग को लॉग इन करने के बाद होम पेज पर Account के आप्शन क्लिक करे.
  • इसके बाद कुछ आप्शन ओपन होगा, जिसमे Saving & Current Account के आप्शन पर क्लिक करे.
  • अब Account Details के आप्शन पर क्लिक करे, फिर Download adboc Statement पर क्लिक करे.
  • इसके बाद एक मेनू ओपन होगा, जिसमे अपना अकाउंट नंबर सेलेक्ट करे और उसके निचे Select Period में अपने अनुसार This Month, Last Month, Last 3 Month और Last Years को सलेक्ट करे.
  • इसके बाद निचे Select Date Range में Form Date में जितने तारीख से स्टेटमेंट चाहिए उस डेट को डाले और TO में जितने तारीख तक चाहिए उस डेट को डाले.
  • अब निचे Submit बटन पर क्लिक करे. इसके बाद आपके अकाउंट का स्टेटमेंट ओपन हो जाएगा.
  • अब स्टेटमेंट को डाउनलोड करने के बाद Download PDF के आप्शन पर क्लिक डाउनलोड कर सकते है.

इंडसइंड बैंक शाखा से स्टेटमेंट कैसे निकाले

  • ब्रांच जाने के बाद अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट निकालने के लिए एक एप्लीकेशन पत्र लिखे.
  • एप्लीकेशन पत्र के साथ अपने बैंक पासबुक का फोटोकॉपी लगाए.
  • इसके बाद आवेदन पत्र को बैंक अधिकारी के पास जमा करे.
  • बैंक अधिकारी आपके अकाउंट का स्टेटमेंट प्रिंट निकाल कर दे देगा.
  • इस प्रोसेस के माध्यम से बैंक शाखा से अपने अकाउंट का स्टेटमेंट निकाल सकते है.

Note: इंडसइंड बैंक का स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए दिए गए इन तिन तरीको के प्रोसेस को फॉलो कर आसानी से डाउनलोड कर सकते है.

FAQs

Q. इंडसइंड बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले?

इंडसइंड बैंक का स्टेटमेंट कई प्रोसेस से निकाल सकते है. जैसे: नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, WhatsApp बैंकिंग, बैंक ब्रांच आदि. द्वारा स्टेटमेंट निकाल सकते है.

Q. इंडसइंड बैंक ऐप में स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड करें?

इंडसइंड बैंक ऐप में स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए मोबाइल बैंकिंग एप्प में लॉग इन करे और होम पेज पर Statement के आप्शन पर क्लीक करे फिर अपना डेट को सेलेक्ट कर डाउनलोड कर सकते है.

Q. व्हाट्सएप पर इंडसइंड बैंक स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड करें?

इंडसइंड बैंक के इस व्हाट्सएप नंबर +91 22 4406 6666 पर “Hi” लिखकर इंडसइंड बैंक स्टेटमेंट व्हाट्सएप से डाउनलोड कर सकते है.

संबंधित पोस्ट:

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड करे
बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे
इंडसइंड बैंक एटीएम कार्ड अप्लाई कैसे करे
एटीएम कार्ड से अकाउंट नंबर कैसे पता करे

Leave a Comment