एटीएम कार्ड से अकाउंट नंबर कैसे पता करे

यदि आपको अपने बैंक अकाउंट नंबर की आवश्यकता है और आपके पास पासबुक नही है या आपका पासबुक खो गया है. और आपको बैंक अकाउंट की जरुरत है, तो अधिकारिक ऐप के मदद से अकाउंट नंबर पता कर सकते है. बैंक खाता पता होने से आप कही से भी पैसा मंगा सकते है, लेकिन एटीएम से केवल आप पैसा निकाल सकते है. इसलिए, आवश्यक है कि आपको अपना अकाउंट नंबर पता हो.

ऐसे बहुत से लोग है, जिन्हें अपना अकाउंट नंबर पता नही है, लेकिन एटीएम कार्ड है जिससे उनका काम चल जाता है. यदि आपको अपने अकाउंट नंबर पता करना है, और एटीएम कार्ड आपके पास है, तो परेशान होने की जरुरत नही है. क्योंकि, इस आर्टिकल में एटीएम कार्ड अकाउंट नंबर पता करने की पूरी जानकारी बता रहे, जिसे फॉलो कर पता कर सकते है.

एटीएम कार्ड से अकाउंट नंबर पता करे

एटीएम कार्ड से अकाउंट नंबर पता करने के लिए निचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करे

  • सबसे पहले प्ले स्टोर में जाए और जिस बैंक में आपका अकाउंट है. उस बैंक की एप्लीकेशन का नाम लिख कर सर्च करे.
  • इसके बाद उस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करे.
  • एप्लीकेशन ओपन होने के बाद स्टार्ट या Let’s get started वाला ऑप्शन मिलेगा. उस पर क्लिक करे.
  • इसके बाद अगले पेज में दो आप्शन दिखाई देगा. Indian Resedent A/C और NRI A/C.
  • इसमें आपका जो अकाउंट है उसे select कर continue बटन पर क्लिक करे.
  • अब आपका जो भी मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक है, उस सिम कार्ड पर क्लिक कर निचे continue बटन पर क्लीक करे.
  • अब अगले पेज में दो आप्शन दिखाई देगा. जिसमे 4 digit के आप्शन को select कर continue बटन पर क्लीक करे.
  • इसके बाद अपना 4 digit का पिन सेट कर लेना है. फिर निचे re enter pin में वही पिन दर्ज कर submit बटन पर क्लिक करे.
  • अब आपको दिए हुए please select your bank account number ke बॉक्स पर क्लिक कर अकाउंट को select करे. इसके बाद निचे ग्रिड नंबर दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करे. ग्रिड नंबर आपके एटीएम कार्ड के पीछे मिल जाएगा.
  • अब आपको Allow वाली बटन दिखाई दे रही होगी उस पर क्लिक कर Allow क्लिक कर देना है.
  • इसके बाद एप्लीकेशन का होम पेज ओपन हो जाएगा. यहाँ आपके बैंक अकाउंट का नंबर दिख जाएगा.
  • इस प्रकार यदि आपके पास बैंक पासबुक नही है, तो आप आसानी से बैंक का अकाउंट नंबर एटीएम कार्ड के मदद से पता कर सकते हैं.

Note: यहाँ पर आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम के द्वारा अकाउंट नंबर निकालें की जानकारी दिया गया है. इसलिए यदि आपका जिस बैंक में अकाउंट है उस बैंक का एप्लीकेशन को इनस्टॉल कर एटीएम कार्ड से अकाउंट नंबर पता कर सकते है.

कस्टमर केयर नंबर द्वारा बैंक अकाउंट नंबर पता करे

कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके अपने बैंक अकाउंट नंबर पता कर सकते है, इसके लिए बैंक में अकाउंट में आपके मोबाईल नंबर रजिस्टर्ड होना जरूरी है.

आप अपने बैंक खाते से रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर अपनी बैंक खाता संख्या पता कर सकते है.

ध्यान दे: सभी बैंको के टोल फ्री नंबर अलग अलग होता है. इसलिए पाने बैंक के ही कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करे.

संबंधित पोस्ट,

अक्सर पूछे जाने वाले सामान्य प्रश्न: FAQs

Q. एटीएम कार्ड में अकाउंट नंबर कैसे देखें?

एटीएम कार्ड के लिफ़ाफ़े में भी अकाउंट नंबर दिया होता है. जहाँ से अकाउंट नंबर देख सकते है. यदि आप एटीएम कार्ड का लिफाफे नही है, तो अपने बैंक के मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से भी एटीएम कार्ड के द्वारा अकाउंट नंबर पता कर सकते है.

Q. क्या एटीएम कार्ड नंबर और अकाउंट नंबर एक ही है?

नहीं, डेबिट कार्ड नंबर और खाता सख्या नंबर एक नही होता है. लेकिन डेबिट कार्ड नंबर और खाता नंबर एक ही खाते से जुड़े होते हैं, वे जानकारी के दो अलग-अलग टुकड़े होते हैं जो अलग-अलग उद्देश्यों के लिए ग्राहकों को प्रदान किया जाता है.

Q. अपना अकाउंट नंबर कैसे पता करें?

अकाउंट नंबर को अपने बैंक के पासबुक पर देख सकते है. इसके अलावे चेकबुक चेक बुक पर बैंक अकाउंट नंबर के साथ आईएफएससी (IFSC) कोड आदि भी लिखा होता है. या नेट बैंकिंग का उपयोग करते है, तो वहाँ से भी अकाउंट नंबर पता कर सकते है.

Leave a Comment