प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत देशभर में लाखो लोगो का फ्री में अकाउंट ओपन किया है. इस अकाउंट में सरकारी योजनाओं का सब्सिडी प्राप्त होता है. लेकिन जनधन अकाउंट में कुछ लिमिट है जैसे एक महीने में 10,000 रूपये, पचास हजार रूपए से अधिक का लेनदेन नही कर सकते है. ऐसे लिमिट को हटाने के लिए जनधन अकाउंट को सेविंग अकाउंट में ट्रान्सफर करना होगा, जो बेहद सरल है.
बहुत से लोग बैंक शाखा से अपने अकाउंट को सेविंग अकाउंट में बदल कर बैंकिंग सुविधाओ का लाभ प्राप्त कर रहे है. अगर आप भी अपने जनधन खाते के सेविंग अकाउंट में बदलना चाहते है तो इसकी पूरी प्रक्रिया हमने इस लेख में दिया है, जो आसान है. इसके साथ कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स भी लगेंगे जो KYC के लिए जरुरी है उसका जानकारी दिया है.
जनधन खाते को सेविंग अकाउंट में क्यों बदलें
जनधन खाते में कुछ लिमिट होती हैं, जैसे लेनदेन की सीमा, चेकबुक, अधिक लेनदेन की सीमा, इंटरनेट बैंकिंग आदि जैसे सुविधाए जनधन अकाउंट में नही है. वही अगर सेविंग अकाउंट में खाते को बदलते है सभी सुविधाए मिलेगी.
- सेविंग अकाउंट में लेनदेन की सीमा जनधन खाते की तुलना में अधिक होती है.
- चेकबुक, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, और क्रेडिट कार्ड जैसी सुविधाएँ जनधन अकाउंट में नही है लेकिन सेविंग अकाउंट में है.
- जनरल अकाउंट में जनधन अकाउंट से अधिक ब्याज दर मिलता है.
- जनधन अकाउंट में प्रति महिना पैसा निकालने की लिमिट होती है जबकि सेविंग अकाउंट में इसका लिमिट बहुत अधिक होता है जो सामान्य व्यक्ति के लिए अच्छा है.
- सेविंग अकाउंट हर मायने में जनधन अकाउंट से बेहतर है.
- जनधन अकाउंट में KYC अधूरी रहने पर खाता फ्रीज हो सकता है, लेकिन सेविंग अकाउंट इस पर कुछ समय का छुट मिलता है.
जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड (Aadhaar Card)
- पैन कार्ड (PAN Card)
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पुराना जनधन अकाउंट पासबुक या खाता संख्या
- रजिस्टर मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी
जनधन खाता को सेविंग अकाउंट में कैसे ट्रान्सफर करे
- सबसे पहले अपने बैंक शाखा में जाए जाना आपका जनधन अकाउंट है.
- सेविंग अकाउंट में बदलने हेतु बैंक से KYC फॉर्म प्राप्त करे.
- KYC फॉर्म में पूछे गए सभी जरुरी जानकारी जैसे नाम, एड्रेस, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, अकाउंट नंबर आदि भरे.
- अब फॉर्म के साथ सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी लगाए.
- ध्यान दे, अपने जनधन अकाउंट को सेविंग अकाउंट में बदलने हेतु साफ-साफ बताए.
- फॉर्म के एक बार चेक कर बैंक अधिकारी के पास जमा करे.
- बैंक अधिकारी फॉर्म की जाँच को अकाउंट को बचत खाता में ट्रान्सफर करेगा.
- फिर आपको नया पासबुक प्रदान करेगा. आप चाहे तो एटीएम कार्ड, नेट बैंकिंग आदि के लिए आवेदन कर उसका लाभ प्राप्त कर सकते है.
नोट: इस प्रक्रिया के दौरान आधार और पैन कार्ड होना अनिवार्य है. इसके बिना सेविंग अकाउंट में आपका खाता नही बदला जाएगा.
जनधन खाता को जनरल अकाउंट में ट्रान्सफर करने के लिए एप्लीकेशन लिखे
बैंक शाखा में जाकर KYC फॉर्म भरने के अलावे आवेदन पत्र भी लिख सकते है जिसकी प्रक्रिया इस प्रकार होगी.
दिनांक: 20/06/20……
सेवा में,
श्रीमान बैंक शाखा मैनेजर महोदय,
बैंक का नाम एवं एड्रेस लिखे
विषय: जनधन खाता को सेविंग अकाउंट में बदलने हेतु आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं मनीष कुमार, मेरा जनधन खाता आपके बैंक में है जिसका अकाउंट नंबर …………………. है. महोदय मेरे खाते से मुझे नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, आदि की सुविधा नही मिलती है. मौजूदा समय में ये जरुरी है क्योंकि ऑनलाइन लेनदेन करने हेतु आवश्यक है. मैं चाहता हूँ कि मेरे जनधन अकाउंट को सेविंग अकाउंट बदला जाए ताकि मुझे सभी बैंकिंग सुविधाओ का लाभ प्राप्त हो. इसके लिए सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी पत्र के साथ लगा दिया है.
अतः श्रीमान से विनती है कि मेरे जनधन अकाउंट को जल्द से जल्द सेविंग अकाउंट में बदलने की अनुमति प्रदान करे. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
आपका विश्वासी
नाम: मनीष कुमार
एड्रेस: ………………….
मोबाइल नंबर: ………………….
हस्ताक्षर: …………………..
नोट: आवेदन पत्र लिखने के बाद इसके साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक आदि जैसे डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी लगाकर जमा करे.
ध्यान दे: इसी प्रक्रिया के अनुसार SBI, PNB आदि जैसे बैंकों का जनधन अकाउंट सेविंग अकाउंट में बदल सकते है. इस प्रक्रिया के दौरान लगने वाले जरुरी डाक्यूमेंट्स एवं अन्य जरुरी जानकारी हमने इस लेख में प्रदान की है. इस प्रक्रिया के दौरान अगर कोई असुविधा होती है तो बैंक शाखा या कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क करे.
FAQs
हाँ, जनधन खाते को सेविंग अकाउंट में बदला जा सकता है. इसके लिए बैंक शाखा में जाकर KYC फॉर्म भरकर या आवेदन पत्र लिखकर जरुरी डाक्यूमेंट्स के साथ जमा कर खाता को सेविंग अकाउंट में बदल सकते है.
जनधन खाते को सेविंग अकाउंट में बदलने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, आदि जैसे डाक्यूमेंट्स चाहिए. अगर बैंक कोई और डाक्यूमेंट्स मांगती है तो आपको देना होगा.
एसबीआई जनधन अकाउंट को सेविंग में बदलने हेतु पहले बैंक शाखा में जाए. वहां से KYC फॉर्म प्राप्त कर उसमे पूछे गए सभी जानकारी भरे. फिर फॉर्म के साथ सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी लगाए और जमा करे. कुछ दिन में आपका जनधन खाता सेविंग अकाउंट में बदल जाएगा और नया पासबुक भी मिलेगा.
नही, जनधन खाता को सेविंग अकाउंट में बदलने हेतु बैंक शाखा में आवेदन करना पड़ता है.
नही, जनधन खाता ट्रान्सफर करने के लिए कोई शुल्क नही लगता है. अगर बैंक शुल्क मांगती है तो उससे उसका कारण अवश्य पूछे.
नही, जनधन खाता बदलने हेतु बैंक शाखा में जाना अनिवार्य है. शाखा में फॉर्म भरकर जमा करना पड़ता है, जिसके आपका व्यक्तिगत जानकारी के साथ बैंकिंग जानकारी भी सामिल होता है.
सम्बंधित लेख