PNB खाता Freeze कैसे करे 2023

किसी भी बैंक खाते को फ्रीज करने का उद्देश्य आपके खाते के लिए सुरक्षा प्रदान करना होता है. यदि आपके खाते में असामान्य गतिविधियां होती हैं या फिर बैंक को लगता है कि आपके खाते के साथ धोखाधड़ी हो रही है, तो बैंक आपके खाते को फ्रीज कर सकता है. इसका मतलब होता है कि आप न केवल अपने खाते से पैसे निकालने या ट्रांसफर करने में असमर्थ होते हैं, बल्कि आप नए पैसों को भी जमा नहीं कर सकते हैं

यदि आपको को भी लगता है की आपके खाते के साथ किसी भी प्रकार के फर्जीवाड़ा की शक है, तो ऐसे स्तिथि में आप भी अपने खाते को ऑनलाइन फ्रीज कर सकते है. लेकिन अभी भी पंजाब नेशनल बैंक के अधिकांस ग्राहक को इसके बारे में जानकरी नही है की अपने PNB खाते को फ्रीज कैसे करे. इसलिए, PNB बैंक खाता फ्रीज करने के लिए स्टेप by स्टेप प्रक्रिया निचे उपलब्ध है. जिसे फॉलो कर घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है.

PNB अकाउंट फ्रीज कैसे करे ऑनलाइन

ऑनलाइन PNB बैंक खाता को ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से बेहद कम समय में फ्रीज कर सकते है. इसके लिए निचे दिए गए निम्नलिखित पॉइंट्स को फॉलो करे.

  • सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में PNB बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करे. या यहाँ दिए गए netbanking.netpnb.com के लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है.
  • PNB बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन होने के बाद User ID दर्ज कर लॉग इन करे.
  • लॉगिन करने के बाद, My Shortcuts के आप्शन पर जाए और Freeze Account Debit के ऑप्शन पर क्लिक करे.
freeze account debit ke option par click kare
  • इसके बाद, अपना अकाउंट नंबर, रीज़न, सेकेंडरी ऑथेंटिकेशन मेथोड़े को सेलेक्ट करे.
freeze account debit ke option ko select kare

नोट: डेबिट कार्ड विथ पिन को सेलेक्ट करने पर डेबिट कार्ड की जानकारी और पिन को दर्ज करना होगा. वही OTP सेलेक्ट करने पर रजिस्टर मोबाइल नंबर पे प्राप्त OTP को दर्ज करना होगा.

  • इसके बाद continue के बटन पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार से PNB बैंक का खाता को ऑनलाइन फ्रीज कर सकते है.

नोट: यदि आप PNB बैंक अकाउंट को फ्रीज कर रहे है, तो फ्रीज़ करने के बाद आपके खाते को अस्थायी रूप से बंद कर दिया जाता है. इसके बाद न अपने खाते से पैसे निकाल सकते है और नही ट्रांसफर कर सकते है. बल्कि आप नए पैसों को भी जमा नहीं कर सकते हैं. फ्रीज किये हुए खाते को unfreeze करने के लिए आपको बैंक ब्रांच जाना पड़ेगा.

PNB कस्टमर केयर को कॉल कर अकाउंट फ्रीज कैसे कराए

  • सबसे पहले PNB बंक के कस्टमर केयर के 18001802222 और 18001032222 पर कॉल करे.
  • कॉल करने के बाद कस्टमर केयर अधिकारी वेरिफिकेशन के लिए आप से कुछ सवाल करेगे.
  • पूछे गए सवालो की जानकरी देने के बाद आपके अकाउंट को फ्रीज कर दिया जाएगा.

पूछे जाने वाला सामन्य प्रश्न FAQs

Q. बैंक खाता फ्रीज क्यों किया जाता है?

जब किसी व्यक्ति के बैंक खाते में असामान्य गतिविधियां होती हैं. जैसे धोखाधड़ी, इसलिए बैंक उन्हें संदेहास्पद मानता है औरउनके खाते को फ्रीज कर देता है. जिससे खातेदार की धनराशि को सुरक्षित रह सके. इसलिए बैंक खाते को फ्रीज कर दिया जाता है.

Q. बैंक खाते को अनफ्रीज करने में कितना समय लगता है?

बैंक अपनी सुरक्षा नीतियों का पालन करता है और खाते को अनफ्रीज करने में आवश्यक समय लगता है. लेकिन बहुत से लोगों को इस बारे में पूरी जानकारी नहीं होती है कि यह प्रक्रिया कितने समय तक चलती है. बैंक इसे अपने अनुसार अनफ्रीज करता है.

Q. PNB फ्रीज़ अकाउंट को अनफ्रीज कैसे करे?

सबसे पहले PNB बैंक शाखा में जाना होगा और वहां जाकर एक अनफ्रीज फॉर्म भरना होगा. फॉर्म में अपनी फ्रीज अकाउंट की जानकारी दर्ज करें, जैसे कि अकाउंट नंबर, नाम और फ्रीज के कारण. फॉर्म भरने के बाद, आपको अपने पहचान पत्र (आधार कार्ड, पासपोर्ट या वोटर आईडी कार्ड) की एक प्रति साथ ले जानी होगी.
अगले कदम में, आपको अपने फ्रीज अकाउंट को अनफ्रीज करने के लिए एक निश्चित राशि जमा करनी होगी. इस प्रकार बैंक शाखा में जाकर अपने अकाउंट को सफलतापूर्वक अनफ्रीज करा सकते है.

Leave a Comment