BOI बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले – जाने Bank Of India Statement निकालने की पूरी प्रक्रिया

बैंक ऑफ़ इंडिया के अकाउंट स्टेटमेंट निकालने के लिए पहले बैंक ब्रांच जाना पड़ता था, लेकिन डिजिटल इंडिया के तहत बैंक ऑफ़ इंडिया ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए ऑनलाइन सुविधाएँ उपलब्ध कर दिया है. जिसके मदद से ग्राहक अपने घर बैठे अनेको सुविधाओ का लाभ प्राप्त कर सकते है. इसलिए, अब BOI Bank Statement PDF Download करने के लिए बैंक ब्रांच जाने की आवश्यकता नही है.

अपने घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम से अपने अकाउंट का स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते है. लेकिन ज्यादातर लोगो को इसके बारे में जानकरी नही है कि बैंक ऑफ़ इंडिया बैंक स्टेटमेंट पीडीऍफ़ डाउनलोड कैसे करे. इसलिए इस पोस्ट में BOI Bank Statement PDF निकालने की पूरी जानकरी स्टेप by स्टेप दिया गया है. जिससे फोलो कर आसानी से ऑनलाइन बैंक ऑफ इंडिया का स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते है.

बैंक ऑफ इंडिया का स्टेटमेंट पीडीऍफ़ कैसे निकाले

यदि बैंक ऑफ़ इंडिया का स्टेटमेंट पीडीऍफ़ ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते है तो निचे दिए गए प्रकिया को फॉलो डाउनलोड कर सकते है.

  • सबसे पहले बैंक ऑफ़ इंडिया के ऑफिसियल वेबसाइट https://bankofindia.co.in/ पर जाए.
  • इसके बाद login के बटन पर क्लिक करे और यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज कर लॉग इन करे.
  • लॉग इन करने के बाद खाता/Accounts के आप्शन पर क्लिक करे.
  • Accounts के आप्शन पर क्लिक करने के बाद, यदि आपका सेविंग अकाउंट है तो सेविंग अकाउंट के आप्शन पर क्लिक करे, और current अकाउंट है तो current अकाउंट के आप्शन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद अपना Account Tatile में अकाउंट नंबर सेलेक्ट करे.
  • फिर option में Account statement को सेलेक्ट कर Go बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद अगले पेज में short by में transaction date को टिक करे.
  • फिर order by में Ascending order के आप्शन पर टिक करे.
  • इसके बाद transaction date range में जितने तारीख से स्टेटमेंट चाहिए, उस DATE को दर्ज करे.
  • इसके बाद To में जितने तारीख तक स्टेटमेंट चाहिए, उस डेट को दर्ज करे.
  • अब select a formate for your statement में Display On Same Page के आप्शन पर टिक करे.
  • इसके बाद statement के बटन पर क्लिक करे.
  • statement के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके अकाउंट का स्टेटमेंट आपके स्क्रीन पर जाएगा.
  • अब निचे Save as PDF  के बटन पर क्लिक करे अपने बैंक के स्टेटमेंट pdf डाउनलोड कर सकते है.

मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से BOI का स्टेटमेंट पीडीएफ निकाले

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में BOI Mobile एप्प को डाउनलोड करे.
  • बैंक ऑफ़ इंडिया के मोबाइल बैंकिंग ऐप डाउनलोड होने के बाद उस एप्लीकेशन को ओपन करे.
  • इसके बाद अपना युजर आईडी और पासवर्ड दर्ज कर लॉग इन करे.

नोट: यदि आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड याद नही है तो अपने बैंक में रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर से लॉगइन कर सकते है.

  • लॉग इन करने के बाद होम पेज पर mPassbook के आप्शन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद bank account number सेलेक्ट करे.
  • इसके बाद आगे पेज में तीन आप्शन दिखाई देगा. Transactions , Date & Days यहाँ अपने अनुसार select करे.

नोट: यदि transactions वाले आप्शन को सेलेक्ट करेगे तो maximum last 50 transaction का स्टेटमेंट देख सकते है. और days वाले आप्शन को select करेगे तो, पिछले 3 महीने का statement देख सकते है.

  • Transactions , Date & Days में कोई भी आप्शन को select करने के बाद Get Statement के बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद आपके अकाउंट का स्टेटमेंट स्क्रीन पर दिख जाएगा.
  • इसे पीडीऍफ़ में डाउनलोड करने के लिए निचे Generate PDF के बटन पर क्लिक करे.

इस प्रकार उपर दिए गए प्रकिया के अनुसार अपने बैंक ऑफ़ इंडिया का स्टेटमेंट पीडीऍफ़ downlod कर सकते है.

BOI बैंक स्टेटमेंट का उपयोग

बैंक ऑफ इंडिया (BOI) बैंक स्टेटमेंट एक आवश्यक डॉक्यूमेंट होने के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के वित्तीय कार्यो को करने में मदद करता है. जैसे;

  • आपके बैंक खाते में कितना पैसा आया या गया उसका विवरण देखने में मदद करता है.
  • बैंक से जुड़े जमा, निकासी, लेनदेन शुल्क, ब्याज दर आदि का विवरण देखने में.
  • आपके अकाउंट से हो रही लेनदेन की विवरण पता करने में.
  • अकाउंट से हुए धोखाधड़ी का पता लगाने में.
  • किसी प्रकार के फाइनेंसियल लोन लेने में स्टेटमेंट का उपयोग महत्वपूर्ण होता है.
  • शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप हेतु अप्लाई करने या बैंक में पैसा प्राप्त करने में, आदि.

इससे भी पढ़े,

शरांश:

ऑनलाइन BOI स्टेटमेंट के लिए ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है. और ऑफलाइन बैंक ऑफ इंडिया के स्टेटमेंट निकालने के लिए ब्रांच मे जाना होगा. ध्यान दे, बैंक ब्रांच मे आपको अपना आधार कार्ड और बैंक पासबुक साथ लेकर जाना होगा. इसके बाद बैंक कर्मचारी को अपनी बैंक पासबुक दिखाकर स्टेटमेंट प्राप्त करने की जानकारी देनी होगी. अंत में बैंक कर्मचारी बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट निकालकर आपको दे देगा.

सामान्य प्रश्न: FAQs

Q. बैंक ऑफ इंडिया का स्टेटमेंट कैसे निकाले?

सबसे पहले बैंक ऑफ़ इंडिया के मोबाइल एप्प को डाउनलोड कर लॉग इन करे, इसके बाद Mpassbook के आप्शन पर क्लिक करे. फिर अपने अकाउंट नंबर सेलेक्ट करे, इसके बाद date को सलेक्ट करे, और Get Statement के बटन पर क्लिक करे.

Q. क्या बैंक ऑफ़ इंडिया के मोबाइल ऐप से बैंक स्टेटमेंट मिल सकता है?

जी हाँ बैंक ऑफ़ इंडिया के मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन के द्वारा अपने अकाउंट का स्टेटमेंट निकाल सकते है.

Q. बैंक ऑफ़ इंडिया के मोबाइल बैंकिंग ऐप कौन सा है?

बैंक ऑफ़ इंडिया के मोबाइल बैंकिंग ऐप BOI Mobile है. इस ऐप को इनस्टॉल कर बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते है.

Q. BOI बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने कितने है?

बैंक ऑफ़ इंडिया स्टेटमेंट प्राप्त करने के विभिन्न तरीके है, लेकिन उमसे प्रमुख तरीके निम्न है.
> अपनी बैंक शाखा पर जाएं
> नेट बैंकिंग का उपयोग करें
> मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करें
> SMS का उपयोग करें
इन तरीके से BOI स्टेटमेंट सरलता से निकाल सकते है.

Leave a Comment