PNB बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करे 2024

पंजाब नेशनल बैंक भारत के प्रमुख्य बैंको में से एक है, जिसका मुख्यालय नई दिल्ली में है. यह बैंक डिमांड डिपॉजिट, इंटरनेट बैंकिंग, तथा लोन और कई फाइनेंसियल सुविधाएं अपने ग्राहकों को प्रदान करता है. पंजाब नेशनल बैंक NEFT/RTGS आदि जैसे बेहतरीन सर्विसेज प्रदान करने वाला एक उच्चतम सरकारी बैंक है.

यदि पंजाब नेशनल बैंक द्वारा Provide किए गए Services जैसे ATM Card, नेट बैंकिंग, बैलेंस इन्क्वारी इत्यादि का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपके बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है. तभी आप इन सभी सुविधाओ का लाभ ले सकते है.

यदि आपने PNB बैंक अकाउंट में अभी तक मोबाइल नंबर रजिस्टर नही किया है, या इसके बारे में जानकारी नही है कि पंजाब नेशनल बैंक मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करे तो इसके बारे में निचे स्टेप by स्टेप जानकारी दिया गया है. जिसके मदद से PNB बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकते है.

पंजाब नेशनल बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने का तरीका

पंजाब नेशनल बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए निचे कुछ तरीके दिया गया है, जो इस प्रकार है-

  • बैंक ब्रांच के द्वारा
  • ATM के द्वारा
  • हेल्पलाइन नंबर के द्वारा
  • आवेदन पत्र के माध्यम से

PNB शाखा से मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे कराए?

  • सबसे पहले अपने पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांच में जाएं.
  • बैंक के ब्रांच में जाकर बैंक अधिकारी से मोबाइल नंबर रजिस्टर कराने के लिए एक फॉर्म प्राप्त करे.
  • फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को सही सही दर्ज करे.
  • फॉर्म के साथ मागे गए जरूरी दस्तावेज को अटैच कर दें.
  • सभी प्रकिया पूर्ण करने के बाद बैंक के कर्मचारी के पास जमा कर दें.
  • अब आपके बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया जायेगा.
  • 24 घंटों में आपके खाते में मोबाइल नंबर रजिस्टर कर दिया जाएगा.

PNB ATM द्वारा बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करे

  • सबसे पहले PNB ATM मशीन पर जाए और ATM मशीन में अपना कार्ड स्वाइप करे.
  • ATM कार्ड स्वाइप करने के बाद भाषा सेलेक्ट करने का ऑप्शन आएगा. अब अपनी सुविधा के अनुसार भाषा को सेलेक्ट करे.
  • अब रजिस्ट्रेशन के विकल्प छे. या फिर other/more पर क्लिक करे, जिससे आपको मोबाइल रजिस्टर का विकल्प मिल जाएगा.
  • अब अपडेट या चेंज मोबाइल नंबर के विकल्प पर क्लिक करे.
  • अब मोबाइल नंबर दर्ज कर confirm करे.
  • मोबाइल नंबर इंटर करने के बाद एक ओटीपी आएगा जो 6 डिजिट का होगा.
  • OTP को बॉक्स में इंटर कर कंफर्म पर क्लिक करे.
  • इसके बाद आपके अकाउंट में मोबाइल नंबर 12 से 24 घंटों के बीच रजिस्टर हो जाएगा.

हेल्पलाइन नंबर द्वारा PNB बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करे?

  • सबसे पहले पंजाब नेशनल बैंक के हेल्पलाइन नंबर 18001802222 या 18001032222 पर कॉल करे.
  • कॉल करने के बाद मोबाइल नंबर का कंप्लेन रेज (Raise) करवाना है.
  • कंप्लेन में आपको यह सूचना देनी है कि अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर या ATM जाकर मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं हो पा रहा हैं.
  • अब बैंक के कर्मचारी द्वारा आपकी ईमेल पर एक फॉर्म भेजा जाएगा.
  • फॉर्म को डाउनलोड कर उसका प्रिंट निकाल ले
  • अब फॉर्म में पूछे गई सभी जानकारियों को अच्छे से दर्ज कर ले.
  • यदि उसमें फोटोग्राफ और सिग्नेचर पूछे गए हैं तो वह फिल कर दे.
  • अब फॉर्म को स्कैन करके बैंक कर्मचारी द्वारा भेजी गई मेल आईडी पर मेल कर दें.
सर्विसेजसंपर्क
टोल फ्री नंबर18001802222, 18001032222
ईमेलcare@pnb.co.in
लैंडलाइन  नंबर011-28044907

Note : इस तरह हेल्पलाइन नंबर की मदद से कॉल कर कंप्लेंट रेज करके मोबाइल नंबर रजिस्टर करवा सकते है. इस प्रकिया के द्वारा 72 घंटों के अंदर आपके अकाउंट में मोबाइल रजिस्टर कर दिया जायेगा.

आवेदन पत्र द्वारा पंजाब नेशनल बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करे

Punjab National Bank Account में Mobile Number रजिस्टर करने के लिए Bank Branch में जाना होगा. और Mobile Number Register के लिए एक Application लिखना होगा. और इसके साथ Passbook और Aadhar Card के फोटो कॉपी के साथ Bank Branch में जमा करना होता है. Application कैसे लिखना है इसके सन्दर्भ में निचे दिया गया है.

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
(पंजाब नेशनल बैंक, का पता)

विषय: – बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के सम्बन्ध में,

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम (अपना नाम लिखें) है. मैं आपके बैंक का खाताधारक हूँ. मेरा बैंक खाता संख्या (बैंक खाता संख्या लिखें) है. मेरे बैंक खाता से मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है, जिसके कारण बैंक खाते की जानकारी प्राप्त नहीं हो पाती है. इसलिए, मैं अपने बैंक खाते से अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाना चाहता हूँ. ताकि बैंक खाते की सभी जानकारी प्राप्त कर सकूं. मेरा मोबाइल नंबर (मोबाइल नंबर लिखें) है. जिसको मैं अपने बैंक खाते से रजिस्टर करवाना चाहता हूँ.

अतः आपसे नम्र निवेदन है कि आप मेरे बैंक खाते से मेरा मोबाइल नंबर रजिस्टर करने की कृपा करे. इसके लिए में सदा आपका आभारी रहूँगा/रहूंगी. धन्यवाद!

भवदीय:
नाम: …………..
बैंक खाता संख्या: …………..
आधार संख्या: …………..
मोबाइल नंबर: …………..
दिनांक: …………..
हस्ताक्षर: …………..

Note: इस तरीके से आप अपने पंजाब नेशनल बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर करा सकते है. अब हमें उम्मीद है की पंजाब नेशनल बैंक के खाताधारक बिना किसी परेशानी के अपने अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर करवा सकते है.

इसे भी पढ़े,

पूछे जाने वाला सामन्य प्रश्न: FAQs

Q. PNB बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करें?

सबसे पहले पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांच में जाए. और बैंक अधिकारी के द्वारा मोबाइल नंबर रजिस्टर करने का फॉर्म प्राप्त करे. फॉर्म में दी गई सभी डिटेल्स को दर्ज कर बैंक अधिकारी के पास जमा कर दे. इसके पश्चात बैंक अकाउंट में मोबाइल नुबेर रजिस्टर हो जाएगा.

Q. पंजाब नेशनल बैंक का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

पंजाब नेशनल बैंक का हेल्पलाइन नंबर 18001802222, 18001032222 इस नंबर के द्वारा बैंक की जानकरी प्राप्त कर सकते है.

Q. पंजाब नेशनल बैंक में बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े?

सबसे पहले 18001802222, 18001032222 नंबर पर कॉल करे
उसके बाद आपको मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करने के लिए कहना है.
आपका वेरफिकेशन होने के बाद पंजाब नेशनल बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर कर दिया जायेगा.

2 thoughts on “PNB बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करे 2024”

Leave a Comment