राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में खाता कैसे खोलें

अगर आप राजस्थान के निवासी है और मरुधरा ग्रामीण बैंक में अपना खाता खुलवाना चाहते हैं, लेकिन खाता कैसे खोलवाए यह जानकारी नही है. तो अपने निकटतम बैंक शाखा में जाकर आवेदन फॉर्म भरकर जमा करना होगा, या DISA RMGB मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन के माध्यम से ऑनलाइन राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में खाता खोल सकते है.

राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक खाता खोलने के लिए अपने ग्राहकों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार की सुविधा प्रदान करती है. इसलिए इस पोस्ट में राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक खाता खोलने की दोनों प्रक्रिया बताया है. जो आपको राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक खाता खोलने में मदद करेगा. तो आइए राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में खाता खोलने की एक एक प्रकिया को जनाते है.

RMGB बैंक में खाता खोलें के लिए डॉक्यूमेंट

अगर आप राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में खाता खोलने के लिए इक्छुक है, तो आपके पास निचे दिए गए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट होने चाहिए. जो अकाउंट ओपन सकते समय फॉर्म के साथ डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी जमा करना होगा.

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • वोटर आईडी/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट/ इसमें से कोई एक
  • आधार में रजिस्टर मोबाइल नंबर
  • ई-मेल आइडी

ऑनलाइन राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में खाता कैसे खोलें

अगर राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में ऑनलाइन घर बैठे खाता खोलना चाहते है, तो निचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करे.

  • मरुधरा ग्रामीण बैंक में ऑनलाइन खाता खोलने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में DISA RMGB मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन डाउनलोड कर इनस्टॉल करे.
  • इसके बाद DISA RMGB मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन को ओपन करे और Term & Condition को Agree कर Allow करे.
  • इसके बाद I Need A New Bank Account के आप्शन पर क्लिक करे. और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे Submit पर क्लिक करे.
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा. जिसे दर्ज कर एरो के बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद एगले पेज में दो आप्शन दिखाई देगा. पहला Continue With Digital Saving Account और दूसरा Continue With Insta Saving Account
  • अब इसमें आप जो भी अकाउंट ओपन करना चाहते है, उस पर क्लिक करे.
  • इसके बाद उस अकाउंट का जो भी फीचर and बेनेफिट्स है वह दिखाई देगा. जिसे OK पर करे.
  • अब Continue With Aadhaar पर क्लिक करे. फिर अपना ब्रांच को सेलेक्ट करे. जिस ब्रांच मने अकाउंट ओपन करना चाहते है.
  • इसके बाद अपना आधार नंबर को इंटर कर Submit पर क्लिक करे.
  • अब आपके आधार में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा. जिसे दर्ज कर एरो के बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद एक सदा पेपर पर सिग्नेचर कर अपलोड करे.
  • इसके बाद अपने डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राईवरी लाइसेंस आदि. को के फोटो अपलोड करे और next बटन पर क्लिक करे.
  • अब अपना बेसिक इनफार्मेशन दर्ज करे next बटन पर क्लिक करे.
  • फिर अपना state, District nationality और एड्रेस को दर्ज कर next बटन पर क्लिक करे.
  • अब अगले पेज में नॉमिनी डिटेल्स को दर्ज करे और Next बटन पर क्लिक करे.
  • अब अकाउंट में मिलने वाली सुविधा चाहिए तो टिक करे. जिसे एटीएम कार्ड, नेट बैंकिंग, चेक बुक आदि.
  • इसके बाद आपके द्वारा भरी गई सभी जानकारी को स्क्रीन पर शो होगी जिसे चेक करे. यदि कोई गलती है, तो Edit पर क्लिक कर चेंज कर सकते है. और सही है, तो Next बटन पर क्लिक करे.
  • अब निचे विडिओ केवाईसी करनी होगी जिसके लिए आपको Start Video KYC के ऑप्शन क्लिक करना है
  • जब आप Start Video KYC पर क्लिक करेंगे तो बैंक एजेंट विडिओ कॉल जुड़ जाएगा. जिसको अपना ओरिजनल पैन कार्ड, आधार कार्ड, और खाली पेपर पर अपने हस्ताक्षर करके दिखाने है.
  • इसके बाद आपकी केवाईसी कंप्लीट हो जाएगा. और आपका अकाउंट ओपन हो जाएगा.
  • अब आपका खाता सफलतापूर्वक खुल जाने के बाद, बैंक आपके पते पर चेक बुक, पासबुक, डेबिट कार्ड और अन्य दस्तावेज़ भेजेग. इसके बाद आपके खाते से लेन-देन करने की अनुमति दे देगा.

राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में खाता कैसे खोलें ब्रांच द्वारा

  • यदि ब्रांच से राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में खाता खुलवाना चाहते है, उस बैंक ब्रांच में जाए.
  • बैंक में जाने के बाद कर्मचारी से खाता खुलवाने के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त करे.
  • आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के बाद इस फॉर्म को सही तरीके से भरे, जैसे की आपका नाम, पिता का नाम, एड्रैस, मोबाईल नंबर आदि जानकारी
  • इसके बाद अकाउंट का प्रकार लिखना है, जो अकाउंट आप ओपन करवाना चाहते है, जैसे की करंट अकाउंट, सेविंग या सैलेरी बैंक अकाउंट आदि.
  • अब आप बैंक के द्वारा जो सुविधा लेना चाहते है जैसे की एटीएम या क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि. तो आपको फॉर्म मे इस ऑप्शन को सिलेक्ट करे.
  • इसके बाद जिसको नॉमिनी बनाना चाहते है. उसका नाम, पता और क्या सम्बन्ध है उसे लिखे.
  • फॉर्म को सही से पूरा भरने के बाद आपको अपने हस्ताक्षर कराना है.
  • अब फॉर्म के साथ सभी जरूरी दस्तावेज का फोटोकॉपी लगाए.
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म के साथ अकाउंट ओपनिंग शुल्क के साथ फॉर्म को बैंक मे जमा करे.
  • इस प्रकार अपना खाता राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में खोल सकते है.

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs

Q. बैंक में खाता खुलवाने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट लगते हैं?

बैंक में खाता खोलने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है.
>आधार कार्ड
>पैन कार्ड
>पासपोर्ट साइज फोटो
>वोटर आईडी/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट/ इसमें से कोई एक
>आधार में रजिस्टर मोबाइल नंबर
>ई-मेल आइडी

Q. राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक का खाता कैसे खोलें?

राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक का खाता खोलने के लिए निकटतम बैंक शाखा में जाकर आवेदन फॉर्म भरकर जमा करना होगा, या DISA RMGB मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन के माध्यम से ऑनलाइन राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में खाता खोल सकते है.

Q. ग्रामीण बैंक कितना ब्याज लेता है?

ग्रामीण बैंक कितना प्रति वर्ष 3%-7.75% ब्याज देता है. इसके अलावा, वरिष्ठ नागरिकों को ग्रामीण FD में अपने निवेश के लिए अतिरिक्त ब्याज दर मिलती है. हालांकि, ग्रामीण एफडी में निवेश की अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं है.

संबंधित पोस्ट:

यूनियन बैंक में अकाउंट कैसे खोले
फिनो पेमेंट बैंक कैसे खोले
पोस्ट ऑफिस में खाता कैसे खोलें ऑनलाइन मोबाइल से
आधार कार्ड से जनधन खाता कैसे चेक करें
बैंक में खाता खोलने के लिए क्या क्या लगता है

Leave a Comment