अगर आप ग्रामीण बैंक का खाताधारक है और आपको बैंक बैलेंस चेक करने हेतु बैंक जाना पड़ता है, तो अब आप बिना बैंक गए ही ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक कर पाएँगे. इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड नंबर से केवल मिस कॉल 1800-2023-001 पर करना होगा और तुरंत अपने बचत खाता का बैलेंस प्राप्त हो जाएगा. मिस्ड कॉल से बैंक बैलेंस चेक करने की सुविधा सभी अकाउंट होल्डर के लिए उपलब्ध हो गया है.
ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक करे
ग्राम बैंक अपने ग्राहकों को ऑनलाइन, मिस्ड कॉल और SMS द्वारा बैंक बैलेंस चेक करने की सुविधा अब प्रदान कर रही है. इन सुविधाओ का लाभ उठाने के लिए आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए. अगर आपका खता उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में है और आप उसका बैलेंस चेक करना चाहते है, तो आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9223008811 पर मिस्ड करना होगा.
इसके बाद आपके मोबाइल पर आपके बैंक बैलेंस से जुड़े सभी जानकारी SMS के माध्यम से प्राप्त हो जाएगा. यह तरीका सबसे सुरक्षित और मजे की बात यह है कि यह सुविधा विल्कुल फ्री है. अर्थात, मिस्ड कॉल से बैलेंस चेक करने हेतु आपको कोई भी फ़ीस देना नही पड़ेगा.
बैंक | बैलेंस चेक करने का तरीका |
बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक | 9986454440 (मिस्ड कॉल) |
DBGB | 1800-2023-001 (मिस्ड कॉल) |
उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक | 9223008811 (मिस्ड कॉल) |
Dakshin Bihar Gramin Bank | 18001807777 (मिस्ड कॉल) |
Kerala Gramin Bank | 9015800400 (मिस्ड कॉल) |
Paschim Banga Gramin Bank | 90220 99400 (मिस्ड कॉल) |
Baroda Gujarat Gramin Bank | 7829977711 (मिस्ड कॉल) |
Karnataka Gramin Bank | 9015800700 (मिस्ड कॉल) |
Odisha Gramya Bank | 8010106686 (मिस्ड कॉल) |
Uttarakhand Gramin Bank | 9212005002 (मिस्ड कॉल) |
मिस्ड कॉल से ग्राम बैंक बैलेंस चेक करने से जुड़े जरुरी जानकारी:
- यह मिस्ड कॉल सर्विसेज 24*7 फ्री में उपलब्ध है.
- आप इस सर्विसेज का उपयोग भारत के किसी भी कोने से कर सकते है.
- आपको ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक करने के लिए डाटा कनेक्शन और SMS पैक की आवश्यकता नही है.
- अगर आपका मोबाइल नंबर बैंक से रजिस्टर्ड है, तो इस सर्विस का उपयोग कर सकते है.
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल करने में बैंक बैलेंस आपको SMS के माध्यम से प्राप्त होगा.
मोबाइल ऐप से ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक करे
- ऑनलाइन मोबाइल बैंकिंग का उपयोग कर ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक करने हेतु आपको इस प्रक्रिया को फॉलो करना होगा.
- सबसे पहले अपने बैंक के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, फिर मोबाइल ऐप को इनस्टॉल करना होगा.
- अब ऐप को ओपन कर अपना KYC पूरा करना होगा. (अगर आपको इस प्रक्रिया के बारे में जानकारी नही है, तो कस्टमर केयर के पास कॉल कर जानकारी ले.)
- अगर ऐप में अकाउंट बनाने में कोई परेशानी आ रही हो, तो बैंक शाखा में संपर्क कर पहले अकाउंट में लॉग इन करना होगा.
- लॉग इन के बाद आपको अपने डैशबोर्ड से बैंक बैलेंस के विकल्प पर क्लिक करना होगा
- अब आपके सामने ग्रामीण बैंक का बैलेंस दिखाई देगा.
- ध्यान दे, एक बार लॉग इन होने के बाद आपको बैंक जाने या मिस्ड कॉल करने की जरुरत नही होगा, आप केवल लॉग इन कर बैलेंस चेक कर पाएँगे.
Note: अगर आपका आधार कार्ड बैंक से लिंक्ड है, तो इससे भी बैंक बैलेंस चेक किया जा सकता है. इसके लिए, बैंक खाते से जुड़े मोबाइल नंबर से *99# डायल करना होगा. इसके बाद, आपके मोबाइल नंबर पर ‘वेलकम टू *99#’ मैसेज आएगा. OK पर क्लिक करने के बाद, फ़्लैश मैसेज में मेन्यू खुल जाएगा. इसमें तीसरे नंबर पर बैलेंस चेक करने का विकल्प मिलेगा, उसपर क्लिक कर ग्रामीण बैंक बैंक बैलेंस चेक कर पाएँगे.
Related Posts: