बैंक ऑफ़ बड़ौदा चेक कैसे भरे: BOB Cheque Bhare

बैंक ऑफ बड़ौदा अपने सभी ग्राहकों को चेक बुक की सुविधा प्रदान करती है. क्योकि चेक बुक द्वारा बड़ा से बड़ा अमाउंट निकालने और ट्रान्सफर करने की सुविधा होती है. यदि आपका भी बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता है, और अपने चेक बुक से पैसा निकालना चाहते है, तो चेक बुक में दी गई डिटेल्स को भरना होगा.

लेकिन कुछ ऐसे भी ग्राहक है जिन्हें बैंक ऑफ बड़ौदा में चेक बुक भरने के बारे में जानकरी नही है. इसलिए यहाँ बैंक ऑफ बड़ौदा चेक बुक भरने की एक-एक जानकारी चरण दर चरण दिया है. साथ ही चेक बुक भरते समय किन किन बातों का ध्यान चाहिए इसका भी बिंदु उपलब्ध है

बैंक ऑफ़ बड़ौदा चेक भरते समय इन बातो का ध्यान रखे

जब भी आप पैसा निकालने के लिए चेक भरते है तो चेक को भरने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरुरी होता है. जो निचे दिया गया है.

  • कभी भी चेक भरते समय नीले या काले पेन का ही स्तेमाल करें.
  • चेक में कभी भी डब्बल पेन नहीं चलाना चाहिए. और नाही कोई काट छाट करे.
  • चेक भरते समय पेंसिल का उपयोग न करे.
  • चेक पर तारीख वर्तमान तारीख लिखें. कुछ दिन पहले की तारीख वाला चेक स्वीकार नहीं जाता है.
  • कभी भी खाली चेक पर हस्ताक्षर न करें
  • चेक पर अपना हस्ताक्षर साफ-साफ करें अगर आप ऐसा नहीं करते हैं और आपके अकाउंट से हस्ताक्षर मैच नही करेगा तो आपको समस्या आ सकती हैं. इसलिए आप चेक पर अपने हस्ताक्षर साफ साफ करें.

बैंक ऑफ़ बड़ौदा चेक कैसे भरे

  • सबसे पहले चेक में उस दिन का दिनांक लिखे जिस दिन आप पैसे निकालना हो.
  • डेट लिखने के लिए बॉक्स दिया गया होगा, जिसमे DD- में आज की डेट , MM- में महिना , YY- वर्ष लिखे.  जैसे – 20-05-202…
  • इसके निचे Pay में, यदि चेक खुद के पैसा निकालने के लिए भर रहे हैं तो Self में यानि स्वयं या अपना नाम लिखे.
  • यदि चेक किसी और को पैसा निकालने के लिए दे रहें हैं तो Pay में उनका नाम लिखे.
  • Rupees में जितने पैसे निकालना है उतना पैसा यहाँ पर भरना हैं. जैसे- दस हजार रूपये निकालना है, तो दस हजार रूपये मात्र लिखे. यदि इंग्लिश में भर रहे है, तो Ten Thousand only लिखे .
  • अब पैसा वाले आइकॉन के बॉक्स में जितना पैसा निकालना है, उतना पैसा अंक यानि नंबर में लिखे.
  • इसके सबसे नीचे लास्ट में please sing above के निचे आपको हस्ताक्षर / Signature करे. ध्यान रहे हस्ताक्षर / Signature वही करे जो आपके बैंक अकाउंट में है.
  • अब चेक के पीछे के पेज पर भी अपना दो हस्ताक्षर / Signature करे.
  • इस प्रकार बैंक ऑफ़ बड़ौदा चेक पूरी तरीके से भरा जाएगा. इसे बैंक में जामा कर पैसा निकाल सकते है.

ध्यान दे: अगर चेक बुक भरने में कोई परेशानी हो, तो कस्टमर केयर अधिकारी या बैंक अधिकारी से संपर्क कर सकते है. अगर चेक बुक पर किसी प्रकार की गलती होती है, तो खुद से काटने और छटने से बचे, तथा बैंक अधिकारी से संपर्क कर उचित जानकारी प्राप्त करे.

Note: BOB चेक बुक में दिनांक, नाम, पैसा एवं नाम की जानकारी स्पष्ट रूप से भरा जाना चाहिए, ताकि आपका चेक बुक बाउंस न हो. अगर किसी कारण से चेक बुक बाउंस होता है, तो पेनल्टी के साथ कई प्रॉब्लम हो सकती है.

FAQs

Q. बैंक ऑफ बड़ौदा का चेक कितने दिन में क्लियर होता है?

यदि आप अपने चेक से किसी अन्य व्यक्ति को पैसा निकालने के लिए देते है, तो आरबीआई के क्लीयरिंग हाउस में भेजा जाता है. उसके बाद आरबीआई आपके चेक को 3 दिन का समय लेता है, और आपके चेक को क्लीयरिंग कर के देता है.

Q. बैंक ऑफ बड़ौदा में चेक कैसे जमा करें?

बैंक शाखा में काउंटर पर चेक जमा कर सकते है. लेकिन उसे पहले चेक में दी गई सभी जानकारी को भरना होगा. इसके बाद ही आप अपना चेक काउंटर पर जमा कर पैसा निकाल सकते है. अन्यथा आपके चेक जमा करने के बाद भी बैंक से पैसा नही निकाल सकते है.

Q. क्या चेक के पीछे खाता नंबर लिखना अनिवार्य है?

चेक के पीछे खाता नंबर और अपना हस्ताक्षर कर सकते है . क्योकि खाता नंबर लिखने से बैंक अधिकारी के चेक जाँच करने में आसानी होती है. और धोखाधड़ी को रोकने में मदद कर सकता है. जिससे आपके अकाउंट का पैसा सुरक्षित रह सके.

संबंधित पोस्ट,,

बैंक ऑफ बड़ौदा चेक बुक स्टेटस कैसे देखे
चेक से कितना पैसा निकाल सकते है
SBI चेक बुक के लिए अप्लाई कैसे करे
बैंक ऑफ बड़ौदा का अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करे

Leave a Comment