दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के लिए एटीएम कार्ड अप्लाई कैसे करे

यदि आप दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के कस्टमर है और आपके पास एटीएम कार्ड नही है. तो आप अपने बैंक शाखा से फॉर्म भर कर अप्लाई कर सकते है. इसके लिए आपके बैंक डिटेल्स और आधार कार्ड या पैन कार्ड जैसे डाक्यूमेंट्स होना अनिवार्य है. एटीएम कार्ड अप्लाई करने का तरीका हमने इस पोस्ट में उपलब्ध किया है, जो बेहद सरल है.

एटीएम कार्ड अप्लाई करने हेतु आवश्यक दस्तावेज

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के मुख्य ब्रांच से एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते है, तो आवेदन फॉर्म भरते समय कुछ दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी, जो इस प्रकार है:

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पासबुक
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • सिग्नेचर आदि.

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का एटीएम फॉर्म भरते समय ध्यान रखे

  • फॉर्म भरने से पहले उसमे मांगे गए सभी जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़े.
  • एटीएम फॉर्म को नीले, काले पैन से भरे.
  • फॉर्म भरते समय हमेसा बड़ी ABCD यानि कैपिटल लेटर में ही फॉर्म भरें.
  • फॉर्म में काट छाट न करे अन्यथा फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा.
  • यदि किसी बॉक्स में जानकारी गलती भरी गई है, तो उसे व्हाइटनर से मिटाए.

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक एटीएम कार्ड अप्लाई कैसे करे

  • सबसे पहले अपने बैंक की ब्रांच में जाए.
  • बैंक अधिकारी से नई एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए आवेदन फॉर्म मांगे.
  • आवेदन फॉर्म मिलने के बाद फॉर्म में मांगे गए सभी डिटेल्स को ध्यान से भरें.
  • फॉर्म भरने के बाद अपना हस्ताक्षर करें.
  • आवेदन फॉर्म के साथ सभी डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी संलग्न करे.
  • अब फॉर्म को बैंक अधिकारी के पास जमा कर दें.
  • इस तरह आप बैंक ब्रांच में जाकर एटीएम/डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है.

कस्टमर केयर द्वारा दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के लिए एटीएम कार्ड अप्लाई कैसे करे

यदि दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के कस्टमर केयर नंबर द्वारा एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है तो निचे दिए गए प्रकिया को फॉलो करे.

  • सबसे पहले दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के कस्टमर केयर नंबर 1800-3000-3000 पर कॉल करे.
  • कस्टमर केयर अधिकारी से एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए जानकरी दे.
  • एटीएम कार्ड करने के लिए कस्टमर केयर अधिकारी आपसे कुछ जानकरी प्राप्त करेगा.
  • इसके बाद कस्टमर केयर अधिकारी आपका एटीएम कार्ड अप्लाई कर देगा.

Note: कस्टमर केयर द्वारा एटीएम अप्लाई करने की सुविधा पूरी तरह बैंक पर निर्भर करती है. अर्थात, यह सुविधा कभी चालू रहती और कभी बंद भी. इसलिए, इसकी जानकारी आपको कस्टमर केयर से ही पता चलेगा.

एटीएम अप्लाई करने हेतु जरुरी जानकारी

  • एटीएम कार्ड आवेदन करने के लिए आपका अकाउंट दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में होना चाहिए.
  • आवेदन के दौरान आपको किस प्रकार का एटीएम चाहिए, इसका विवरण करना होगा.
  • DBGB mBanking App के माध्यम से अन्य जरुरी बैंकिंग सेवाओ का लाभ प्राप्त कर सकते है.
  • इसके लिए आपके बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है.
  • मोबाइल बैंकिंग या एटीएम सम्बंधित सेवाओ के लिए बैंक में संपर्क करना होगा.
  • अगर फॉर्म भरते समय कोई जानकारी समझ नही आ रहा हो, तो बैंक में संपर्क करना अनिवार्य है.

इससे भी पढ़े,

FAQs

Q. दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के लिए एटीएम कार्ड अप्लाई कैसे करे?

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के लिए एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए बैंक ब्रांच में जाकर एटीएम अप्लाई करने का फॉर्म भर कर जमा करना पड़ता है. इसके बाद बैंक अधिकारी द्वारा फॉर्म को जाँच कर एटीएम कार्ड जारी किया जाता है.

Q. दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के लिए एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए?

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज चाहिए.
आधार कार्ड,
मतदाता पहचान पत्र
ड्राइविंग लाइसेंस
पासपोर्ट
बैंक खाता पासबुक
एक पासपोर्ट साइज़ फोटो

Q. दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के लिए एटीएम कार्ड खो जाने या चोरी होने पर क्या करें?

यदि दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का एटीएम कार्ड खो गया है या चोरी हो गया है. तो सबसे पहले अपने बैंक को सूचित करें. बैंक आपके एटीएम कार्ड को ब्लॉक कर देगा. जिससे आपका बैंक बैलेंस सुरक्षित रहेगा.

Q. दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के लिए एटीएम कार्ड का पिन कैसे प्राप्त करें?

यदि नया एटीएम कार्ड का पिन प्राप्त करने के लिए नेट बैंकिंग, या एटीएम मशीन के द्वारा अपने एटीएम पिन को बना सकते है.

Q. दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का कस्टमर केयर नंबर क्या है?

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का कस्टमर केयर नंबर 1800 180 7777 है, जहाँ कॉल कर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है. या नजदीकी बैंक शाखा जाकर शिकायत दर्ज कर सकते है.

Leave a Comment