पासबुक से पैसे कैसे ट्रांसफर करें: सबसे आसानी तरीका

बैंक से पैसा ट्रान्सफर करने की सुविधाए ग्राहकों को होती है, जिसके माध्यम से घर बैठे अपने अकाउंट से किसी भी अकाउंट में पैसा ट्रान्सफर कर सकते है. पैसा ट्रान्सफर करने के लिए अब बैंक शाखा में भी जाने की आवश्यकता नही है. अपने मोबाइल से UPI या फिर नेट बैंकिंग, Phone Pe, Google Pay, Paytm का इस्तेमाल कर आसानी किसी भी अकाउंट में पैसा ट्रान्सफर कर सकते है.

लेकिन अगर आप पासबुक से पैसा ट्रान्सफर करना चाहते है, तो आपको बैंक शाखा में जाना होगा. इसके लिए, आपको NEFT, RTGS, IMPS, या इंट्रा बैंक फ़ंड ट्रांसफ़र फॉर्म भरकर बैंक में जमा करना होगा, जिससे आपका पैसा ट्रान्सफर होगा. आइए पासबुक से पैसा ट्रान्सफर करने का तरीका जानते है:

पासबुक से पैसे कैसे ट्रांसफर करने से पहले ध्यान दें

  • पासबुक से पैसा ट्रान्सफर रहे है, तो फॉर्म में दर्ज की गई डिटेल्स को सही से जाँच करे.
  • पैसा ट्रांसफर करने से पहले, लाभार्थी का खाता संख्या और IFSC कोड दोबारा जांच करे.
  • पैसा ट्रान्सफर करने से पहले अपने बैंक रासी की जाँच करे.
  • बैंक द्वारा निर्धारित लेनदेन शुल्क का भुगतान करना होगा.
  • लेनदेन की सीमा बैंक द्वारा निर्धारित की जाती है. जिसके अनुसार पैसा ट्रान्सफर कर सकते है.
  • अधिक जानकारी के लिए अपने बैंक ब्रांच के कर्मचारी से संपर्क कर सकते हैं.

पासबुक से पैसे कैसे ट्रांसफर करें: प्रक्रिया देखे

  • पासबुक से पैसा ट्रान्सफर करने के लिए सबसे पहले जिस बैंक में अकाउंट है उसमे जाए.
  • बैंक ब्रांच में जाने के बाद बैंक कर्मचारी से पैसे transfer के लिए Fund Transfer form प्राप्त करे.
  • फॉर्म में दी गई सभी जानकरी को भरे. जैसे account number, bank ka name, IFSC code, आदि. यह सभी details आपके बैंक पासबुक पर मिल जाएगा.
  • Note: जिस बैंक अकाउंट में पैसा ट्रान्सफर करना है, उस बैंक का भी details को दर्ज करना होगा. इसके लिए उस बैंक का पासबुक भी साथ लेकर जाए.
  • फॉर्म में सभी डिटेल्स को दर्ज करने के बाद अपना हस्ताक्षर करे.
  • इसके बाद बैंक अधिकारी के पास फॉर्म जामा करे. इसके बाद बैंक अधिकारी द्वारा आपके पैसा को एक अकाउंट से दुसरे अकाउंट में ट्रान्सफर कर दिया जाएगा.

बैंक से पैसा ट्रान्सफर करने के लिए आवेदन पत्र लिखे

सेवा में

श्री मान शाखा प्रबंधक महोदय
(बैंक का नाम लिखे)
ब्रांच (गांव/शहर का नाम )

विषय: मेरे बैंक अकाउंट से पैसा ट्रान्सफर करने के सन्दर्भ में

महोदय,

सवनिय निवेदन यह है कि मैं (यहाँ अपना नाम लिखे) आपके बैंक का खाताधारक हूँ. आपके बैंक शाखा (अपने बैंक शाखा का नाम लिखे) में मेरा बैंक खाता है. जिसका जिसका बैंक खाता संख्या (बैंक अकाउंट नंबर लिखें) है. मैं अपने बैंक अकाउंट से 10000 हजार रुपए रितेश कुमार के बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर करना चाहता हूँ. जिसका अकाउंट नंबर( जिसके खाते में पैसा ट्रान्सफर करना है उसका अकाउंट नंबर लिखे) है.

अत: श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरे अकाउंट से इस बैंक खाता संख्या ……….. में ट्रान्सफर करने करने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव:
खाताधारी का नाम…………………….
बैंक खाता संख्या…………………….
एड्रेस……………..
हस्ताक्षर……………

ध्यान दे, इन दोनों प्रक्रिया के अलावे, Digital Wallet, IMPS, Money Transfer App, NEFT, UPI के द्वारा पासबुक से पैसा ट्रान्सफर कर सकते है.

इससे भी पढ़े,

FAQs

Q. एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर कैसे करें?

एक खाते से दुसरे खाते में पैसा ट्रान्सफर करने के लिए अपने बैंक ब्रांच में जाए और कर्मचारी से पैसा ट्रान्सफर करने के लिए फॉर्म प्राप्त करे. फॉर्म में दी गई details को भर कर एक अकाउंट से दुसरे अकाउंट में पैसा ट्रान्सफर कर सकते है. इसके अलावे ऑनलाइन माध्यम नेट बैंकिंग Phone Pe, Google Pay, Paytm से भी पैसा ट्रांसफर कर सकते है.

Q. पैसे ट्रांसफर करने के कितने तरीके हैं?

बैंक से पैसा ट्रान्सफर करने के लिए बैंको ने अपने पराक्र के सुविधाए प्रदान कर दी है. जिसके माध्यम से पैसा ट्रांसफर कर सकते है, जैसे, बैंक पासबुक से, UPI या फिर नेट बैंकिंग Phone Pe, Google Pay, Paytm आदि से पैसा ट्रान्सफर कर सकते है.

Q. पैसे ट्रांसफर करने के लिए बैंक को क्या चाहिए?

यदि कोई व्यक्ति अपने बैंक अकाउंट से किसी दूसरे व्यक्ति के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना चाहता है, तो वह NEFT की मदद से पैसा ट्रान्सफ कर सकता है. इसके लिए बैंक को NEFT फॉर्म भर कर जमा करना होता है. इसके लिए उसे बैंक से पैसे निकालने की आवश्यकता है. बिना कैश के ही अपने अकाउंट से पैसा ट्रान्सफर कर सकते है.

Leave a Comment