SBI Credit Card ke Fayade Or Nukasan: आज से कुछ समय पहले बैंक से या संबंधियों संस्थान से कर्ज लेना, कितना मुश्किल होता था, लेकिन आज के जमाने में क्रेडिट कार्ड से लोन लेना बेहद आसान हो गया है. अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं या करना चाहते हैं, तो आपके लिए यह आर्टिकल लाभदायक हो सकता है. क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने के लिए उसके बारे में जानकरी होना अवश्यक है.
भारतीय स्टेट बैंक भारत का सबसे बड़ा बैंक है और एसबीआई क्रेडिट कार्ड भारत में सबसे लोकप्रिय क्रेडिट कार्ड में से एक है. यह कई सारे फायदे देता है, लेकिन इसमें कुछ नुकसान भी हैं. इस लेख में SBI क्रेडिट कार्ड के फ़ायदे और नुक्सान के बारे में बात करेंगे, जिसे आपको पता होना अनिवार्य है.
SBI क्रेडिट कार्ड क्या हैं?
क्रेडिट कार्ड एक प्रकार का वित्तीय उपकरण है, जिससे खरीदारी, विभिन्न सेवाओं का भुगतान और वित्तीय लेनदेन किया जाता है. इसमें सीमित राशि तक खर्च करने की अनुमति होती है, जिसे बाद में समय से चुकाना पड़ता है. अर्थात उपयोगकर्ता पूरे महीने भर इससे खरीदारी करता रहे और महीने के अंत में इसे चुका दे.
यह खर्च समय से चुकाना जरूरी होता है. नहीं तो ब्याज के साथ बकाया बढ़ जाता है. और यदि इसे सही तरीके से प्रयोग किया जाता है, तो कई तरह के फाइनेंशियल परिस्थितियों में सहायक हो सकता है.
इसमे 25,000-3,00,000 तक लिमिट होती है, जिसका उपयोग कर बिलिंग ,बुकिंग, शॉपिंग आदि से रिवॉर्ड पॉइंट अर्जित किया जा सकता हैं.
एसबीआई क्रेडिट कार्ड के फायदे
एसबीआई क्रेडिट कार्ड मुख्य रूप से दो होते है, जिसका वितरण उपभोक्ता के वित्तीय इनकम के आधार पर किया जाता है.
- 1. Symply Save क्रेडिट कार्ड
- 2. Symply Click क्रेडिट कार्ड.
इन क्रेडिट कार्ड्स का डिमांड बहुत अधिक है. इनके फीचर्स लगभग एक जैसे ही होते हैं.
SBI क्रेडिट Cards के फ़ायदे
- Symply Save क्रेडिट कार्ड का उपयोग टिकट, मूवी टिकट, रेस्तरां, किराना, भोजन का बुकिंग करने के लिए किया जाता है।
- क्रेडिट कार्ड से आप ट्रांजेक्शन, बुकिंग और शॉपिंग से रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त सकते हैं.
- रिवॉर्ड पॉइंट से बिना पैसे के शॉपिंग कर सकते हैं. यदी आप ₹100 की शॉपिंग करते हैं, तो आपको 10 रिवॉर्ड पॉइंट मिलते है.
- अगर आप 3000 का फ्यूल फिल करवाते हैं, तो 1% फ्यूल सरचार्ज छूट मिलती है. इसके अलावा एसबीआई add on की सुविधा भी देता है.
- अपने क्रेडिट कार्ड से लोन चूका सकते है, लोन की ब्याज दर अधिक नही देनी पड़ेगी. क्योंकि, लोन की तुलना में क्रेडिट कार्ड का ब्याज कम होता है.
- SBI अपने ग्राहकों में लगभग 50 से 60 दिनों तक कोई ब्याज चार्ज नही करता है.
- ग्राहक विभिन्न प्रकार के बिलों का भुगतान आसानी से SBI क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कर सकते है और उसपर कैशबैक भी प्राप्त कर सकते है.
- क्रेडिट कार्ड में Add-On कार्ड की सुविधा उपलब्ध होती है, जिससे कार्ड में अन्य सुविधाओं को जोड़ सकते है.
- SBI क्रेडिट कार्ड का सबसे बड़ा फायदा विशेष ऑफर और छूट है. क्योंकि, प्रत्येक खरीद पर कुछ न कुछ ऑफर अवश्य मिलता है.
Symply Click क्रेडिट कार्ड के फ़ायदे:
- Symply Click क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स पर कार्य करता है. इसके पार्टनर बैंड होते हैं जैसे क्लियर ट्रिप, अमेज़न, बुकमायशो, यूसी अर्बन कंपनी, फ़ूडपांडा, lenskart.com इत्यादि.
- इनमें किसी से भी अगर आप 100 रुपये की शॉपिंग करते हैं, तो आपको 10 रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं 1 रिवॉर्ड पॉइंट = 2.5 कैश बैक मिलता है.
- यदि आप क्लियर ट्रेप पे ऑनलाइन शॉपिंग 1 साल के अंदर 1 लाख की करते हैं तो 2000 तक का वाउचर मिलता है अगर 1 साल में दो लाख की शॉपिंग करते हैं, तो 2000 + 2000 का वाउचर मिलता है.
एसबीआई क्रेडिट कार्ड के नुकसान
एसबीआई क्रेडिट कार्ड के जहां इतने सारे फायदे होते हैं वही नुकसान भी हैं.
- अधिक खर्च करने की आदत: जब आपके पास क्रेडिट कार्ड होता है तो आपका खर्चा बढ़ जाता है. जिससे आपका ध्यान बचाने की तरफ नहीं, बल्कि अधिक खर्च करने की तरफ जाता है और आप कर्ज में फ़सते चले जाते हैं.
- वार्षिक शुल्क: क्रेडिट कार्ड का वार्षिक शुल्क 499 रुपये देना होता है और ज्वाइनिंग फीस 499 रुपये है .
- क्रेडिट स्कोर: क्रेडिट कार्ड सबको नहीं मिलता है. क्रेडिट कार्ड उन्हें मिलता है जिस पर बैंक विश्वास करता है.
- क्रेडिट कार्ड खो जाने पर नुकसान: यदि आपका क्रेडिट कार्ड खो जाए तो आपका भारी नुक्सान हो सकता है. आपके क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर भारी राशि निकाली जा सकती हैं.
- हिडेन शुल्क: कई ऐसे चार्ज है जो आपको नहीं पता होते हैं और ना ही बैंक आपको बताते हैं जो आपको देने पड़ते हैं.
- नकद निकासी: नकद निकासी करने से 3 प्रतिशत से 4 प्रतिशत मासिक ब्याज देने पड़ सकते हैं और वार्षिक 40 प्रतिशत से अधिक तक का ब्याज है. यदि आप 30 से 40 दिनों का लिमिट क्रॉस करते हैं तो भारी ब्याज चार्ज देना होता है.
SBI क्रेडिट कार्ड पर कितना चार्ज लगता है?
SBI क्रेडिट कार्ड पर लगने वाला चार्ज क्रेडिट कार्ड के प्रकार, क्रेडिट स्कोर और अन्य कारकों पर निर्भर करता है, जो इस प्रकार है:
- जॉइनिंग फीस: SBI सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड पर 499 रुपये की जॉइनिंग फीस लगता है, जबकि SBI कार्ड प्राइम पर 2,999 रुपये की जॉइनिंग फीस लगता है.
- वार्षिक फीस: SBI सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड पर 499 रुपये की वार्षिक फीस, जबकि SBI कार्ड प्राइम पर 2,999 रुपये का वार्षिक फीस लगता है.
- लेट पेमेंट फीस: क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान समय से न करने पर 30-50 रुपये प्रति दिन के हिसाब से फीस लगता है.
- देरी से बकाया शुल्क: जो भी उपभोक्ता क्रेडिट कार्ड का भुगतान नही करते है, तो उनपर 18-24% प्रति वर्ष के हिसाब से शुल्क लगाया जाता है.
- एटीएम विड्रॉल शुल्क: क्रेडिट कार्ड के द्वारा पैसा निकालने पर प्रति ट्रांजैक्शन 500 रुपये तक शुल्क लगाया जाता है.
SBI क्रेडिट कार्ड कितना सुरक्षित है?
अन्य कार्ड की तुलना में क्रेडिट कार्ड कम सुरक्षित होता है जैसे क्रेडिट कार्ड खो जाने से तुरंत उपयोग किया जा सकता है इसमें पिन की अवश्यक्ता नहीं होती है.
आर्टिकल में क्रेडिट कार्ड की पूरी जानकारी ,हमने आपको बता दी है. यदि और भी कुछ जानना चाहते हैं तो आप टिप्पणी के माध्यम से पूछ सकते हैं.
एसबीआई क्रेडिट कार्ड से जुड़े महत्वपूर्ण बातें
- एसबीआई सिंपली सेव क्रेडिट कार्ड की वार्षिक फ़ीस कम से कम 499 रुपये है.
- यदि सिंपली सेव क्रेडिट कार्ड से एक वर्ष में 1 लाख रुपये से ज़्यादा खर्च करते है, तो वार्षिक फ़ीस माफ़ कर दी जाएगी.
- क्रेडिट कार्ड मिलने के 30 दिनों के अंदर पहली पेमेंट पर 100 रुपये का कैशबैक मिलता है.
- एसबीआई क्रेडिट कार्ड से कैश निकासी की सीमा 20% या 80% होती है. अधिक जानकारी के लिए बैंक या कस्टमर से संपर्क अवश्य करे.
- एसबीआई क्रेडिट कार्ड की लिमिट 20,000 रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक हो सकती है. यह लिमिट आपके सिविल स्कोर पर निर्भर करता है.
अक्सर पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न: FAQs
SBI कई तरह के क्रेडिट प्रोवाइड करता हैं. इनकी अपनी विशेषताएं और लाभ होते हैं. जो फाइनेंशियल नीड्स, जरूरतों और खर्च करने की आदतों के अनुसार है. जिसके बारे मे SBI के ऑफिसियल वेबसाइट www.sbi.co.in पर जानकारी प्राप्त किया जा सकता हैं.
एक क्रेडिट कार्ड की लिमिट ₹10,000 से लेकर लगभग ₹5 लाख के बीच होती है, लेकिन जरूरत पड़ने पर इसे बढ़ाया भी जा सकता है. जिसके लिए कुछ योग्यता होती है जैसे आपका क्रेडिट स्कोर, अच्छा आय, रेगुलर खरीदारी आदि.
SBI क्रेडिट कार्ड का खर्च उसके प्लान और उपयोग पर निर्भर करता है, इसलिए ये अलग-अलग हो सकते है. कुछ कार्ड में फीस और ब्याज होते हैं, जबकि कुछ में नहीं. इसके अलग-अलग चार्ज होते हैं जैसे: वार्षिक शुल्क, ब्याज, इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन शुल्क, विलंब शुल्क, विदेशी मुद्रा शुल्क, EMI शुल्क आदि.
Credit card ka pement kaise karna padta hai