HDFC Credit Card Statement: जाने एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट निकालने का आसान तरीका

HDFC बैंक अपने क्रेडिट कार्ड होल्डर को प्रत्येक महिना ऑनलाइन ईमेल पर बैंक स्टेटमेंट भेजती है. इस स्टेटमेंट में क्रेडिट कार्ड द्वारा किया गया एक महिना का transaction records होता है. यह स्टेटमेंट उपभोक्ता को इसलिए भेजा जाता है कि वे अपने transaction को देख सके तथा कोई ऐसी transaction मिलती है, जिसे वो नही किए है, तो वो बैंक में रिपोर्ट करे और बैंक उसपर एक्शन लेगी. लेकिन कई बार क्रेडिट कार्ड होल्डर को स्टेटमेंट मिलने में देरी भी हो जाती है.

ऐसी स्थिति में उपभोक्ता एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट खुद से भी निकाल सकते है. बैंक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार स्टेटमेंट निकालने की सुविधा प्रदान करती है. इस पोस्ट में हम एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट निकालने की प्रक्रिया, तथा स्टेटमेंट को पीडीऍफ़ में डाउनलोड करना भी जानेंगे. आइए HDFC Credit Card Statement निकालने की प्रक्रिया देखते है.

नेट बैंकिंग से एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट कैसे निकाले

ऑनलाइन एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट निकालने के लिए इस प्रक्रिया को फॉलो करना होगा.

  • सबसे पहले HDFC नेट बैंकिंग की अधिकारिक वेबसाइट https://www.hdfcbank.com/ पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट से लॉग इन पर क्लिक कर अपना यूजर आईडी और पासवर्ड के मदद से लॉग इन करना होगा.
  • अब अपने डैशबोर्ड से “कार्ड” के विकल्प को सेलेक्ट कर “Enquire” का चयन करना होगा.
  • इसके बाद View Statement पर क्लिक करना है. अब कुछ विकल्प दिखाई देगा, जिसमे आपको क्रेडिट कार्ड को सेलेक्ट करना है.
  • अब आप जितने भी समय का स्टेटमेंट निकालना चाहते है, उसे समय को आपको चयन करना है.
  • इसके बाद View का विकल्प दिखाई देगा, इसे चयन कर डाउनलोड पर करना होगा. इस प्रकार एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट पीडीऍफ़ में डाउनलोड हो जाएगा.

मोबाइल ऐप से एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट निकाले

  • सबसे पहले आपको एचडीएफसी अधिकारिक मोबाइल ऐप प्ले स्टोर से इनस्टॉल करना होगा.
  • इसके बाद ऐप को ओपन कर लॉग इन आईडी के मदद से ऐप में लॉग इन करना होगा.
  • लॉग इन होने के बाद आपको क्रेडिट कार्ड के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपको Download Billed Statement का विकल्प दिखाई देगा, जिसे सेलेक्ट करना है.
  • इसके बाद जितने भी समय का क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट चाहिए, उसे सेलेक्ट करना होगा.
  • निचे डाउनलोड का विकल्प दिखाई देगा, उसपर क्लिक कर एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट डाउनलोड कर लेना है.

शाखा से एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट कैसे निकाले

अगर आप अपने नजदीकी बैंक शाखा से एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट निकालना चाहते है, तो बैंक अधिकारी के पास जाए और स्टेटमेंट निकालने के सम्बन्ध में बात करे. अधिकारी द्वारा सम्बंधित फॉर्म भरने या एप्लीकेशन लिखने के लिए बोला जाएगा. ज्यादातर मामलो में एप्लीकेशन ही लिखा जाता है. आइए जानते है कि एप्लीकेशन के मदद से एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट निकालने का तरीका. आप निचे दिए गए एप्लीकेशन फॉर्मेट को फॉलो कर अपने लिए पत्र लिख सकते है.

सेवा मे,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
HDFC बैंक बड़हरिया, सिवान

विषय – क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट प्राप्त करने हेतु आवेदन

महोदय,

सविनय निवेदन है की मेरा नाम विजय कुमार है और मैं आपके बैंक का खाताधारक हूँ. मेरा अकाउंट नंबर XXXXXXXXXX54213 है. महोदय मुझे अपने क्रेडिट कार्ड का पिछले 3 महीने का स्टेटमेंट की आवश्यकता है. क्योंकि, मुझे लगता है कि मेरे क्रेडिट कार्ड के साथ कुछ गलत हुआ है.

अत: महोदय से विनम्र निवेदन है की आप मुझे पिछले एक महिना 05 फरवरी 20……… से 05 मार्च 20……. तक के क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट देने की कृपा करे. आपकी इस कृपा के लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

आपका विश्वासी
नाम: विजय कुमार
खाता संख्या: XXXXXXXXXX54213
दिनांक: ………./………./……….
मोबाईल नंबर: XXXXXXXX25

Note: यदि बैंक स्टेटमेंट प्रदान करने की फॉर्म है, तो केवल उसे भर कर जमा कर दे. या एप्लीकेशन लिख रहे है, तो आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक पासबुक का फोटो कॉपी लगान अनिवार्य है.

शरांश:

इस पोस्ट में हमने एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट निकालने की 3 आसान प्रक्रिया बताई है जिसे फॉलो कर सरलता से स्टेटमेंट निकाल सकते है. हम आपके लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन प्रक्रिया आसान बनाने की हर संभव प्रयास करते है. यदि आपके पास अभी कोई प्रश्न है, तो हमें कमेंट अवश्य करे ताकि हम उसका समाधान जल्द जल्द प्रदान कर सके.

FAQs: HDFC Credit Card Statement

Q. एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड की स्टेटमेंट कैसे निकाले?

अधिकारिक वेबसाइट https://www.hdfcbank.com/ ओपन करे तथा यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करे. इसके बाद कार्ड को सेलेक्ट कर Enquire के विकल्प में से View Statement पर क्लिक करे. अब अपना क्रेडिट कार्ड सेलेक्ट कर स्टेटमेंट का समय सेलेक्ट करे और एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड की स्टेटमेंट निकाले.

Q. एचडीएफसी ऐप पर क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट कैसे देखें?

एचडीएफसी बैंक के मोबाइल ऐप को इनस्टॉल कर लॉगइन करें
अपने ऐप में क्रेडिट कार्ड के विकल्प पर क्लिक करें
इसके बाद “Download Billed Statement” विकल्प का चयन करें
अब जिस महिना का स्टेटमेंट निकालना चाहते है, उसे सेलेक्ट कर डाउनलोड पर क्लिक करे.

Q. एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड बिलिंग डेट कैसे चेक करें?

अपने एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड बिलिंग डेट पता करने के लिए स्टेटमेंट निकलना होगा, जिसपर बिलिंग डेट के साथ अन्य बैंकिंग जानकारी उपलब्ध है. आप यह भी पता कर सकते है कि पेमेंट किसे हुआ है और किस समय और कितना हुआ है.

Related Posts:

HDFC बैंक में एड्रेस चेंज कैसे करे
HDFC बैंक खाता में नॉमिनी अपडेट
मोबाइल से बैंक बैलेंस चेक करें
आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करें
क्रेडिट कार्ड के प्रकार
एचडीएफसी बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन
बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन
एचडीएफसी बैंक में शिकायत कैसे करें

Leave a Comment