यदि आप ने किसी भी बैंक में 18 वर्ष से कम ही उम्र में खाता खुलवाते है, तो वह खाता बैंक द्वारा नाबालिक होने के कारण माइनर खाता ही खोला जाता है. जिसमे आपके पैरेंट्स की डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है. इस खाता द्वारा आप 10 हजार से ज्यादा का ट्रांजेक्शन नही कर सकते है. लेकिन जब आपकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक हो जाति है. तो अपने माइनर बैंक अकाउंट को मेजर में बदल सकते है.
लेकिन कुछ ऐसे खाताधारक होते है, जिन्हें माइनर बैंक अकाउंट को मेजर में बदलने की जानकारी नही होती है. जिसे उन्हें अपने खाते से 10 हजार से अधिक ट्रांजेक्शन करने या अन्य बैंकिंग सुविधा का लाभ प्राप्त में परेशानी होती है. लेकिन अब घबराने की आवश्यकता नही है. क्योकि, इसलिए इस पोस्ट में माइनर बैंक अकाउंट को मेजर बदलने के लिए कौन-कौनसे डॉक्युमेंट्स लगेगे और क्या करना होगा इसकी एक एक प्रोसेस की जानकारी को दिया गया है. जो आपको माइनर बैंक अकाउंट को मेजर अकाउंट में बदलने में मदद करेगा.
माइनर बैंक अकाउंट को मेजर में बदलने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
यदि आप अपना माइनर बैंक अकाउंट को मेजर में बदलना चाहते है, तो आपके कुछ डॉक्यूमेंट लगेगे, जो इसके निचे दिया गया है.
- आधार कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- वोटर आईडी कार्ड
- फोटो
- मोबाइल नंबर
- एक आवेदन पत्र
माइनर बैंक अकाउंट को मेजर में कैसे बदलें
माइनर बैंक अकाउंट को मेजर में बदलने के लिए निचे प्रोसेस को उपलब्ध किया गया है. जिसे फॉलो कर आसानी से अपने माइनर बैंक अकाउंट को मेजर में बदल सकत है.
- Minor Account को Major Account में बदलने के लिए अपने बैंक ब्रांच में जाए.
- बैंक जाने के बाद अधिकारी को माइनर बैंक अकाउंट को मेजर में बदलने के लिए सूचित करे.
- अब बैंक अधिकारी आपको एक फॉर्म प्रदान करेगा.
- उस फॉर्म को सही से भरे और सुनश्चित करे की फॉर्म में कोई त्रुटी तो नही है.
- अब फॉर्म को भरने के बाद अपने फोटो को चिपकाए और सभी डॉक्यूमेंट के फोटोकॉपी लगाए.
- इसके बाद फॉर्म को अपने बैंक अधिकारी के पास जमा करे.
- बैंक अधिकारी फॉर्म को वैरीफिकेशन करेगा और आपके माइनर बैंक अकाउंट को मेजर में बदला देगा.
- माइनर बैंक अकाउंट को मेजर में बदलने की जानकारी आपको मोबाइल sms के माध्यम से आपको प्राप्त हो जाएगा.
माइनर बैंक अकाउंट को मेजर में बदलने के लिए एप्लीकेशन
यदि आप अपने माइनर बैंक अकाउंट को मेजर में बदलने के लिए जाते है, तो बैंक अधिकारी द्वारा एक आवेदन पत्र माँगा जाता है. इसलिए निचे माइनर बैंक अकाउंट को मेजर में बदलने के लिए आवेदन पत्र लिखने की जानकारी दी गई है. जिसके मदद से आसानी से अआवेदं अत्र लिख सकते है.
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (बड़हरिया) (अपने बैंक का नाम, और ब्रांच का नाम लिखें)
विषय – माइनर बैंक अकाउंट को मेजर में बदलने के संबंध में,
महोदय,
सवनिय निवेदन है कि मैं रोहित कुमार आपके बैंक का खाताधारक हूँ. मेरा खाता संख्या 256889958…… है. जब मेरा खाता खुलता था तब मेरी उम्र 18 वर्ष से कम थी. जिसके कारण मेरा Minor Account खोल दिया गया था. लेकिन अब मेरा उम्र 18 वर्ष से अधिक हो चुकी है. इसलिए मैं अपना माइनर बैंक अकाउंट को मेजर अकाउंट में बदलना चाहता हूँ.
अत: आप से नम्र निवेदन है कि मेरे माइनर बैंक अकाउंट को मेजर अकाउंट में बदलने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा.
धन्यवाद!
दिनांक: ………/………../…………..
खाताधारी का नाम:
खाता संख्या:
एड्रेस:
हस्ताक्षर: ———————–
माइनर बैंक अकाउंट को मेजर में बदलने के फायदे
- मेजर अकाउंट होने पर व्यक्ति अपने खाते पर पूर्ण स्वतंत्र हो जाता है. और अन्य बैंकिंग सुविधाओं का उपयोग कर सकता है.
- माइनर अकाउंट में, माता-पिता को खाते पर कुछ हद तक नियंत्रण होता है. जिसे व्यक्ति पूरी तरह स्वतंत्र नही होता है और अपने पैसे का उपयोग अपनी मर्जी से नही कर सकता है और बैंकिंग की सभी सुविधा का लाभ नही ले सकता है.
- मेजर अकाउंट होने पर व्यक्ति सभी बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठा सकता है, जैसे कि क्रेडिट कार्ड, लोन, ओवरड्राफ्ट आदि.
- मेजर अकाउंट खोलने से व्यक्ति अपना क्रेडिट स्कोर बनाना सकता है. क्योकि क्रेडिट स्कोर भविष्य में लोन लेने या क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने में मदद करता है.
संबंधित प्रश्न: FAQs
माइनर अकाउंट को मेजर अकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए बैंक ब्रांच जाए और एक फॉर्म प्राप्त करे, फॉर को सही से भरे और फॉर्म के साथ अपने डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी लगाए. इसके बाद फॉर्म को अधिकारी के पास जमा कर अपने माइनर अकाउंट को मेजर अकाउंट में ट्रांसफर करा सकते है.
माइनर अकाउंट को मेजर अकाउंट में में बदलने के लिए 1 हप्ते का समय लगता है. लेकिन कुछ बैंक की प्रोसेस स्लो होने के कारण अधिक भी लग सकता है.
नाबालिक बचत खाता खोलने के लिए आम तौर पर कोई न्यूनतम आयु सीमा नहीं होती है. लेकिन सभी बैंकिंग सुविधा के लाभ नही प्राप्त कर सकते है. जैसे माइनर अकाउंट से 10 हजार से अधिक का ट्रांजेक्शन नही कर सकते है.
संबंधित पोस्ट,