एचडीएफसी बैंक में शिकायत कैसे करें 2023: 8 आसान तरीका

HDFC Bank me Shikayat Kaise Kare: एचडीफसी बैंक भारत के सबसे विश्वसनीय प्राइवेट बैंको में से एक माना जाता है. यह भारत के दूसरी सबसे बड़ा बैंक है. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि HDFC बैंक अपने ग्राहकों की सभी सुविधाओं का लाभ नही प्रदान कर पता है. जिसके कारण ग्राहक HDFC बैंक की शिकायत करना चाहते हैं.

यदि आपके बैंक अकाउंट में किसी प्रकार के फ्राड आदि का शक है, तो भी आप एचडीएफसी बैंक में अपनी शिकायत कर सकते हैं. लेकिन ज्यादातर लोगो को इसके बारे में जानकरी नही है कि एचडीएफसी बैंक में शिकायत कैसे करें. इसलिए, निचे HDFC बैंक में शिकायत करने के लिए पूरी जानकरी दिया गया है. टोल फ्री नंबर भी उपलब्ध है, जिसके मदद से HDFC बैंक में शिकायत दर्ज करा सकते है.

एचडीएफसी बैंक में शिकायत करने के तरीके

एचडीएफसी बैंक में कितने तरीके से शिकायत कर सकते है. निम्न प्रक्रिया से एचडीएफसी बैंक में शिकायत कर सकते है.

  • HDFC कस्टमर केयर में काॅल करके
  • HDFC ऑफिशियल वेबसाइट के द्वारा ऑनलाइन
  • नेट बैंकिंग द्वारा
  • बैंक शाखा में लिखित एप्लिकेशन दे कर
  • लोकपाल से शिकायत

HDFC बैंक कस्टमर केयर में काॅल कर शिकायत कैसे करें?

एचडीएफसी बैंक के कस्टमर कैयर में काॅल कर शिकायत दर्ज करने के लिए, निचे दिए गए निम्न पॉइंट्स को फॉलो कर के सरलता से HDFC बैंक में शिकायत दर्ज कर सकते है.

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में डायल पैड ओपन करे और इस 18002026161,18602676161 नंबर को डायल कर अपने एचडीएफसी बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से काॅल करे.
  • काॅल लगने के बाद भाषा चुने, और बैंक की जिस सेवा के बारे जानकारी लेना है या शिकायत करनी है. उसके लिए दिए गए अंक को दबाए.
  • इसके पश्चात ही ग्राहक सेवा अधिकारी से बात करने का ऑप्शन मिलेगा. दिए गए नंबर को दबाने के बाद कस्टमर कैयर अधिकारी से कनेक्ट हो जायेगा.
  • काॅल कस्टमर कैयर अधिकारी से कनेक्ट होने के बाद ही आप अपनी शिकायत HDFC बैंक के कस्टमर अधिकारी से कर सकते हैं.
  • अब कस्टमर अधिकारी आपकी कंप्लेंट को रजिस्टर कर लेगा. और आपको SMS के द्वारा कंप्लेंट रेफरेंस नंबर प्रोवाइड कर देगा.
  • उसके बाद बताए गये समय में आपकी समस्या का समाधान एचडीएफसी बैंक द्वारा कर दिया जाएगा.

एचडीएफसी बैंक शिकायत नंबर

बैलेंस पूछताछ के लिए1800 270 3333
शिकायत निवारण18002583838
डेस्क के लिए शिकायत/ क्वेरी के लिए 1800 224 060
कार्ड संबंधित या नेट बैंकिंग से संबंधित शिकायत के लिए1800 258 6161
धोखाधड़ी के लिए – 1800-266-4332
डेस्क बैंकिंग संबंधित उत्पाद के लिए 1800-266-4060

ऑनलाइन एचडीएफसी बैंक में शिकायत कैसे करें?

यदि आपकी समस्या का समाधान कस्टमर केयर में काॅल करने पर नहीं हो रहा है, तो ऑनलाइन माध्यम से भी एचडीएफसी बैंक में अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं. यदि इसके बारे में आपको जानकारी नही है, तो निचे दिए गए पॉइंट्स को फॉलो करे.

  • सबसे पहले एचडीएफसी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए. या यहाँ दिए गए HDFC Bank Complaint के लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है.  
  • यदि बैंक के किसी भी कारण से कंप्लेंट चाहते हैं, और आपके पास कंप्लेंट रेफरेंस नंबर है जो कस्टमर कैयर में शिकायत दर्ज करने पर SMS के द्वारा मिलता है उस नंबर को एंटर करना है.
hdfc complint details darj kare
  • अब अपना नाम, एड्रेस, शहर, देश, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी भर देनी है.
  • अब जिस समस्या को लेकर एचडीएफसी बैंक अकाउंट में शिकायत करना पड़ रहा है उसके समाधान के लिए your complaint/ feedback बाॅक्स में अपनी समस्या डाल देनी है.
  • अब एचडीएफसी बैंक कस्टमर में yes को सिलेक्ट करे और कैप्चा कोड दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करे.
  • इस तरह से ऑनलाइन एचडीएफसी बैंक में शिकायत कर सकते हैं.

नेट बैंकिंग द्वारा एचडीएफसी बैंक में शिकायत कैसे करें?

नेट बैंकिंग द्वारा एचडीएफसी बैंक में शिकायत दर्ज करने के लिए निचे दिए गए प्रकिया को फॉलो कर आसानी से एचडीएफसी बैंक में शिकायत दर्ज कर सकते है.

  • सबसे पहले एचडीएफसी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए और यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज कर लाॅगिन करे.
  • लाॅगिन करने के बाद अब लेफ्ट साइड में Enquire का ऑप्शन पर क्लिक करे.
  • अब इसमें कई ऑप्शन दिखेगा, इसमें Mail box के ऑप्शन पर क्लिक करे.
  • अब एक नया पेज़ खुलेगा जिसमें Compose mail के ऑप्शन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद बैंक अकाउंट नंबर, अपना नाम, शिकायत का विषय सेलेक्ट करे.
  • अब मैसेज बाॅक्स में, आपकी जो समस्या है, उसे दर्ज कर send बटन पर क्लिक करे.
  • अब नया पेज़ ओपन होगा, इसमें आपका शिकायत रेफरेंस नंबर प्रोवाइड किया जाता है. इस नंबर के द्वारा अपनी शिकायत को ट्रैक कर सकते हैं.
  • बैंक द्वारा शिकायत करने का रिप्लाई 48 घंटो के अंदर आ सकता है, इसे अपने मोबाइल के इनबॉक्स में चेक कर सकते हैं.

बैंक शाखा में लिखित एप्लिकेशन देकर HDFC बैंक में शिकायत कैसे करें

यदि आपको HDFC बैंक में ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने में परेशानी हो रही है तो HDFC बैंक ब्रांच में जाकर अपना शिकायत कर सकते है. इसके लिए एक एप्लीकेशन लिखकर बैंक ब्रांच में जमा करना होगा. जो इस प्रकार है-

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
एचडीएफसी बैंक (शाखा का नाम)
ब्रांच (गांव/शहर का नाम)

विषय: (जिस समस्या के लिए शिकायत कर रहे है यहाँ पे लिखे)

महोदय,

सविनय निवेदन है की मैं (अपना नाम यहाँ लिखें ) आपके बैंक का खाताधारक हूँ. आपकी बैंक शाखा_ (बैंक शाखा का नाम लिखे) में मेरा बचत खाता है. जिसका अकाउंट नंबर(आपका अकाउंट नंबर लिखें). श्रीमान मुझे अपना (जो समस्या के लिए शिकायत करना है उसको यहाँ पे लिखे)

अतः आपसे नम्र निवेदन है कि (अब यहाँ पे आपकी जो समस्या है उसे लिखे) जल्द से जल्द समाधान करने की कृपा करें. इसके लिए में सदा आभारी रहूँगा/रहूंगी.
धन्यवाद !

दिनांक__ 

प्रार्थी का नाम: ………………
खाता संख्या: ……………….
मोबाइल नं: ………………..
पता: ……………………..
हस्ताक्षर

HDFC बैंक के खिलाफ लोकपाल से शिकायत कैसे करें?

इसके उपर दिए गए तरीको द्वारा कंप्लेंट करने पर एचडीएफसी बैंक द्वारा आपकी कंप्लेंट का कोई जवाब 30 दिनों के अंदर नहीं दिया जाता है, और आपके समस्या का समाधान नही किया जता है. तब लोकपाल के पास अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं.

जिससे की आपकी समस्या का जल्द से जल्द समाधान हो. इसके लिए यहाँ दिए गए rbi.org.in के लिंक पर क्लिक कर नजदीकी शहर के लोकपाल के पास अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

बैंकिंग लोकपाल शिकायतों के लिए नोडल अधिकारियों की सूची

एचडीएफसी बैंक द्वारा यदि आपकी समस्या का समाधान नहीं किया जाता है. तब आप नोडल अधिकारी के पास शिकायत कर सकते है. इसके लिए निचे सूचि दिया गया है, जिससे आप सम्पर्क कर सकते है.

S.No.CentreNodal OfficerContact No. Area of Operation
1.हैदराबाद अनिल वर्गीस 040 – 6792 1327Andhra Pradesh and Telangana
2.गुवाहाटीरामदास रामास्वामी 033-44065165Assam, Arunachal Pradesh, Manipur, Meghalaya, Mizoram, Nagaland and Tripura
3.पटनारामदास रामास्वामी033-44065165Bihar
4.रायपुर विकास विजयवर्गीय74898 60375Chhattisgarh
5.दिल्ली आई  संतोष सिन्हा 0124-4664245 Delhi
6.अहमदाबादअल्पा कोठारी079-66001069 Gujarat, Union Territories of Dadra and Nagar Haveli, Daman and Diu
7.दिल्ली II (हरियाणा एनसीआर) संतोष सिन्हा 0124-4664245Haryana (except Panchkula, Yamuna Nagar and Ambala Districts) and Ghaziabad and Gautam Budh Nagar districts of Uttar Pradesh
8.चंडीगढ़अशोक पुरी  0172 -3924866Himachal Pradesh, Punjab,Union Territory of Chandigarh and Panchkula, Yamuna Nagar and Ambala Districts of Haryana
9.जम्मूसंतोष सिन्हा0124-4664245Jammu and Kashmir
10.रांची रामदास रामास्वामी033-44065165Jharkhand
11.बैंगलोर  अनुराग गुप्ता9336820290Karnataka
12.तिरुवनंतपुरमजितेश जनार्दन 0471 – 4253303Kerala, Union Territory of Lakshadweep and Union Territory of Puducherry (only Mahe Region)
13.भोपालविकास विजयवर्गीय 74898 60375Madhya Pradesh
14.मुंबई आई रवि मुखर्जी022 – 33958663 Districts of Mumbai, Mumbai Suburban and Thane
15.मुंबई द्वितीयरवि मुखर्जी022 – 33958663 Maharashtra, (except the districts of Mumbai, Mumbai Suburban and Thane) and Goa
16.भुवनेश्वररामदास रामास्वामी033-44065165Odisha
17.जयपुरपारुल शर्मा 0141-2353326 Rajasthan
18.चेन्नई सुंदर कृष्णमूर्ति 044-28616424 Tamil Nadu, Union Territories of Puducherry (except Mahe Region) and Andaman and Nicobar Islands
19.कानपुरसमीर तिवारी0522-3019135Uttar Pradesh (excluding Districts of Ghaziabad, Gautam Buddha Nagar, Saharanpur, Shamli (Prabudh Nagar), Muzaffarnagar, Baghpat, Meerut, Bijnor and Amroha (Jyotiba Phule Nagar)
20.देहरादूनसमीर तिवारी 0522-3019135Uttarakhand and seven districts of Uttar Pradesh viz., Saharanpur, Shamli (Prabudh Nagar), Muzaffarnagar, Baghpat, Meerut, Bijnor and Amroha (Jyotiba Phule Nagar)
21.कोलकातारामदास रामास्वामी033-44065165West Bengal and Sikkim

NRI के लिए HDFC बैंक कस्टमर केयर नंबर

यदि एचडीएफसी बैंक में NRI खाता है तो एचडीएफसी बैंक में अपने खाता से संबंधित जानकारी के लिए निचे दिए गये कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर सकते है.

सिंगापुर800-101-2850
कनाडा 855-999-6061
संयुक्त राज्य अमेरिका855-999-6061
केन्या0-800-721-740
अन्य देश91-2267606161

इसे भी पढ़े,

पूछे जाने वाला सामन्य प्रश्न: FAQs

Q. एचडीएफसी बैंक के खिलाफ लोकपाल से शिकायत कैसे करे?

लोकपाल से शिकायत करने के लिए, एचडीएफसी बैंक के सम्बंधित शाखा में जाना होगा या उसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर शिकायत के लिए आवेदन कर सकते है. शिकायत की स्थिति को ध्यान में रखते हुए, समय सीमा के अनुसार उसका समाधान किया जाएगा.

Q. एचडीएफसी बैंक कर्मचारी की शिकायत कैसे करें?

एचडीएफसी बैंक कर्मचारी से शिकायत करने के लिए, सबसे पहले कर्मचारी संवैधानिक संस्था या उसके सुपरवाइजर को संपर्क करना होगा. अगर आपको समाधान नहीं मिला तो उसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर शिकायत के लिए आवेदन कर सकते है.

Q. एचडीएफसी बैंक शिकायत कस्टमर केयर नंबर क्या है?

HDFC बैंक में शिकायत के लिए 1800-266-6161 या 6160-6161 पर कॉल कर एचडीएफसी बैंक ग्राहक सेवा से संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है.

Leave a Comment