अगर इंडियन बैंक के नेट बैंकिंग में फर्स्ट टाइम रजिस्ट्रेशन कर नेट बैंकिंग को चालू करना चाहते है, तो इंडियन बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए, फिर USEFUL LINK के सेक्शन में जाए और Online Services के आप्शन पर क्लिक करे, इसके बाद Internet banking के आप्शन पर क्लिक कर अपनी पर्सनल डिटेल्स और बैंकिंग डिटेल्स को दर्ज कर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है.
इंडियन बैंक के नेट बैंकिंग को ब्रांच से भी चालू करा सकते है, इसके लिए ब्रांच में जाकर नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन फॉर्म को फिल कर नेट बैंकिंग को चालू करा सकते है, लेकिन ब्रांच द्वारा नेट बैंकिंग चालू करने के लिए आपको वेरिफिकेशन के लिए कुछ डॉक्यूमेंट भी देने होते है, जिसके बाद आपके नेट बैंकिग चालू किया जाएगा. इंडियन बैंक के नेट बैंकिंग चालू करने के ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही प्रोसेस को इस पोस्ट में निचे एक एक जानकरी को दिया गया है. जिसे नेट बेकिंग चालू करने मदद मिलेगा.
ऑनलाइन इंडियन बैंक का नेट बैंकिंग का रजिस्ट्रेशन कैसे करे
इंडियन बैंक के नेट बैंकिंग को ऑनलाइन चालू करने के लिए सबसे पहले indianbank.in के ऑफिसियल वेबसाइट जाए.
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद USEFUL LINK के सेक्शन में जाए और Online Services के आप्शन पर क्लिक करे.
- इसके बाद Online Services का पेज ओपन होगा, जिसमे Internet banking के आप्शन पर क्लिक करे.
- अब दो आप्शन खुलेगा, जिसमे Net Banking वाले आप्शन पर क्लिक करे.
- इसके बाद दुसरे पेज में LOGIN for NET BANKING में बटन पर क्लिक करे.
- अब Login पेज ओपन हो जएगा, जिसमे नेट बैंकिंग को रजिस्ट्रेशन करने के लिए NEW USER के आप्शन पर क्लिक करे.
- इसके बाद Online Request का फॉर्म ओपन हो जएगा, जिसमे रजिस्ट्रेशन करने के लिए कई स्टेप्स को पूरा करना होगा.
- फॉर्म में सबसे पहले User Details में CIF Number OR Account Number और Mobile Number दर्ज करे, फिर कैप्चा कोड़ा दर्ज कर Submit बटन पर करे.
- इसके बाद आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा, उस OTP को दर्ज कर दर्ज कर Submit बटन पर करे.
- अब Facility Type में View and Transaction Facility को सेलेक्ट कर Confirm बटन पर क्लिक करे.
- इसके बाद Login Password में New Login Password में अपने नेट बैंकिंग का पासवर्ड को अपने अनुसार दर्ज करे.
- फिर Re Enter Login Password में वही पासवर्ड को दर्ज कर Submit बटन पर क्लिक करे.
- अब select Question में अपने अनुसार से 5 क्वेश्चन को सेलेक्ट कर Answer के बॉक्स में उसका आंसर को टाइप कर Submit पर क्लिक करे.
- इसके बाद Activation Type में दो आप्शन आएगा, Activate Through Branch और Activate Through ATM Card.
- अगर आपके पास आपके अकाउंट का एटीएम कार्ड है, तो एटीएम कार्ड वाले आप्शन को सलेक्ट करे. अन्यथा ब्रांच ने जाए.
- एटीएम कार्ड के आप्शन को सेलेक्ट करने के बाद Confirm बटन पर क्लिक करे.
- इसके बाद Term and Condition को रीड कर I Agree करे.
- अब ATM Card Details में अपने एटीएम कार्ड का नंबर, एक्सपायरी डेट और एटीएम पिन नंबर को दर्ज कर Submit पर क्लिक करे.
- इसके बाद नेट बैंकिंग successfully रजिस्ट्रेशन हो जएगा और पेज पर आपके कस्टमर आईडी, CIF नंबर और रेफ़रन्स नंबर दिखेगा, जिसे नोट कर Done पर क्लिक करे.
- Done पर क्लिक करने के बाद आपको Login के पेज पर चले जाएगे, जिसमे User ID में अपना CIF नंबर को दर्ज कर Login पर क्लिक करे.
- अब आपको जो पासवर्ड को सेट किया है उस दर्ज कर Login पर क्लिक करे.
- सीके बाद दूसरा पेज ओपन होगा, जिसमे New Transaction Password में अपने नेट बैंकिंग से पैसा लेनदेन करने एक लिए पासवर्ड को इंटर करे.
- इसके बाद फिर से Re EnterTransaction Password में वही पासवर्ड को इंटर कर और Submit पर क्लिक करे.
- अब इंडियन बैंक क नेट बैंकिंग का डैशबोर्ड ओपन हो जएगा, जहाँ से नेट बैंकिंग के सभी सेविसस का उपयोग कर सकते है.
ब्रांच से इंडियन बैंक नेट बैंकिंग चालू कैसे करे
- इंडियन बैंक के नेट बैंकिंग से बैंक शाखा से चालू करने के लिए सबसे पहले अपने बैंक ब्रांच में जाए.
- बैंक जाने के बाद INTERNET BANKING / MOBILE BANKING/TELE BANKING APPLICATION FORM को कर्मचारी से फॉर्म ले.
- फॉर्म में सबसे पहले ब्रांच का नाम लिखे.
- इसक बाद Date: के बॉक्स में उस दिन का तारीख लिखे.
- अब उसके निचे I, Mr/ Ms. में अपना नाम लिखे.
- इसके बाद Date of Birth में जन्मतिथि लिखे.
- अब Occupation में Internet Banking को टिक करे.
- इसके बाद निचे Address में अपने पुरे एड्रेस लिखे.
- अब उसक निचे table में Branch Name, Account Number और Account Type दर्ज करे.
- इसके बाद Date में फिर से तारीख को दर्ज करे और SIGNATURE में अपना हस्ताक्षर करे.
- अब फॉर्म में निचे कुछ नही भरना है, फॉर्म में अपने डॉक्यूमेंट कि फोटोकॉपी लगाए और अपने फॉर्म को बैंक अधिकारी के पास जमा करे.
- इसके बाद नेट बैंकिंग को चालू कर आपने यूजर आईडी और पासवर्ड दे दिया जएगा, जिसे नेट बैंकिंग को लॉग इन कर नेट बैंकिंग का यूज़ कर सकते है.
इंडियन बैंक के नेट बैंकिंग को चालू करने के लिए उपर दिए गए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से नेट बैंकिंग को रजिस्ट्रेशन कर चालू कर सकते है.
FAQs
इंडियन बैंक में इंटरनेट बैंकिंग कैसे रजिस्टर करने के लिए indianbank.in के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए और USEFUL LINK के सेक्शन में जाए और Online Services के आप्शन पर क्लिक करे, इसके बाद Internet banking के आप्शन पर क्लिक कर अपनी पर्सनल डिटेल्स और बैंकिंग डिटेल्स को दर्ज कर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है.
नेट बैंकिंग चालू करने के लिए अपने बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर नेट बैंकिंग के आप्शन पर क्लिक कर ऑनलाइन चालू कर सकते है, या फिर बैंक ब्रांच में जाकर नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भर कर नेट बैंकिंग चालू कर सकते है.
अगर ऑनलाइन नेट बैंकिग का यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त करना चाहते है, तो नेट बैंकिंग में रजिस्टर कर खुद से यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त कर सकते है, या फिर बैंक ब्रांच द्वारा नेट बैंकिंग रजिस्टर फॉर्म को फिल कर प्राप्त कर सकते है.
संबंधित पोस्ट: