SBI यूजरनेम और पासवर्ड कैसे बनाएं 2024: सिर्फ 2 मिनिट में मोबाइल से

यदि आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के ग्राहक है और ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा का लाभ लेना चाहते है, तो इसके लिए आपके पास यूजरनेम और पासवर्ड होना आवश्यक है. तभी आप ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा का लाभ ले सकते है. एक बार नेट बैंकिंग आईडी बना लेते है, तो बैंक द्वारा उपलब्ध सुविधाओ का लाभ हर बैठे प्राप्त कर सकते है.

लेकिन अभी भी एसबीआई बैंक के अधिकतर ग्राहक को यह पता नही है कि ऑनलाइन बैंकिंग के लिए यूजरनेम और पासवर्ड कैसे बनाएं, इसलिए यहाँ एसबीआई यूजरनेम और पासवर्ड बनाने की प्रकिया स्टेप by स्टेप उपलब्ध किया गया है. जिसे फॉलो कर आसानी से यूजरनेम और पासवर्ड बना सकते है.

एसबीआई यूजरनेम और पासवर्ड कैसे बनाएं?

ऑनलाइन एसबीआई यूजरनेम और पासवर्ड बनाने के लिए निचे दिए गए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर सकते है.

  • सबसे पहले एसबीआई बैंक के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए. या यहाँ पे दिए onlinesbi ले लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है.
  • SBI की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन होने के बाद Login के बटन पर क्लिक करे, और अगले स्टेप में Continue to Login के आप्शन पर क्लिक करे.
  • अब यहाँ अपना टेम्पररी यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज कर Login बटन पर क्लिक करे.
  • अपना स्थायी यूजरनेम दर्ज करे, यूजरनेम नाम या कोई भी लेटर हो सकता है. इसके बाद टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट कर Submit पर क्लिक करे.
  • अब पासवर्ड दर्ज करना है धयन रहे पासवर्ड 8 अंक से ज्यादा का होना चाहिए. दोनों बॉक्स में समे पासवर्ड दर्ज कर Confirm बटन पर क्लिक करे.
  • यूजरनेम और पासवर्ड बनाने के बाद प्रोफाइल पासवर्ड सेट करना है. इसके बाद Hint Question और answer select करे.
  • ध्यान दे: प्रोफाइल पासवर्ड भूलने के बाद Hint Question के द्वारा रिसेट कर सकते है.
  • प्रोफाइल पासवर्ड सेट करने के बाद नीचे बॉक्स में जन्म स्थान, Country और अपना मोबाइल नंबरदर्ज कर Submit बटन पर क्लिक करे.
  • प्रोफाइल पासवर्ड एवं अन्य डिटेल्स दर्ज कर submit बटन पर क्लिक करने के बाद  कन्फर्मेशन मैसेज प्राप्त होगा. इसके बाद बनाए गए यूजरनेम और पासवर्ड से ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा का इस्तेमाल कर सकते है.

योनो एसबीआई द्वारा यूजरनेम और पासवर्ड कैसे बनाए

ऑनलाइन योनो एसबीआई द्वारा यूजरनेम और पासवर्ड बनाए के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सरलता से यूजरनेम और पासवर्ड बना सकते है.

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में Yono SBI एप्लीकेशन को डाउनलोड कर, या यहाँ पे दिए गए Yono SBI के लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते है.
  • SBI Yono App Download कर इसे ओपन करे, ओपन करने पर कुछ परमिशन allow करने का ओपन आएगा. उन सभी परमिशन को allow करे.
  • अब यहाँ दो आप्शन दिखाई देगा, Existing SBI Customer और New To SBI इनमे से “Existing SBI Customer” के आप्शन पर क्लिक करे.
  • अब बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर को सेलेक्ट कर “Next” बटन पर क्लिक करे. इसके बाद YONO SBI SMS Messages को ALLOW करे.
  • इसके बाद Create Your SBI Internet Banking Credentials के निचे “Proceed” बटन पर क्लिक करे.
  • अब यहाँ दो आप्शन मिलेगा, इसे अपने अनुसार सेलेक्ट करे, यदि आपके पास एटीएम कार्ड है, तो Register for YONO with My ATM Card के आप्शन पर क्लिक करे.यदि ATM सर्द नही है तो Register with Account Number पर क्लिक करे.
  • Register for YONO with My ATM Card के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात अपना Account Number और Date of Birth दर्ज कर “Next” बटन पर क्लिक करे.
  • अब बैंक अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आएगा. इसे दर्ज कर submit बटन पर क्लिक करे.
  • Select Transaction Rights में “Full” आप्शन को सलेक्ट कर “Next” बटन पर क्लिक करे.
  • ATM Card के लास्ट का 6 Digit को दर्ज कर “Next” बटन पर क्लिक करने के बाद अगले पेज में एटीएम पिन कोड दर्ज कर “Submit” बटन पर क्लिक करे.
  • अब अगले पेज में एसबीआई का यूजरनेम और पासवर्ड बनाने का आप्शन आएगा. इसमें सबसे पहले Username बनाना है. इसके बाद से password बनाना है. password confirm करने के लिए Re enter password में फिर से वही password को दर्ज कर confirm बटन पर क्लिक करे.
  • अब आपको 6 अंक का MPIN बनाना पड़ेगा. इसके लिए Set MPIN के बटन पर क्लिक करे.
  • इसके अगले पेज में Consent to Use MPIN बनाने के लिए Term & Conditions पढ़े और Next बटन पर क्लिक करे.
  • Set a Permanent MPIN of Your Choice for Your Account में Set new MPIN दर्ज करे confirm करने के लिए Re enter new MPIN दर्ज कर Next बटन पर क्लिक करे.
  • MPIN बनाने के बाद बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा. उस दर्ज कर Next पर क्लिक करते ही योनो एसबीआई लॉगिन ओपन जाएगा.

SBI User Id और Password बनाने के लिए क्या चाहिए?

  • SBI बैंक में एक एकाउंट होना चाहिए
  • बैंक पासबुक होना चाहिए
  • बैंक एकाउंट में दिया हुआ Mobile Number होना चाहिए
  • बैंक खाते का Atm Card आपके पास होना चाहिए
  • इंटरनेट चलना चाहिए

सारांश:

एसबीआई यूजरनेम पासवर्ड बनाने के लिए पहले https://www.onlinesbi.com पर जाए और लॉग इन के विकल्प पर क्लिक करे. इसके बाद अपना टेम्पररी यूजरनेम और पासवर्ड से लॉगिन करे. इसके बाद अपना स्थायी यूजरनेम सेलेक्ट कर नया पासवर्ड बनाएं. और प्रोफाइल पासवर्ड सेट करें और हिंट क्वेश्चन चुनें. लास्ट में जन्म का स्थान एवं मोबाइल नंबर दर्ज कर सबमिट करें. सबमिट करने के बाद आपका एसबीआई यूजरनेम पासवर्ड बन जायेगा.

इसे भी पढ़े,

पूछे जाने वाला सामन्य प्रश्न FAQs:

Q. बैंक की यूजर आईडी कौन सी होती है?

बैंक की यूजर आईडी एक यूनीक ऐड्रेस होता है, जो नेट बैंकिंग में रजिस्ट्रशन करने पर बैंक के तरफ से मिलता है . और पासवर्ड एक गुप्त कोड होता है जो बैंक सिक्योरिटी के द्वारा प्रदान किया जाता है.

Q. यूजरनेम कैसे लिखा जाता है?

यूजरनेम आप अपने अनुसार कुछ भी दर्ज कर सकते है. जैसे -manoj123 ya @manoj इत्यादि.

Q. एसबीआई का यूजर नेम और पासवर्ड कैसे बनाएं?

एसबीआई यूजरनेम पासवर्ड बनाने के लिए https://www.onlinesbi.com को ओपन कर लॉगिन को सेलेक्ट करे. इसके बाद अपना टेम्पररी यूजरनेम और पासवर्ड से लॉगिन करे. अपना स्थायी यूजरनेम चुनें और पासवर्ड बनाएं.

Leave a Comment