BOB World App से क्रेडिट स्कोर कैसे चेक करे

यदि आपका अकाउंट बैंक ऑफ बड़ौदा में है, और अपने अकाउंट से लोन सम्बंधित सुविधाओं का लाभ लेने की सोच रहे है, तो सबसे पहले अपने अकाउंट का क्रेडिट स्कोर चेक करे. यदि आपके अकाउंट का क्रेडिट स्कोर अच्छा है, तभी क्रेडिट स्कोर के अनुसार बैंक आपको लोन प्रदान करगी. इसलिए लोन लेने से पहले अपने बैंक अकाउंट का क्रेडिट स्कोर पता करना आवश्यक है.

यदि आप नही जानते है कि आपके अकाउंट का क्रेडिट स्कोर कितना है, तो इस पोस्ट में bob World App से क्रेडिट स्कोर कैसे चेक करे की सुविधा उपलब्ध है. जिसके मदद से घर बैठे बैंक ऑफ बड़ौदा के अकाउंट का क्रेडिट स्कोर चेक कर सकते है.

ऑनलाइन BOB World App से क्रेडिट स्कोर चेक करे

ऑनलाइन bob World App के द्वारा क्रेडिट स्कोर चेक करने के लिए निचे दिए गए निम्नलिखित को फॉलो कर सरलता से अपने अकाउंट का क्रेडिट स्कोर चेक कर सकते है.

  • सबसे पहले अपने bob World App को ओपन करे. यदि आपके फ़ोन में नही है तो यहाँ दिए गए bob World App के लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते है.
  • डाउनलोड करने के बाद ओपन कर लॉग इन करे.
  • लॉगिन करने के बाद, bob World App के होम पेज पर Credit Score के आप्शन पर क्लिक करे.
  • Note: इस एप्लीकेशन के द्वारा एक बार ही आप अपना क्रेडिट स्कोर फ्री में चेक कर सकते है. इसके पश्चात दुसरे बारे चेक करने पे कुछ चार्ज लगेगे.
  •  Credit Score के आप्शन पर क्लिक करने के पश्चात अगले पेज में Got it के आप्शन पर क्लिक करे.
  • अब अगले पेज में आपके अकाउंट का सभी details आ जाएगा. इसे वेरीफाई कर Check my score बटन पे क्लिक करे.
  • अब अपना transaction pin इंटर करे.
  • Credit report sent successfully का मैसेज स्क्रीन पर दिख जायेगा. और आपके अकाउंट में रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पे भी चला जाता है. वहाँ से भी अपना क्रेडिट स्कोर देख सकते है.
  • Done के आप्शन पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर Credit Score दिख जाएगी. इसके अलावा My Credit Score tab पे जाकर भी देख सकते है, अपना Credit Score स्कोर.
  • अपने मोबाइल के Gmail पे जाए और फिर Bank of Baroda की और से एक Mail आएगा.
  • इस PDF फाइल को डाउनलोड कर ओपन करे.
  • PDF ओपन करने के बाद पासवर्ड इंटर करने को कहेगा, पासवर्ड में अपने बैंक अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर इंटर कर ओपन करे.

कितना क्रेडिट स्कोर अच्छा माना जाता है?

यदि किसी व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर 740 से अधिक है, तो उसे लोन प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नही होती है. अर्थात, 740 से अधिक को अच्छा क्रेडिट स्कोर मन जाता है.

  • 800-850: विशेष (Exceptional)
  • 740-799: बहुत अच्छा (Very Good)
  • 670-739: अच्छा (Good)
  • 580-669: ठीक-ठाक (Fair)
  • 300-579: बहुत ख़राब (Very Poor)

इसे भी पढ़े,

पूछे जाने वला सामन्य प्रश्न: FAQs

Q. क्रेडिट स्कोर क्या है?

यदि आप अपनी फाइनेंशियल स्थिति को जानना चाहते हैं,या अक्सर बैंकों, क्रेडिट कार्ड कंपनियों और अन्य फाइनेंशियल संस्थाओं तो आपको अपने क्रेडिट स्कोर के बारे में जानना आवश्यक है।

Q. बैंक क्रेडिट स्कोर कितना होना चाहिए?

बैंक क्रेडिट स्कोर आपके वित्तीय स्थिति का एक महत्वपूर्ण अंक होता है. जो 700 से अधिक होना चाहिए. क्योकि जब आप एक बैंक से क्रेडिट लेते हैं तो बैंक आपका क्रेडिट स्कोर देखता है. यह आपके वित्तीय इतिहास, क्रेडिट कार्ड के भुगतान और आपकी वित्तीय स्थिति के आधार पर तय किया जाता है. अधिकतर बैंक आपके क्रेडिट स्कोर के आधार पर आपके लोन के लिए या आपके क्रेडिट कार्ड की सीमा तय करते हैं.

Q. क्रेडिट स्कोर कैसे बढ़ाए?

क्रेडिट स्कोर बढ़ाने के लिए निम्नलिखित टिप्स उपयोगी हो सकते हैं:
अपने क्रेडिट कार्ड बिल को समय पर भुगतान करें.
अपनी क्रेडिट लिमिट के अनुसार अपनी खर्च को संभालें.
नए क्रेडिट कार्ड खोलने से बचें, इससे आपका क्रेडिट स्कोर प्रभावित होता है.
अधिकतम क्रेडिट लिमिट के अनुसार अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग करें.
अनुमति से कम क्रेडिट लिमिट वाले कार्ड को वैसे ही रखें.
अपने लोन के ईमानदारी से भुगतान करें.
एक अच्छी क्रेडिट हिस्ट्री बनाएं, जैसे कि क्रेडिट कार्ड और लोन का समय पर भुगतान करे.

Q. मैं बॉब्स वर्ल्ड ऐप पर अपना क्रेडिट स्कोर कैसे चेक करूं?

सबसे पहले अपने मोबाइल में बॉब्स वर्ल्ड ऐप को इनस्टॉल करे, इसके बाद अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के मदद से लॉग इन करे. फिर क्रेडिट स्कोर पर क्लिक कर जानकारी डाले और चेक करे.

Q. बैंक ऑफ बड़ौदा में क्रेडिट स्कोर कैसे चेक करें?

BOB में क्रेडिट स्कोर चेक करने के लिए नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग 1800223344, 18002584455, 18001024455 पर कॉल कर चेक कर सकते है.

Q. क्या BOB सिबिल स्कोर लोन के लिए आवश्यक है?

हाँ, किसी भी लोन के लिए सिबिल स्कोर अच्छा होना आवश्यक है. यदि आपका क्रेडिट स्कोर खराब होता है, तो आपको लोन नही दिया जाएगा.

Leave a Comment