इंडियन बैंक स्टेटमेंट निकाले: देखे स्टेटमेंट निकालने का तरीका

बैंक आपके सुविधा हेतु विभिन्न प्रकार के सुविधा प्रदान करता है जिसमे SMS बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग आदि भी शामिल है. बैंक स्टेटमेंट भी इस सुविधा से निकाला जा सकता है. साथ ही नजदीकी बैंक शाखा, नेट बैंकिंग, कस्टमर केयर से भी स्टेटमेंट निकाल सकते है. आपको जो भी तरीका सरल लगता है जिसके माध्यम से बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते है.

इस लेख में हमने सभी तरीका से इंडियन बैंक स्टेटमेंट निकालने का तरीका दिया है. अगर शाखा से स्तेमेंट निकलना है तो बैंक पासबुक और पहचान पत्र साथ ले जाना आवश्यक है. वही ऑनलाइन स्तेमेंट के लिए रजिस्टर मोबाइल नंबर और नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग यूजर आईडी और पासवर्ड आवश्यक है. आइए इस लेख में स्टेटमेंट निकालने के सभी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप जानते है.

Mobile Banking से स्टेटमेंट निकाले

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से IndOASIS App को डाउनलोड कर इनस्टॉल करे.
  • फिर अपना मोबाइल नंबर और अन्य जरुरी डिटेल्स दर्ज कर लॉग इन करे.
  • लॉग इन होने के बाद Accounts → Savings/Current Account विकल्प का चयन करे.
  • इसके बाद निचे आए और अकाउंट स्टेटमेंट के विकल्प पर क्लिक करे.
  • अब जितने समय का स्टेटमेंट चाहिए उसका समय जैसे (1 month, 6 months या custom) आदि चयन करे.
  • इसके बाद डाउनलोड विकल्प में से PDF / Excel का चयन करे.
  • आपका इंडियन बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड हो जाएगा, जिसके पासवर्ड पीडीऍफ़ में ही उपलब्ध होगा.

नोट: स्तेमेंट पीडीऍफ़ ओपन करने का पासवर्ड सामान्य रूप से यूजर का मोबाइल नंबर, नाम, जन्म्थिति, आदि होता है, जिसका विवरण पीडीऍफ़ में उपलब्ध होता है.

Net Banking से स्टेटमेंट निकाले

  • अगर नेट बैंकिंग उपयोग करते है तो स्टेटमेंट निकालना और भी आसान है. पहले इंडियन बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए.
  • नेट बैंकिंग पर क्लिक कर अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज कर लॉग इन करे.
  • फिर प्रोफाइल पर क्लिक कर Operative Accounts का चयन करे.
  • अब अपना अकाउंट नंबर नंबर चयन करे.
  • इसके बाद Statement Download के विकल्प पर क्लिक कर समय चयन करे जितने समय का स्टेटमेंट चाहिए.
  • अंत में PDF, XLS, CSV में से किसी एक का चयन कर स्टेटमेंट डाउनलोड करे.

शाखा से इंडियन बैंक स्टेटमेंट निकाले

दरअसल बैंक शाखा से स्टेटमेंट दो प्रकार से निकाल सकते है. पहला, पासबुक प्रिंट और दूसरा हार्ड कॉपी स्टेटमेंट.

  • पासबुक प्रिंट करवाने के लिए पहले बैंक अधिकारी से संपर्क कर स्टेटमेंट प्रिंट करने के लिए बोले.
  • अधिकारी आपके खाते से हुए लेनदेन के तहत पासबुक प्रिंट करके देगा, जिसमे सभी जानकारी उपलब्ध होगा.
  • वही हार्ड कॉपी में स्टेटमेंट प्राप्त करने हेतु बैंक में आपको आवेदन पत्र देना होगा.
  • पत्र में स्टेटमेंट क्यों चाहिए इसका विवरण देना होगा. साथ ही अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर आदि देना होगा.
  • आपके आवेदन के आधार पर आपको हार्ड कॉपी में स्टेटमेंट दिया जाएगा, जिसका कुछ लगेगा जो आपके अकाउंट से काटा जाएगा.

इंडियन बैंक स्टेटमेंट के लिए आवेदन पत्र

सेवा में,
श्रीमान बैंक शाखा प्रबंधक महोदय,
बैंक एवं शाखा का एड्रेस लिखे: ……………

दिनांक: …./…../……….

विषय: स्टेटमेंट निकालने हेतु आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं जिकेश कुमार आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ. मेरा अकाउंट नंबर ………………….. है. महोदय, मुझे सरकारी योजना हेतु पिछले 6 महीने का स्टेटमेंट चाहिए जो बेहद जरुरी है. इसके बिना मेरा काम नही हो सकता है. स्टेटमेंट के लिए जो भी चार्ज लगता हो वह मेरे अकाउंट से कटा जाए तथा स्टेटमेंट मुझे हार्ड कॉपी में दे.

अतः श्रीमान से नम्र विनती है कि मेरे स्थिति पर विचार करते हुए जल्द से जल्द स्टेटमेंट प्रदान करने की कृपा करे. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

आपका विश्वासी
नाम: जिकेश कुमार
अकाउंट नंबर: …………………
मोबाइल नंबर: ……………………
हस्ताक्षर: ………………….

नोट: स्टेटमेंट के लिए पत्र लिखने के बाद उसके साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक आदि का काटो कॉपी लगाना न भूले.

ATM से Mini Statement निकालें

ऊपर दिए गए तरीके के अलावे एटीएम से भी स्टेटमेंट निकाल सकते है जिसकी प्रक्रिया इस प्रकार है.

  • सबसे पहले नजदीकी इंडियन बैंक के एटीएम मशीन पर जाए.
  • अपना एटीएम कार्ड मशीन में डालकर अपना पिन डाले.
  • अब स्क्रीन पर से Mini Statement का विकल्प चयन करे.
  • इसके बाद आपको स्टेटमेंट का स्लिप मिलेगा जिसमे पिछले 5–10 ट्रांजैक्शन का स्टेटमेंट होगा.

नोट: इन सभी प्रक्रिया के अलावे, कस्टमर केयर नंबर 180042500000 नंबर पर कॉल करके स्टेटमेंट हेतु रिक्वेस्ट कर सकते है. यहाँ से आपको रजिस्टर ईमेल आईडी पर स्टेटमेंट प्राप्त हो जाएगा.

Q. Indian Bank का स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड करें?

IndOASIS Mobile App, Net Banking, Branch विजिट कर स्टेटमेंट डाउनलोड करना होगा, जिसकी प्रक्रिया बेहद सरल है.

Q. क्या मोबाइल ऐप से 1 साल का स्टेटमेंट डाउनलोड किया जा सकता है?

हाँ, IndOASIS App से custom date चुनकर 1 साल या उससे ज्यादा समय का भी स्टेटमेंट डाउनलोड किया जा सकता है.

Q. क्या ATM से कितने ट्रांजैक्शन का Mini Statement निकल सकता है?

हाँ, एटीएम से इंडियन बैंक का मिनी स्टेटमेंट निकल सकता है जिसमे पिछले 5–10 हाल ही के ट्रांजैक्शन होगा.

इंडियन बैंक KYC फॉर्म कैसे भरेइंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक में आधार अपडेट करे
इंडियन बैंक एटीएम कार्ड अप्लाई कैसे करेIPPB अकाउंट नंबर कैसे पता करे
Indian Bank क्रेडिट कार्ड ब्लॉक कैसे करेंपोस्ट ऑफिस में खाता कैसे खोलें Online

Leave a Comment