IPPB अकाउंट नंबर कैसे पता करे

यदि खाता इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में है और पासबुक खो गया है तथा आपको अपना अकाउंट नंबर याद भी नही है और बैंक अकाउंट की अत्यंत आवश्यकता है. ऐसे स्थिति में अकाउंट नंबर नही मिलने पर लोग घबरा जाते है और उन्हें यह जानकारी नही होती है कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक अकाउंट नंबर कैसे निकाले.

इस लेख में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक अकाउंट नंबर पता करने का सबसे आसान तरीका दिया है. इसके साथ टोल फ्री नंबर 155299 से भी अकाउंट नंबर पता करने का तरीका दिया है. यहाँ सभी आसान तरीका उपलब्ध है जिससे खाता नंबर पता करना आसान होगा.

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक अकाउंट नंबर पता करे

  • सबसे पहले अपने मोबाइल का डायलर पैड एप्प को ओपन करे,
  • डायलर पैड एप्प को ओपन करने के बाद डायलर पैड में 155299 नंबर को इंटर करे.
  • Note: यह नंबर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक कस्टमर केयर नंबर है.
  • यह नंबर इंटर करने के बाद कॉल लगाए.
  • ध्यान दे: इस नंबर पर कॉल अपने उस मोबाइल नंबर से लगाए जो आपके इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक अकाउंट में लिंक हो
  • कॉल लगाने के बाद कॉल को कस्टमर केयर अधिकारी से कनेक्ट करने के लिए कुछ key प्रेस करना होगा.
  • पहले आप से भाषा को सलेक्ट करने का आप्शन आएगा. जिसमे अपने अनुसार कोई भी भाषा को सलेक्ट कर सकते है. जैसे हिंदी के लिए 1 दबाए.
  • अब आपको सेलेक्ट करने के लिए सीरियल नंबर से कुछ जानकारी को बताएगा. जिसमे अकाउंट नंबर जानने के लिए 7 दबाए.
  • अब आपका कॉल कस्टमर के अधिकारी से कनेक्ट हो जाएगा.
  • इसके बाद कस्टमर के अधिकारी आप से पूछेगा की आपकी क्या सहायता कर सकती हूँ, तो आपको अपना अकाउंट नंबर जानने की जानकारी बताए.
  • अब कस्टमर के अधिकारी आप से आपका नाम, आपके माता नाम और आपके एड्रेस डिटेल्स की जनकारी पूछेगा. जो आपके बताना होगा.
  • इसके बाद कस्टमर के अधिकारी आपको आपका अकाउंट नंबर की जानकारी प्रदान कर देगा.

IPPB मोबाइल ऐप से खाता नंबर देखे

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में IPPB मोबाइल ऐप को डाउनलोड कर ओपन करे.
  • अब रजिस्टर मोबाइल नंबर और पासवर्ड के मदद से लॉग इन करे.
  • इसके बाद प्रोफाइल या My Account पर क्लिक करे.
  • सामने IPPB अकाउंट से जुड़ा खाता नंबर और कस्टमर आईडी दिखाई देगा.

पासबुक से अकाउंट नंबर कैसे पता करे

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में खाता खुलवाते समय आपको एक पासबुक मिलेगी होगी. जिस पर खाताधारक का नाम, खाता खोलने की तारीख, शाखा का नाम से लेकर खाता संख्या और पते का प्रमाण आदि सभी विवरण होगा. पासबुक रिकॉर्ड और डेटा मेंटेनेंस भी रहता है. इसमें आप अपने लेन-देन का विवरण भी देख सकते हैं.

नोट: इस प्रक्रिया के साथ SMS भी खाता नंबर निकाल सकते है, प्रक्रिया इस प्रकार है: अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से GETCIF अर्थात जन्म तिथि DDMMYYYY के रूप में (जैसे GETCIF 01011990) लिखकर 7738062873 पर सेंड करे. अब एक SMS प्राप्त होगा जिसमें आपकी ग्राहक आईडी और खाता विवरण दिया होगा.

IPPB Bank Toll Free Number

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के टोल फ्री नंबर और ईमेल आईडी कांटेक्ट नंबर निचे दिया गया है जिस पर संपर्क करके अपनी कस्टमर आईडी और अकाउंट नंबर पता कर सकते है.

  • इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक कस्टमर केयर नंबर [ IPPB Customer Care Number ] :- 155299
  • डेबिट कार्ड टोल फ्री नंबर :- 18008899860
  • India Post Payment Email ID :- contact@ippbonline.in

💡 अगर इस प्रक्रिया से IPPB अकाउंट नंबर पता करने में असुविधा होता है, तो अपने नजदीकी पोस्ट पेमेंट बैंक शाखा में आधार कार्ड के साथ जाए और आधार दिखा कर अकाउंट की जानकारी प्राप्त करने हेतु अनुरोध करे. शाखा से आपको सभी जानकारी प्रदान कर दी जाएगी.

FAQs

Q. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का अकाउंट नंबर कैसे पता करें?

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का अकाउंट नंबर पता करने के लिए अपने बैंक के पासबुक पर से पता कर सकते है. क्योकि  भारतीय डाक भुगतान बैंक पासबुक के पहले पृष्ठ पर प्रिंट होती है. जिसे जाँच कर अपना बैंक अकाउंट नंबर पता कर सकते है.

Q. मुझे आईपीपीबी में अपना खाता नंबर कैसे पता चलेगा?

यदि आईपीपीबी खाता नंबर नही पता है, तो इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में खाता रखने वाले प्रत्येक ग्राहक को एक कार्ड मिलता है. जिस पर क्यूआर कोड होता है. जिसे मदद से की मदद से स्कैन करेंगे तो खाता संख्या, ग्राहक आईडी और अन्य विवरण की सभी जानकारी प्राप्त कर कसते है.

Q. मैं अपना आईपीपीबी कस्टमर आईडी और अकाउंट नंबर कैसे जान सकता हूं?

आईपीपीबी कस्टमर आईडी और अकाउंट नंबर जानने के लिए अपने बैंक पासबुक पर से देख सकते है. या आईपीपीबी के कस्टमर केयर टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 155299 या 1800-180-7980 पर कॉल कर पता कर सकते है.

संबंधित पोस्ट,

इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक से आधार अपडेट कैसे करे
एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट नंबर कैसे पता करे
आधार कार्ड से अकाउंट नंबर कैसे पता करे
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड करे
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक मोबाइल नंबर चेंज कैसे करे

Leave a Comment