एसबीआई एटीएम कार्ड अप्लाई करे | देखे पूरी प्रक्रिया

भारतीय स्टेट बैंक अपनी सर्विसेज के लिए फेमस है साथ ही भारत के अधिकतर लोगो का अकाउंट इसी बैंक में है. इस बैंक में एटीएम हेतु आवेदन करने की प्रक्रिया बेहद सरल है. आप एटीएम के लिए ऑनलाइन अधिकारिक वेबसाइट, ऑफलाइन यानि बैंक शाखा और योनो ऐप से आवेदन कर सकते है. एटीएम कार्ड प्राप्त होने से पैसा निकालने का ऑनलाइन UPI का उपयोग आसान हो जाता है. एटीएम के बहुत से फायदे है जिसके बारे में पूरी जानकारी आवेदन करने की प्रक्रिया के साथ बताएँगे.

एसबीआई एटीएम कार्ड का उपयोग

एटीएम कार्ड सीधे आपके बैंक अकाउंट से लिंक होता है जिससे इस प्रक्रार के काम करना आसान हो जाता है.

  • ATM से कैश निकालना
  • POS मशीन पर भुगतान करना
  • ऑनलाइन शॉपिंग करना
  • UPI और नेट बैंकिंग
  • बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट देखना आदि.

एसबीआई एटीएम कार्ड के प्रकार

कार्डवार्षिक शुल्कसुविधा
SBI Classic Debit Card₹125 + GSTबेसिक उपयोग
SBI Global International Card₹175 + GSTइंटरनेशनल ट्रांजैक्शन
SBI Gold Debit Card₹250 + GSTज्यादा लिमिट
SBI Platinum Debit Card₹300 + GSTप्रीमियम बेनिफिट
SBI Contactless Cardकार्ड अनुसारTap & Pay सुविधा

बैंक शाखा से SBI ATM कार्ड अप्लाई कैसे करें

  • सबसे पहले SBI के बैंक शाखा में जाए जहाँ अकाउंट ओपन किया है.
  • बैंक बैंक अधिकारी से संपर्क कर Debit Card Application Form मांगे.
  • अब फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी जैसे नाम, बैंक शाखा डिटेल्स, एड्रेस डिटेल्स, अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर आदि भरे.
  • इसके बाद फॉर्म को चेक करे तथा उसपर अपना हस्ताक्षर करे.
  • अब फॉर्म के साथ सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक की फोटो कॉपी लगाए.
  • फॉर्म चेक करने के बाद उसे बंद अधिकारी के पास जमा करे.
  • अधिकारी आपके आवेदन के अनुसार फॉर्म सबमिट कर देगा, जिसके 10 दिन के अन्दर एटीएम कार्ड मिल जाएगा.

YONO SBI ऐप से ATM कार्ड अप्लाई कैसे करें

  • पहले योनो ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करे.
  • अब ऐप को ओपन कर मोबाइल नंबर डाले और रजिस्ट्रेशन पूरा करे.
  • लॉग इन करने के बाद Service Request विकल्प पर क्लिक करे.
  • फिर Debit Card Services विकल्प का चयन करे.
  • इसके बाद Apply New Debit Card पर क्लिक करें.
  • अपने सुविधा अनुसार कार्ड का प्रकार चयन करे.
  • फिर सभी जानकारी दर्ज कर कार्ड हेतु आवेदन करे.

SBI Internet Banking से ATM कार्ड अप्लाई कैसे करें

  • पहले स्टेट बैंक के नेट बैंकिंग पोर्टल पर जाए.
  • अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज कर लॉग इन करे.
  • e-Services के विकल्प में से ATM Card Services पर क्लिक करे.
  • अब Apply for New ATM Card का चयन करे.
  • मांगे गए सभी जरुरी जानकारी डाले और सबमिट करे.
  • अगले 7 दिनों के अन्दर आपके एड्रेस पर एटीएम कार्ड आ जाएगा.

SBI ATM कार्ड मिलने के बाद क्या करें

  • आवेदन के बाद जब एटीएम कार्ड मिल जाए तो पहले स्टेट बैंक के एटीएम में जाए.
  • अपना कार्ड डालकर पिन जनरेशन पर क्लिक करे.
  • अपना मोबाइल नंबर डाले और OTP वेरीफाई करे.
  • अब जो भी पिन रखना चाहते है उसे डाले और वेरीफाई करे.
  • आपके कार्ड का पिन बन जाएगा, फिर उससे एक पैसा उठा ले आपका कार्ड एक्टिव हो जाएगा.

FAQs

Q. SBI ATM कार्ड कितने दिन में आता है?

आवेदन करने के बाद एटीएम कार्ड प्राप्त होने 7 से 10 दिनों का समय लगता है.

Q. ATM कार्ड खो जाए तो क्या करें?

एटीएम खोने पर पहले बैंक अधिकारी के पास कॉल कर उसे ब्लॉक करे. फिर बैंक शाखा में जाए और नए कार्ड हेतु आवेदन करे.

Q. क्या बिना ब्रांच जाए ATM कार्ड मिल सकता है?

हाँ, बिना शाखा गए एटीएम कार्ड मिल सकता है. इसके लिए आपको योनो ऐप या इन्टरनेट बैंकिंग से आवेदन करना होगा.

Q. एटीएम के लिए आवेदन करने हेतु कितना शुल्क लगता है?

एटीएम कार्ड के लिए शुल्क लगता है लेकिन यह पूरी तरह बैंक के नियम पर निर्भर करता है.

आधार कार्ड से बैंक डिटेल्स कैसे निकालेएटीएम कार्ड एक्सपायर होने पर क्या करें
एसबीआई नेशन फर्स्ट ट्रांजिट कार्ड अप्लाई करेग्रामीण बैंक का एटीएम कार्ड एक्टिवेट कैसे करे
SBI क्रेडिट कार्ड स्टैटस चेक कैसे करेंक्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं

Leave a Comment