यदि आप फेडरल बैंक के ग्राहक है और आपके पास फेडरल बैंक का एटीएम कार्ड है. और आपने एटीएम कार्ड एक्टिवेट नही किया है, तो इस आर्टिकल में आपको फेडरल बैंक के एटीएम कार्ड को एक्टिवेट करने के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिलने वाली है जिसे आप फॉलो कर अपना कार्ड चालू कर पाएँगे.
Federal बैंक एटीएम कार्ड एक्टिवेट करने का तरीका
फ़ेडरल बैंक एटीएम कार्ड एक्टिवटे करने के लिए निचे आपको कुछ तरीके बताये है, जिसके माध्यम से आप अपना फेडरल बैंक का एटीएम कार्ड एक्टिवेट करना होगा.
- Net Banking द्वारा
- मोबाइल बैंकिंग द्वारा
नेट बैंकिंग द्वारा फ़ेडरल बैंक एटीएम कार्ड एक्टिवटे करे
- स्टेप 1: फ़ेडरल बैंक एटीएम कार्ड एक्टिवटे करने के लिए सबसे पहले fednetbank.com को ओपन करे
- स्टेप 2: अब आप नेट बैंकिंग यूजर आईडी, पासवर्ड और वेरिफिकेशन कोड एंटर करके अपना अकाउंट में लॉगिन करे.
- स्टेप 3: लॉगिन करने के बाद, FedNet Navigation पे जाकर Debit Card Services के आप्शन पर क्लिक करे.
- स्टेप 4: डेबिट कार्ड ट्रांजेक्शन को manage करने के लिए On/Off या enable/disable का ऑप्शन देगा, आप इसपर क्लिक करे.
- स्टेप 5: एटीएम कार्ड ऑनलाइन ट्रांजेक्शन को सक्रिय यानि एक्टिवेट करने के लिए enable ऑप्शन को select करे.
- स्टेप 6: आब आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी जायेगा. उस OTP को इंटर करके वेरिफाई करे.
- स्टेप 7: OTP वेरिफाई करने के बाद प्रक्रिया पूरी हो जायेगी और आपके एटीएम कार्ड का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन एनेबल हो जाएगा. यानि एक्टिवेट हो जायेगा.
Fednet Mobile App से फ़ेडरल बैंक एटीएम कार्ड एक्टिवटे करे
- स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने मोबाइल में फेडरल बैंक की ऑफिशियल ऐप Fednet Mobile App को डाउनलोड करे
- स्टेप 2: Fednet एप्प download हो जाने के बाद इसे ओपन करे और Customer ID और password डालकर लॉग इन करे.
- स्टेप 3: अब Card Management के आप्शन पर क्लिक करे.
- स्टेप 4: अब Enable/Disable ऑप्शन को सेलेक्ट करे
- स्टेप 5: इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा. उसमे online transaction को enable करके yes बटन पर क्लिक करके कन्फर्म कर दे.
- स्टेप 6: इसके बाद अपना एटीएम का Mpin एंटर करे. इसके बाद अब आपका एटीएम कार्ड सफलतापूर्वक ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए एक्टिवेट हो जाएगा.
Note: अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 04846716700 या 04842846699 पर कॉल करके एटीएम कार्ड चालू करने के सम्बन्ध में पूरी जानकारी प्राप्त किया जा सकता है. ध्यान दे, डेबिट कार्ड चालू करने के केवल पॉसिबल तरीका ही पता करना है.
FAQs
एटीएम कार्ड को एक्टिवेट करने की सम्पूर्ण प्रकिया करने के बाद आपके एटीएम कार्ड 7 से 15 दिनों के अंदर में आपका एटीएम कार्ड एक्टिवेट हो जायेगा.
पहले फेडरल एटीएम पर जाएं और डेबिट कार्ड स्लॉट में इन्सर्ट करें. इसके बाद डेबिट कार्ड पर दिए एटीएम नंबर उसमे डालें और एटीएम पिन बनाएं. अपना नया एटीएम पिन बनाने के लिए मशीन पर दिए गए स्टेप्स फॉलो करें और OTP वेरीफाई करे. इसके बाद आपका फेडरल कार्ड एक्टिवेट हो जाएगा.
अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 5676762 या 9895088888 पर एसपी<स्पेस>डेबिट कार्ड के अंतिम 4 अंक दर्ज कर एसएमएस भेजें. आपके मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा, उस पिन के साथ एटीएम मशीन में जाए और उस नंबर को दर्ज कर अपना फेडरल एटीएम कार्ड सक्रिय करे.
सम्बंधित पोस्ट: