Application Format For Bank – 3 Examples, हिंदी और English

क्या आपको बैंक में पत्र लिखने है पर एप्लीकेशन लिखने परेशानी होती है, तो चिंता करने की जरुरत नही मैं इस लेख में एप्लीकेशन फॉर्मेट बता रहा हूँ जिससे किसी भी बैंक में आवेदन पत्र लिखकर अपना काम करा सकते है. पत्र लिखते समय कुछ बिन्दुओं पर ध्यान देना जरुरी है ताकि आपके पत्र को पढ़कर बैंक कर्मचारी को समझ आए कि क्या करना है. कई बार आप सही फॉर्मेट में पत्र नही लिखने है, जिससे बैंक अधिकारी को आपका उद्देश्य समझ नही आता, इसलिए आपका काम नही होता है.

मैं इस लेख में पत्र लिखने का सबसे सरल फॉर्मेट एवं तरीका बता रहा हूँ जिससे हिंदी या इंग्लिश में एप्लीकेशन लिख सकेंगे. साथ ही कुछ जरुरी प्रश्नों का उत्तर भी दूंगा जैसे पत्र हिंदी या इंग्लिश में लिखे, पत्र के साथ कौन से डाक्यूमेंट्स लगाए, आदि. बैंक में पत्र लिखने का विस्तृत जानकारी यहाँ दिया है, बस आप लेख को अंत तक जरुरी पढ़े.

बैंक में पत्र लिखते समय ध्यान दे

आवेदन पत्र हमेशा सफ़ेद पेपर और निचे पेन से लिखे.
पत्र का उद्देश्य जैसे ( खाता खोलना, लोन आवेदन, शिकायत करना, डेबिट या एटीएम कार्ड आवेदन आदि ) पहले से पता होना चाहिए, जिससे समय आए कि पत्र में क्या मांग करना है या सहायता चाहिए.
पत्र में विनम्र भाषा का उपयोग करे, जिस शब्द का उपयोग नही है उससे बचे.
आवेदन पत्र में बैंक का नाम, शाखा का नाम, एड्रेस शामिल करे.
पत्र में केवल जरुरी जानकरी ही लिखे, और पत्र को जितना हो सके छोटा लिखे.
अगर पत्र खाता सम्बंधित है तो उसमे खाता नंबर और उससे जुड़े जानकारी लिखना होगा.
पत्र का विषय साफ-साफ शब्दों में लिखे जैसे एटीएम बंद करने हेतु आवेदन, खाता बंद करने हेतु प्रार्थना पत्र, आदि.
पत्र में दिनांक और एड्रेस लिखे, इससे पत्र सुन्दर पर प्रोफेशनल लगता है.
अपने जरुरी दस्तावेज की फोटो को पत्र के साथ लगाए ताकि बैंक को आपका डिटेल्स पता करने में परेशानी न हो.
पत्र को विनम्र शब्दों के साथ लिखना खत्म करे जैसे आपका विश्वासी, धन्यवाद, कृपा करे आदि.
एप्लीकेशन के अंत में अपना नाम, एड्रेस, बैंक अकाउंट डिटेल्स, सुम्पर्क नंबर जरुरी लिखे.

बैंक एप्लीकेशन फॉर्मेट (आवेदन पत्र फॉर्मेट)

तिथि: …./…./…….

सेवा में

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
भारतीय स्टेट बैंक – (अपना अपने बैंक का नाम लिखे)
बड़हरिया, सिवान, बिहार – (अपने बैंक शाखा का नाम और एड्रेस लिखे)

विषय: खाता चालू करने के लिए आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं मनीष कुमार (यहाँ अपना नाम लिखे) आपके बैंक का खाताधारक हूँ, मेरा अकाउंट नंबर XXXXXXXXX212 (यहाँ अपना खाता नंबर लिखे) है. मेरा बैंक अकाउंट बंद हो गया है इससे पैसा न तो निकल रहा और न ही जमा हो रहा है. मैं कई वर्षो से इस बैंक अकाउंट का उपयोग कर रहा हूँ लेकिन अभी तक ऐसी कोई घटना नही हुई है. लेकिन इस बार सबसे जरुरी काम है, तो बैंक चालू नही हो रहा है.

अतः श्रीमान से विनती है कि मेरे खाता को जल्द से जल्द चालू करने की कृपा करे. इस पत्र के साथ मैंने सभी जरुरी जानकारी एवं दस्तावेज की फोटो कॉपी लगा दी है. आपकी इस कृपा के लिए मैं हमेशा आभारी रहूँगा.

धन्यवाद!

आपका विश्वासी
नाम: मनीष कुमार
बैंक खाता: XXXXXXXXX212
मोबाइल नंबर: XXXXXXXX10
हस्ताक्षर: मनीष कुमार

नोट: जहाँ-जहाँ मैंने हाईलाइट किया है, वहां अपना डिटेल्स डाले, तथा आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक की फोटो कॉपी हस्ताक्षर कर पत्र के साथ लगाए.

Application Format For Bank in Hindi

दिनांक: …./…./…….

सेवा में

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,

………………….(यहाँ बैंक का नाम लिखे)
………………….( यहाँ शाखा का नाम एवं एड्रेस लिखे)

विषय: ……………… (यहाँ पत्र लिखने का उदेश लिखे): बैंक से कटा पैसा वापस पाने हेतु पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मेरे अकाउंट नंबर …………………..(यहाँ अपना खाता नंबर लिखे) से 500 रुपया कल शाम को कटा है, जिसकी कोई जानकारी उपलब्ध नही है. और यह घटना पहली बार नही हो रही है, इससे पहले दो बार हो चूका है. मैं चाहता हूँ कि इसकी जाँच हो और मेरा पैसा वापस मिले. बैंक से पैसा कटने के सम्बन्ध में मैंने पूरी जानकारी एवं दस्तावेज पत्र के साथ दिया है.

अतः आपसे विनती है कि इसकी जाँच कर मेरा पैसा मुझे वापस दिया जाए. इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा.

धन्यवाद

आपका विश्वासी
नाम: ………………..
खाता संख्या: ………………
मोबाइल नंबर: ………………..
एड्रेस: ………………..
हस्ताक्षर: ………………….

Application Format For Bank in Hindi

Date: …./…./…….

To

Mr. Branch Manager,

………………….(write the name of the bank here)
………………….(write the name and address of the branch here)

Subject: ……………… (write the purpose of writing the letter here): Letter regarding activation of ATM

Sir,

It is my humble request that I …………………..(write your name here), am an account holder of your bank and my account number is ……………………(write your account number here). My ATM has stopped working, yesterday when I withdrew money from it, it was fine, but today it is showing blocked. I want it to be activated, I have given all the documents related to it with the letter.

Therefore, I request you to activate my ATM as soon as possible so that I can use it. I will always be grateful to you for this.

Thank you

Your faithful
Name: ………………..
Account number: ………………
Mobile number: ………………..
Address: ………………..
Signature: ………………….

बैंक एप्लीकेशन के लिए जरुरी दस्तावेज

बैंक में एप्लीकेशन के प्रकार जैसे (खाता बैंक करने, एटीएम चालू करने, क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने, आदि) के अनुसार डाक्यूमेंट्स अलग-अलग हो सकता है. मैं यहाँ कुछ सामान्य दस्तावेज का लिस्ट दे रहा हूँ, जो सभी प्रकार के आवेदन पत्र के साथ लगता है.

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईडी
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

बैंक में एप्लीकेशन हिंदी में लिखे या इंग्लिश में?

बैंक में आवेदन पत्र लिखने का ऐसा कोई रुल या नियम नही है कि आपको पत्र हिंदी या इंग्लिश में लिखना है. ये दोनों भाषा है आप जिस भी भाषा में अपनी प्रॉब्लम सहायता सरलता से लिखकर समझा सकते है वही भाषा सही है.

लेकिन हिंदी या इंग्लिश में पत्र लिखने से आपके परिवार और दोस्तों में आपके तरफ देखने की नजरिया अलग हो जाता है. इसके बारे में आगे मैं डिस्कस नही करूँगा. लेकिन इतना जरुरी बता सकता हूँ कि वही भाषा आपके लिए परफेक्ट है, जिसमे आप अपनी समस्या को बैंक सरलता से बता सके और बैंक आपके प्रॉब्लम को ठीक कर सके.

ध्यान दे: इस लेख में मैंने बैंक एप्लीकेशन फॉर्मेट से जुड़े सभी जानकारी, तरीका, दस्तावेज, जरुरी पॉइंट दिया है, जो जरुरी है. अगर इससे अधिक जानकारी चाहिए या कोई सुझाव है तो मुझे कमेंट में बताए.

बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन कैसे लिखेंबैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन लिखे
बैंक अकाउंट ट्रांसफर एप्लीकेशन लिखना सीखेबैंक पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन
करंट अकाउंट के लिए डॉक्यूमेंट क्या क्या लगता हैबैंक में पैन कार्ड लिंक करने के लिए एप्लीकेशन

Leave a Comment