बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन कैसे लिखें- पत्र लिखने की तरीका

अपने दैनिक जीवन में अर्जित आय को सुरक्षित रखने के लिए बैंक का सहारा लेना पड़ता है, जो आपके फाइनेंसियल स्थिति को सुरक्षित रखने में मदद करता है. यदि बैंक अकाउंट से जुड़े कोई परेशानी होती है, तो आप बैंक मेनेजर को आवेदन लिखकर उसे सही करा सकते है. बैंक मेनेजर आपके अकाउंट में हो रही परेशानी को हल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है. इसलिए, किसी भी परेशानी को सरलता से हल करने के लिए मेनेजर को पत्र लिखने की सलाह मिलता है.

लेकिन बैंक मेनेजर को एप्लीकेशन लिखने की एक फॉर्मेट होती है, जिसे फॉलो कर आवेदन लिखना सबसे अच्छा माना जाता है. इसलिए आज की इस पोस्ट में बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन कैसे लिखे के फॉर्मेट और तरीका के बारे में पूरी जानकारी दिया गया है, जिसे फॉलो कर कोई भी व्यक्ति अपने बैंक खाता से जुड़े परेशानी के लिए आवेदन लिख सकते है.

बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन

बैंक अकाउंट से जुड़े किसी बदलाव या सुधार के लिए एप्लीकेशन लिख सकते है. इसके अलावे, यदि आपके अकाउंट से कोई छेड़ छाड़ हो रहा है, तो भी उस सन्दर्भ में बैंक मैनेजर को आवेदन कर सकते है. इनमे से कुछ कारण इस प्रकार है;

  • एटीएम कार्ड खो जाने पर उसे बंद करने के लिए
  • एटीएम कार्ड अप्लाई करने क लिए भी
  • बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए
  • बैंक अकाउंट में एड्रेस, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि बदलने के लिए
  • अपने अकाउंट पर लोन लेने या चल रहे लोन को बंद करने के लिए
  • चेक बुक अप्लाई करने या cancel करने के लिए
  • बैंक अकाउंट बंद करने के लिए
  • अपने बैंक अकाउंट को किसी नए एड्रेस पर ट्रान्सफर करने के लिए
  • बैंक अकाउंट से सम्बंधित नेट बैंकिंग शुरू करने के लिए
  • मोबाइल बैंकिंग सम्बंधित

उपरोक्त कारणों के लिए आप बैंक मेनेजर को आवेदन पत्र लिख सकते है.

बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन कैसे लिखे – फॉर्मेट

यदि आपके बैंक अकाउंट से सम्बंधित कोई शिकायत, या कोई एड्रेस आदि बदलना है, तो निचे दिए गए फॉर्मेट के अनुसार एप्लीकेशन लिख सकते है.

सेवा में,

श्री मान शाखा प्रबंधक महोदय

बैंक का नाम (शाखा का नाम)
ब्रांच (गांव/शहर का नाम )

विषय: आप जिस सन्दर्भ में एप्लीकेशन लिख रहे है, उसका विषय लिखे,

महोदय,

सविनय निवेदन है की मैं (अपना नाम लिखें ) आपके बैंक का खाताधारक हूँ. आपकी बैंक शाखा_ (बैंक शाखा का नाम लिखे) में मेरा बचत खाता है. जिसका अकाउंट नंबर (अकाउंट नंबर लिखें). श्रीमान मै कई वर्षो से इस बैंक की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त कर रहा हूँ.

Note: आप जिस सन्दर्भ में एप्लीकेशन लिख रहे है, उसके बारे में पूरी जानकारी संक्षिप्त में लिखते ताकि मैनेजर उसे समझ कर उसपर एक्शन ले सके.

अतः आपसे नम्र निवेदन है कि मेरे खाते से जुड़े समस्या को जल्द से जल्द ठीक कराने की कृपा करे. इसके लिए में सदा आभारी रहूँगा/रहूंगी.

धन्यवाद !

प्रार्थी का नाम: ………………

खाता संख्या: ……………….

मोबाइल नं: ………………..

पता: ……………………..

हस्ताक्षर: अपना सिग्नेचर करे

एड्रेस बदलने के लिए बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन कैसे लिखे?

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक,

बैंक ऑफ़ इंडिया

बड़हरिया, सिवान (बिहार)

विषय: बैंक खाता में एड्रेस बदलने के सन्दर्भ में

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम मुकेश प्रजापति है, मैं पिछले 2 वर्षो से आपके बैंक का उपभोक्ता रहा हूँ, जिसका अकाउंट 5678XXXXXXXX है. मेरे अकाउंट के पास बुक में मेरा एड्रेस गलत लिखा हुआ है, जिससे मैं उसका उपयोग किसी डाक्यूमेंट्स के रूप में नही कर पा रहा हूँ. क्योंकि, मेरे आधार कार्ड और पैन कार्ड में एड्रेस दूसरा है.

अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरे अकाउंट में एड्रेस बदलने की कृपा प्रदान करे, ताकि मैं उसका उपयोग उचित स्थान पर कर सकू. आपकी इस कृपा के लिए सदा आभारी रहूँगा.

धन्यवाद !

आपका विश्वाशी: मुकेश प्रजापति
अकाउंट नंबर: 5678XXXXXXXX
मोबाइल नं: 9087XXXX32
पता: बड़हरिया, सिवान, बिहार
हस्ताक्षर: मुकेश प्रजापति

ध्यान दे, एप्लीकेशन पूरा होने के बाद इसके साथ अपने पासबुक की फोटो कॉपी और आधार कार्ड की कॉपी अवश्य लगाए ताकि आपके एप्लीकेशन पर जल्द से जल्द एक्शन लिया जा सके.

Note: यदि आपके बैंक अकाउंट में कोई बदलाव करने है, या कुछ नया जोड़ना है, तो उपर दिए गए एप्लीकेशन के अनुसार अपना आवेदन लिख सकते है. आवेदन लिखते समय हमेशा पॉइंट टू पॉइंट लिखे.

बैंक मैनेजर को आवेदन लिखते समय ध्यान देने वाली बातें

अपने बैंक अकाउंट से जुड़े एप्लीकेशन लिखते समय कुछ महत्वपूर्ण बातों पर ध्यान देना आवश्यक है, जो इस प्रकार है.

  • एप्लीकेशन को स्पस्ट और पॉइंट टू पॉइंट रखे
  • आवेदन में सभी जानकारी दर्ज करे, जिसके आधार पर अपने अकाउंट में बदलाव कराने चाहते है.
  • एप्लीकेशन में किसी भी प्रकार की कोई गलती करने से बचे.
  • पत्र में बैंक अकाउंट नंबर, या एटीएम कार्ड नंबर अवश्य लिखे.
  • आवेदन पत्र में लिखने के बाद उसमे अपना डिटेल्स और मोबाइल नंबर अवश्य लिखे.

बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन लिखे के महत्वपूर्ण भाग

अपने बैंक से जुड़े एप्लीकेशन बैंक मैनेजर को लिखने के लिए कुछ आवश्यक बिंदु को लिखना महत्वपूर्ण होता है, जो इस प्रकार है.

  • आवेदन करने वाली विडियो का एड्रेस
  • बैंक खाता की जानकारी
  • एप्लीकेशन की तिथि
  • आवेदन की सम्बोधन
  • अभिवादन
  • हस्ताक्षर

सम्बंधित पोस्ट:

पूछे जाने वाले सामान्य प्रश्न: FAQs

Q. मैं बैंक मैनेजर को पत्र कैसे लिखूं?

सबसे पहले आपको जिस विषय पर आवेदन लिखने है, उसका संक्षिप्त विवरण बनाए और निर्धारित फॉर्मेट के साथ उसे लिखे. सभी जानकारी जैसे अकाउंट नंबर, पासबुक कॉपी, आधार कार्ड आदि डालने के बाद पत्र को ब्रांच में जमा करे.

Q. बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन के लिए क्या दस्तावेज चाहिए?

बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज आवेदन के प्रकार पर निर्भर करता है. जैसे यदि मोबाइल नंबर, या एड्रेस बदलना है, तो आधार कार्ड और बैंक पासबुक चाहिए. इसके अलावे, किसी अन्य जानकारी या अकाउंट से जुड़े कोई अन्य बदलाव चाहते है, तो आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए.

Q. बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन कैसे भेजें?

बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन लिखने के बाद आप खुद अपने ब्रांच में जमा कर सकते है. इसके अलावे, डाक या ईमेल द्वारा भेज सकते है.

Leave a Comment