एटीएम खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें 2024: ऐसे आवेदन पत्र लिखे

यदि आपका ATM खो गया है, गिर गया है, या चोरी हो गया है, तो उस ATM को ब्लॉक कराने के लिए अपने बैंक अधिकारिक के पास एप्लीकेशन लिख सकते है. बैंक द्वारा निर्देश भी दिया गया है कि ATM खो जाने पर तुरंत उसे ब्लॉक कराए ताकि आपके खाते से पैसे न निकाला जा सके.

बैंक अपने उपभोक्ता के सुविधा के लिए ATM ब्लॉक करने की विभिन्न तरीके उपलब्ध करती है. यदि आपका एटीएम कार्ड चोरी हो जाता है, तो उस स्थिति में अपने बैंक में एक एप्लीकेशन पत्र लिख कर उस कार्ड को जल्द से जल्द बंद करा सकते है. हालांकि, इस प्रक्रिया के बारे में बहुत से लोगो को जानकारी नही होती है. इसलिए, इस पोस्ट में एटीएम खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें के सभी आवश्यक प्रक्रिया बताया है, जीसे फॉलो कर ATM बंद कराने के लिए आवेदन पत्र लिख सकते है.

एटीएम कार्ड खो जाने पर ब्लॉक करना क्यों आवश्यक है?

यदि आपका एटीएम कार्ड गुम हो गया है, तो सबसे पहले अपने बैंक ब्रांच में सुचना दे, ताकी आपके एटीएम कार्ड का कोई अन्य व्यक्ति मिसयूज न कर सके. अर्थात, आपके एटीएम कार्ड के जरिये अकाउंट से पैसे न निकाल सके. इसलिए एटीएम कार्ड को ब्लॉक करना आवश्यक है.

ध्यान दे, एटीएम कार्ड को दो तरीको से ब्लॉक करा सकते है. पहला अपने बैंक के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर के बैंक अधिकारी से सुचना देकर ब्लॉक करा सकते है.

दूसरा, अपने बैंक के ब्रांच में जाए और खोए हुए एटीएम को ब्लॉक कराने के लिए एक आवेदन पत्र लिखे और अधिकारी के पास जमा करे. इसके बाद आपके एटीएम को बंद कर दिया जाएगा.

ध्यान दे: यदि आपको एटीएम कार्ड बंद कराने के लिए एप्लीकेशन लिखने में परेशानी होती है, तो निचे दिए स्टेप्स को फॉलो कर आवेदन पत्र लिख सकते है.

एटीएम कार्ड खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखे?

सेवा में,

श्री मान शाखा प्रबंधक महोदय

शाखा का नाम
ब्रांच (गांव/शहर का नाम )

विषय: एटीएम कार्ड खो ने/चोरी होने के संबंध में

महोदय,

सविनय निवेदन है की मैं (अपना नाम यहाँ लिखें ) आपके बैंक का खाताधारक हूँ. आपकी बैंक शाखा (बैंक शाखा का नाम लिखे) में मेरा बचत खाता है. जिसका अकाउंट नंबर (आपका अकाउंट नंबर लिखें) और मेरा एटीएम कार्ड (कार्ड नंबर लिखें) कहीं गुम/ चोरी हो गया है. मुझे डर है कि मेरे खाते से कोई पैसा निकाल लेगा. इसलिए, आप मेरे ATM कार्ड को ब्लॉक करे.

अतः आपसे नम्र निवेदन है कि मेरा एटीएम कार्ड ब्लाॅक करने के साथ-साथ मेरे एकाउंट पर नया एटीएम कार्ड जारी करने की कृपा करें. इसके लिए में सदा आपका आभारी रहूँगा/रहूंगी.

धन्यवाद !

दिनांक__ 

प्रार्थी का नाम: ………………
खाता संख्या: ……………….
मोबाइल नं: ………………..
पता: ……………………..
हस्ताक्षर

आवेदन पत्र लिखकर अपने बैंक शाखा में जमा कर दे. कुछ ही समय के बाद बैंक द्वारा आपके एटीएम कार्ड को ब्लॉक कर दिया जाएगा.

एटीएम कार्ड खो जाने पर क्या करें?

  • यदि आपका एटीएम कार्ड खो जाए या कही छुट जाए और ढूढ़ने से न मिले तो सबसे पहले अपने बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल कर उस एटीएम को ब्लॉक करे.
  • इसके अलावे, अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाए और एटीएम ब्लॉक करने के सन्दर्भ में आवेदन पत्र लिखे और उसे अधिकारी के पास जमा करे.
  • आवेदन पत्र में एटीएम सम्बंधित सभी आवश्यक जानकारी जैसे कार्ड नंबर, बैंक अकाउंट नंबर, नाम एवं अन्य जानकारी अवश्य डाले.
  • Note: आवेदन पत्र में अपना CVV नंबर और ATM पिन दर्ज न करे. क्योंकि, इसे दर्ज करने से कोई लाभ नही है. आपका एटीएम कार्ड आपके अकाउंट नंबर से पता चल जाता है.

आवेदन लिखते समय निम्न बिंदु ध्यान अवश्य दे

  • हमेशा आवेदन एक समय पेपर पर ही लिखे.
  • आवेदन पत्र लिखते समय, सभी जानकारी सही और पूरी तरह से लिखे.
  • पत्र में अपने बैंक का नाम, खाता संख्या और एटीएम कार्ड नंबर साफ-साफ लिखे.
  • एटीएम कार्ड खोने या चोरी होने का तारीख और स्थान भी लिखें.
  • आवेदन पत्र में अपना हस्ताक्षर और संपर्क विवरण ध्यान से भरे.

पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs

Q. एटीएम कार्ड गुम हो जाने पर क्या करें?

एटीएम कार्ड गुम होने के बाद सबसे पहले अपने एटीएम कार्ड को तुरंत ब्लॉक कराए. आप अपनी मोबाइल एप्प के माध्यम से या अपने बैंक के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर के एटीएम कार्ड को बंद करवा सकते हैं. इससे आपके बैंक खाते में पैसे सुरक्षित रह सकती है.

Q. एटीएम ब्लॉक करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे?

एटीएम कार्ड गम होने या अन्य स्थिति में एटीएम को ब्लॉक करने के लिए आवेदन पत्र लिखे, जिसमे उचित फॉर्मेट के साथ कार्ड एवं बैंक अकाउंट की सभी जानकारी उपलब्ध हो. साथ ही एटीएम ब्लॉक कराने के उचित कारण लिखे तभी आपका कार्ड ब्लाक होगा.

Q. एटीएम कार्ड खोने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?

यदि आपका एटीएम खो गया है, तो एक आवेदन पत्र लिखे, जिसमे एटीएम कार्ड नंबर या अकाउंट नंबर दर्ज करे. इसके बाद एटीएम कार्ड ब्लॉक करने की पूरी जानकारी डाले तथा अपना हस्ताक्षर कर आवेदन पत्र को बैंक में जमा कर दे.

 एटीएम खोने के पर एप्लीकेशन कैसे लिखे की पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप इस पोस्ट में दिया गया है. इस आर्टिकल के मदद से एटीएम कार्ड चोरी होने, खोने, या गुम होने के स्थिति में आवेदन पत्र लिखकर उसे ब्लॉक कर सकते है. यदि आवेदन पत्र लिखने में कोई दिक्कत हो, तो कमेंट अवश्य करे.

Leave a Comment