एक्सिस बैंक चेक बुक अप्लाई कैसे करे: Axis Bank Check Book Request

अगर एक्सिस बैंक चेक बुक के माध्यम से पैसा का लेनदेन करने के लिए चेक बुक अप्लाई करने करना चाहते है, या फिर पुराने चेक बुक ख़तम हो जाने के बाद नए चेक बुक के लिए अप्लाई कर चाहते है, तो एक्सिस बैंक के मोबाइल बैंकिंग को लॉग इन करे, फिर Services के आप्शन में जाकर Cheque Book Request के आप्शन पर क्लिक कर चेक बुक अप्लाई कर सकते है. इसके अलावे नेट बैंकिंग का उपयोग करके भी ऑनलाइन चेक बुक के लिए अप्लाई कर सकते है. यदि ऑनलाइन बैंकिंग का उपयोग नही करते है, तो एक्सिस बैंक जाकर भी फॉर्म को फिल कर चेक बुक के लिए आवेदन कर सकते है.

एक्सिस बैंक मोबाइल बैंकिंग से चेक बुक अप्लाई करे

  • ऑनलाइन मोबाइल बैंकिंग से चेक बुक अप्लाई करने के लिए Axis Mobile एप्प को ओपन कर अपना MPIN दर्ज कर लॉग इन करे.
  • लॉग इन करने के बाद डैशबोर्ड ओपन होगा, जिसे स्क्रोल कर निचे आए, फिर Services के आप्शन पर क्लिक करे.
  • सर्विसेज के सेक्शन में जाने के बाद कुछ आप्शन सो होगा, जिसमे Request Checkbook के आप्शन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद आपके अकाउंट नंबर नाम आदि सो होगा, जिसके निचे Number Of Checkbook में जितना चेक बुक चाहिए, 1 या 2 को सेलेक्ट करे.
  • उसके निचे Number Of cheque Leaves में जितने पेज का चेक बुक चाहिए, 10, 20 या 50 उसे सेलेक्ट करे.
  • अब उसक निचे आपके एड्रेस दिखेगा, जिसे एड्रेस पर चेक बुक आएगा, अगर उसे एडिट करा दूसरा एड्रेस दर्ज करना चाहते है, तो उसे दर्ज करे, या फिर निचे चेक बॉक्स को टिक कर Confirm पर क्लिक करे.
  • इसके बाद आपके चेक बुक का रिक्वेस्ट सक्सेस हो जाएगा और 7 वर्किंग डेट के अन्दर आपके एड्रेस पर चेक बुक डिलीवर हो जएगा.

नेट बैंकिंग से एक्सिस बैंक चेक बुक अप्लाई करे

  • सबसे पहले एक्सिस बैंक के नेट बैंकिंग को ओपन कर यूजर आईडी और पासवर्ड को दर्ज कर लॉग इन करे.
  • लॉग इन करने के बाद services पर क्लिक करे.
  • इसके बाद दुसरे पेज में Request Checkbook के आप्शन पर क्लिक करे.
  • अब आपके बैंक अकाउंट नंबर दिखेगा, जिसके निचे Number Of Checkbook में जितना चेक बुक चाहिए, 1 या एक से अधिक तो सेलेक्ट करे.
  • अब Number Of cheque Leaves में जितने पेज का चेक बुक चाहिए, उतने को सेलेक्ट करे.
  • अब उसक निचे आपके एड्रेस Current address दिखेगा, जिसे एड्रेस पर चेक बुक आएगा, अगर उसे चेंज करना चाहते है, तो Change Address क्लिक करे चेंज कर सकते है.
  • इसके बाद निचे चेक बॉक्स को टिक कर Confirm पर क्लिक करे.
  • अब आपक चेक बुक के लिए अप्लाई हो जएगा.

एक्सिस बैंक शाखा से चेक बुक के लिए आवेदन कैसे करे

  • ब्रांच से चेक बुक अप्लाई करने के लिए एक्सिस बैंक जाए.
  • बैंक जाने के बाद चेक बुक रिक्वेस्ट फॉर्म को बैंक कर्मचारी ले.
  • फॉर्म में बैंक ब्रांच का नाम अपने अकाउंट नंबर, नाम, एड्रेस आदि को भरे.
  • इसके बाद कितने पेज का चेक बुक चाहिए उसे टिक करे.
  • अब फॉर्म को भरने के बाद निचे अकाउंट होल्डर का सिग्नेचर करे.
  • अब फॉर्म के साथ अपने डॉक्यूमेंट कि फोटोकॉपी जैसे, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि लगाए.
  • इसके बाद फॉर्म को बैंक अधिकारी के पास जमा करे. फिर बैंक अधिकारी द्वारा चेक बुक का आवेदन कर दिया जाएगा.

FAQs

Q. एक्सिस बैंक में चेक बुक के लिए कैसे आवेदन करें?

एक्सिस बैंक चेक बुक अप्लाई करने के लिए एक्सिस मोबाइल एप्प को ओपन करे, फिर सर्विसेज के आप्शन में जाए. इसके बाद रिक्वेस्ट चेक बुक के आप्शन पर क्लिक कर चेक बुक और चेक बुक पेज को सेलेक्ट कर कन्फर्म पर क्लिक कर आवेदन कर सकते है.

Q. एक्सिस बैंक से चेक द्वारा कितना पैसा निकाल सकते हैं?

एक्सिस बैंक से चेक द्वारा पैसे निकालने की कोई निश्चित सीमा नहीं है. आप खाते में उपलब्ध राशि तक का कोई भी चेक लिख सकते हैं. लेकिन किसी भी चेक बुक के पैसे निकलने कि निश्चित राशी 50 हजार रूपये है. आगे इसे अधिक पैसे निकलते है, फिर आपको उसके साथ डॉक्यूमेंट लगाने होते है.

Q. बैंक से चेक बुक कितने दिन में मिल जाती है?

चेक बुक अप्लाई करने के बाद चेक बुक आपके 7 दिनों के अंदर आपके एड्रेस पर पोस्ट ऑफिस द्वारा आ जाता है. या फिर ब्रांच से जाकर ले सकते है.

संबंधित पोस्ट:

अब एक्सिस बैंक नेट बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन करना हुआ आसान
एक्सिस बैंक मोबाइल नंबर चेंज कैसे करे
एचडीएफसी बैंक चेक बुक रिक्वेस्ट कैसे डाले
चेक से कितना पैसा निकाल सकते है

Leave a Comment